*अज्ञात बदमाशों ने पूर्व प्रधान को मारी गोली।*
*हॉस्पिटल में भाई को देख लौट रहा था पीड़ित , कुछ दिन पहले छोटे भाई पर किया गया था हमला।*
*जनपद आगरा थाना मलपुरा के आगरा ग्वालियर रोड स्थित गांव इटोरा में देर रात अज्ञात हमलावरों ने पूर्व प्रधान पति अधिवक्ता राजू को गोली मार दी। गोली दाएं बाजू को रगड़ खाती हुई निकल गई। तत्काल इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर थाना का ककुआं के चौकी प्रभारी विधान चंद्र कुशवाह अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए व घायल पूर्व प्रधान पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।मलपुरा पुलिस के अनुसार अधिवक्ता अपने घर कार से जा रहा था। बाइक सवारों ने अधिवक्ता पर हमला बोल दिया। कार का शीशा टूट कर जमीन पर गिर गया। वही अधिवक्ता के दाएं हाथ में गोली लगी है। अधिवक्ता द्वारा शोर मचाने पर आरोपी ग्वालियर रोड की ओर भाग निकले। परिजनों ने पूर्व प्रधान पति को जिला अस्पताल से निकाल अर्जुन नगर जावित्री देवी मेमोरियल हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया है जहां घायल का इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे थाना मलपुरा प्रभारी अनुराग शर्मा मामले के हर पहलू पर जांच कर रहे हैं। घायल प्रधान से पुलिस इस मामले में जानकारी कर रही है कि आखिर कितने हमलावर थे। घायल राजू ने बताया कि मेरे छोटे भाई दीपक को तीन चार दिन पहले पूर्व प्रधान के लोगो ने आने वाले प्रधानी चुनाव की चर्चा के बीच कहासुनी होने पर बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया था। जिसका मुकदमा हमने पंजीकृत करा दिया था। मेरा भाई जावित्री देवी मेमोरियल हॉस्पिटल अर्जुन नगर मैं भर्ती है ।रात्रि को मैं अपने भाई को हॉस्पिटल से देख कर लौट रहा था तभी इटौरा ग्वालियर हाईवे पर चार पांच लोगों ने कार को घेर लिया था और उस पर फायरिंग कर दी। सीओ वीएसवीर और थाना प्रभारी मलपुरा अनुराग शर्मा घायल पूछताछ करने हॉस्पिटल पहुचे सीओ ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल देखना यह होगा जान से मारने का प्रयास करने वाले अपराधियों को कब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।*
*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*


0 comments: