*रेवाडा गाव में दो पक्षों के बीच मारपीट से उत्पन्न विवाद*
बेलागंज।थाना क्षेत्र के रेवाड़ा गांव में एक हीं समुदाय के दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद में एक युवक के साथ हुए मारपीट के बाद घटित रोड़ेबाजी में दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति घायल हो गए।घायलों का इलाज बेलागंज सीएचसी में कराया गया।मारपीट और रोड़ेबाजी को लेकर बेलागंज थाने में तीन एफआईआर दर्ज कराया गया है।बताया जाता है कि रेवाङा गांव फिरोज आलम के साथ मो०कमरान,मो०क्युम, मो०शमीम,मो०परवेज उर्फ छोटू,मो०सब्बा जावेद उर्फ सब्बा सहित अन्य आधा दर्जन लोगों ने बेरहमी से मारपीट करते हुए उसके पैसे छीन लिया गया है।हल्ला सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुटी लोगों ने घायल फिरोज आलम को इलाज के लिए बेलागंज सीएचसी पंहुचाया।घटना को लेकर मो०फिरोज ने एफआईआर दर्ज कराते हुए मो०कामरान और उनके एक दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया है।इधर,इसी घटना को लेकर गांव में सरपंच मुमताज बेगम के घर पर दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौते के लिए हुए पंचायती के क्रम में फैसला सुनाने के दौरान सरपंच मुमताज बेगम के साथ मो०क्युम और उनके पुत्रों और भाईयों ने मारपीट किया।मामले को लेकर सरपंच की ओर से दर्ज कराए गए एफआईआर में मो०क्युम सहित उनके आधा दर्जन परिजनों को अभियुक्त बनाया गया है।जबकि,रोड़ेबाजी हुई, इस घटना में हीं घायल मो०क्युम के पक्ष की महिला सबीहा खातुन का सिर फटने के मामले को लेकर दर्ज कराये गये एफआईआर मो०जमीलअख्तर,सेराजउध्दीन,मिन्हाजउध्दीन,बदरुद्दीन,सदरूध्दीन आदि को अभियुक्त बनाया गया है।पुलिस दर्ज तीनों एफआईआर के आधार पर छानबीन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुटी है।


0 comments: