हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश +2 कौंसिल की वर्चुअल वार्षिक बैठकें गत शनिवार को संपन्न हो गई! इन सभी वर्चुअल वार्षिक बैठकों की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर द्वारा की गई! वर्चुअल वार्षिक बैठकों में राष्ट्रीय सेवा योजना के 70 हजार स्वयंसेवक, 1450 राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, 700 प्रधानाचार्य तथा 12 जिलों के जिला समन्वयक विशेष रूप से मौजूद रहे! इन सभी वर्चुअल वार्षिक बैठकों में जिला समन्वयकों की भागीदारी से विशेष रुप से वैश्विक महामारी कोविड से सुरक्षा, जागृति अभियान,मास्क निर्माण एवं टीकाकरण के प्रति जागरूकता तथा घर पर ही 5 मेडिसिनल पौधे लगाने एवं बुजुर्गों की देखभाल तथा वर्षा के जल संग्रहण पर जोर रहेगा! राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की मजबूरियों के कारण हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा के निर्देश से राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश +2 कौंसिल की वर्चुअल वार्षिक बैठ के 12 जिलों में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के लगभग 1370 राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों के साथ 20 सूत्रीय एजेंडे पर विस्तार से चर्चा राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर द्वारा की गई! राज्य समन्वय दिलीप ठाकुर ने वर्चुअल बैठकों में उपस्थित सभी कार्यक्रम अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार वैश्विक महामारी के कारण राष्ट्रीय सेवा योजना की अधिकतर गतिविधियां ऑनलाइन ही की जाएगी! राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य मीडिया प्रभारी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि वर्चुअल बैठकों में जिन 20 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा की गई उनमें यूनिट स्तर पर परामर्श समिति का गठन, गांव को गोद लेना,वार्षिक योजना, नियमित और विशेष गतिविधियां, ऑडिट रिपोर्ट्स,प्रमाण पत्र,पी एफ एम एस,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी की नियुक्ति, रिपोर्ट्स, महत्वपूर्ण दिवसों में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों की भागीदारी, वृक्षारोपण,रक्तदान ब्लड ग्रुपिंग,प्रधानमंत्री केयर फंड एवं मुख्यमंत्री राहत कोष योगदान तथा अन्य विषयों पर राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर ने प्रशिक्षण दिया! इन सभी वर्चुअल वार्षिक बैठकों में विशेष रुप से राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा, भारत सरकार दिल्ली से राष्ट्रीय सेवा योजना युवा अधिकारी डॉ जय भगवान,उत्तरी भारत क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ से राष्ट्रीय सेवा योजना युवा अधिकारी प्रवीण ठाकुर,पूर्व राज्य समन्वयक एवं सेवानिवृत्त प्रोफेसर के एस धीर, सभी 12 जिलों के उच्च शिक्षा उपनिदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा, सभी जिलों से दो- दो पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य,सभी 12 जिलों के राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी शामिल रहे! राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर ने बताया कि कोविड के इस दौर में राष्ट्रीय सेवा योजना अहम भूमिका निभा रहा है साथ में रक्तदान शिविर भी लगाए जा रहे हैं! 70 हजार स्वयंसेवक 1450 राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी 700 प्रधानाचार्य तथा 12 जिला समन्वयक पूर्व में रहे स्वयंसेवक पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी की भागीदारी से वैश्विक महामारी से सुरक्षा, जागृति अभियान, मास्क निर्माण एवं टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ी है! पिछले वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने लगभग 2.50 लाख से अधिक मास्क का निर्माण किया एवं उनका लोगों में वितरण, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना, आई गोट पंजीकरण, जरूरतमंद लोगों को राशन का वितरण करना एवं अन्य सहयोग भी क्या किया! राष्ट्रीय सेवा योजना के कई कार्यक्रम अधिकारी वैश्विक महामारी के इस दौर में कोविड ड्यूटी भी दे रहे हैं! ये सभी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी स्वयंसेवकों द्वारा पेंटिंग, ऑडियो, वीडियो एवं अन्य माध्यमों द्वारा जागरूकता अभियानों की भी निगरानी करेंगे! यह सब कुछ स्वयंसेवकों और अन्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है! राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों के प्रयासों से विभिन्न यूनिट्स में रक्तदान शिविर भी आयोजित किए गए जिनमें जिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंढोल में बहुत बड़ा शिविर आयोजित किया गया! साथ ही उन वृद्धजनों का सहयोग भी किया गया जो अकेले तथा जरूरत मंद थे! सभी 12 जिलों के राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक अपने-अपने जिलों में विभिन्न गतिविधियों का समन्वय करते रहते हैं! इन सभी गतिविधियों के सक्षम संचालन में सभी 12 जिलों के जिला समन्वयक सिरमौर से रामभज शर्मा, सोलन से डीआर भट्टी, शिमला से अजय वशिष्ट, परम देव, हमीरपुर से चंद्र रेखा, चंबा से मीना चड़क, कुल्लू से नीलम वर्मा, किन्नौर से शशि बाला नेगी, कांगड़ा से शशि राणा, बिलासपुर से रामलाल, ऊना से मुकेश सलारिया, मंडी से कश्मीरी शर्मा, लाहौल स्पीति से तेन सिंह प्रमुख भूमिका अदा कर रहे हैं!


0 comments: