विदेशी को सही समय पर ऑक्सीजन मिलने पर स्वस्थ होने उपरांत ट्रस्ट के विवेक कुमार कल्याण को दिए धन्यवाद लेटर और शुभकामना *कोरोना काल की इस घातक घड़ी में बोधगया में रुके विदेशी पर्यटकों व आम जनमानस के बीच सिद्धार्थ कॉम्पैशन ट्रस्ट द्वारा मुफ्त में दी जा रही ऑक्सीजन सिलेंडर*
धीरज गया सें
गया में कोरोना काल की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा संकट लोगों की सांसो पर गहराई है,,मौजूदा स्थिति जहाँ आम लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इसी बीच स्वयं संस्था सेवी *विवेक कु कल्याण* व वियतनामी दानदाता *ब्लू लॉट्स* की गुहार से इन तड़पती साँसों को थामने हेतु लगभग 10 अतंराष्ट्रीय देशों के बौद्ध अनुयायियों सह दानदाताओं ने बढ़ाये हाथ जिसमें जर्मनी,आस्ट्रेलिया,कनाडा,वियतनाम,अमेरिका समेत अन्य देश शामिल हैं।
*शांति व मोक्ष की धरती (बोधगया) भगवान बुद्ध की नगरी में आस्था रखने वाले विदेशी पर्यटकों,मठवासियों, बौद्ध भिक्षुओं के बीच विशेषकर ट्रस्ट द्वारा की जा रही पहल* साथ ही साथ बोधगया (गया) से विस्तृत ग्रामीण इलाकों में कोरोना से लड़ रहे मरीज़ों व जरूरतमंदों के बीच लागातार *सिद्धार्थ कॉम्पैशन ट्रस्ट द्वारा बाटी जा रही आक्सीजन सिलेंडर* गरीब तब्के व असक्षम लोगों को पूर्ण रूप से मुफ्त में मुहैया कराया जा रहा है जबकि सक्षम जनमानस के बीच 5000 रुपये सुरक्षित- राशि हेतु ली जा रही है इससे संलग्न मानक नियमावली को देखते हुए आधार- कार्ड सह चिकित्सीय परामर्श कागजात के रूप में जमा ली जा रही है अतःसिलेंडर वापस करने के उपरांत उन्हें पूर्ण रूप से जमा धनराशि वापस की जा रही है। इसके साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मास्क व सेनिटाइजर मुफ्त में सेवा दी जा रही है
स्वयं संस्था सेवी विवेक कल्याण* ने बताया कि चाहे किसी तरह भी हो *ऑक्सीजन सिलेंडर की समस्या नहीं होने देंगे* अब तक लगभग 10-12 ग्रामीणों इलाकों में ऑक्सीजन सिलेंडर आवंटित हो चुका है जिसमें ग्राम- तिकाविघा, मोचारिम,हथियार, बकरौर, मस्तीपुर,पच्छति,राजापुर, सोनुविघा समेत गया के कुछ इलाके शामिल है इसके साथ ही मुख्य रूप से बोधगया के थाई मोनेस्ट्री,बर्मी टेम्पल, वियतनाम मन्दिर व अन्य जगहों पर बौद्ध भिक्खु सह मठवासियो को दी जा रही सुविधा के लिए ट्रस्ट अग्रसर है जिसमें कोरोना पीड़ित Mr. kim Bong Sig उम्र 56 वर्ष (साउथ कोरिया) और Sucittasara उम्र 41 वर्ष (म्यांमार) व अन्य को विशेष रूप से सेवा दी जा रही है। अतः जो लोग सेवा पाकर स्वस्थ हो रहे हैं वो ट्रस्ट से जुड़ी टीम व दानदाताओं को धन्यावाद सह अभिवादन कर रहे हैं,,मौजूदा लॉकडौन के आलेख में सामाजिक दूरी व नियम-प्रणाली को ध्यान में रखते हुए कार्य जारी है। बीते दिनों *माननीय उद्दोग मंत्री शाहनवाज हुसैन द्वारा अखबार के माध्यम से विदेशी पर्यटकों की सुविधा को लेकर चिंता जताई गयी थी*, इसी विषय पर विशेष जोर देते हुए *ट्रस्ट ने आश्वश्त किया कि यह सेवानिवृत्त कार्य निरंतर जारी रहेगी*। जिसका मुख्य अंग स्वयं संस्था सेवी *विवेक कल्याण* व *सुभचिंतक वियतनामी दानदाता ब्लू लॉट्स* के साथ-साथ ट्रस्ट की टीम जिसमें विनय कुमार दिन रात इस सेवा में कार्यरत हैं डॉ. बी पांडेय जीतू कुमार,संदीप कुमार व, सुष्मिता कुमार, सुषमा कुमारी अन्य।


0 comments: