आज वार्ड संख्या 33 नीलकंठनगर निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी स्व0 मेदो मंडल का आकस्मिक निधन उनके निवास स्थान पर हो गया। वे 64 वर्ष के थे और कई दिनों बीमार थे. स्व मंडल वर्ष 1975 से कांग्रेस परिवार से जुड़े रहे। उनके निधन की सूचना प्राप्त होने पर भागलपुर के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा जी उनके आवास पर जाकर उनके शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। माननीय विधायक श्री शर्मा ने स्व० मंडल के आकस्मिक निधन हो जाने से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करें।
महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने उनके परिजनों से कहा कि इस दुःखद घड़ी में मेरी पूरी संवेदना आपके साथ है, स्व० मेदो
मंडल जी के निधन से कांग्रेस परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। इस अवसर पर नवीन कुमार सिंह, पवन राय, नरेन्द्र सिंह, परमानन्द कुँवर, राजकुमार राय, अशोक सिंह, प्रीतम झा. हरिकिशोर झा, पंकज मंडल व्यासदेव मंडल इत्यादि ने भी अपनी संवेदना प्रकट की।


0 comments: