मुरसान क्षेत्र के सादाबाद रोड पर गांव पटा के पास बोलेरो सवार ने साइकिल सवार में मारी टक्कर जिससे साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई बताया जाता है कि रामवीर पुत्र शेर सिंह मुरसान से कुछ घरेलू सामान लेकर गांव जा रहा था तभी रास्ते में बोलेरो का संतुलन बिगड़ने के कारण बोलेरो ने साइकिल सवार मैं टक्कर मार दी और डिसबैलेंस बिगड़ने से बोलेरो ही पलट गई


0 comments: