जालंधर (विशाल )से
डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने कहा कि जिले के चौतरफा विकास को यकीनी बनाने के लिए 125 करोड़ रुपये के विकास कार्य जल्द शुरू किए जा रहे हैं। दूसरे पड़ाव में पंजाब शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के तहत टेंडर जारी किए जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि 'मिशन फतेह' के के तहत स्मार्ट विलेज मुहिम के दूसरे पड़ाव में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों के साथ जिले के 961 गांवों को नया रूप दिया जाएगा। इस संबंध में एक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने कहा कि पंजाब शहरी वातावरण सुधार कार्यक्रम में 125 करोड़ के विकास कार्यों के टेंडरों में 90 करोड़ रुपये के नगर निगम और 35 करोड़ रुपये के म्यूनिसिपल समितियों के विकास कार्य शामिल हैं। डीसी थोरी ने उप मंडल मजिस्ट्रेटों से कहा कि वे इन योजनाओं में किए जाने कार्यों को जल्द शुरू करके निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करवाएं।उन्होंने कहा कि इन विकास प्रोजेक्टों के पूरा होने में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। डीसी ने ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के आधिकारियों से कहा कि स्मार्ट विलेज मुहिम में शुरू किए गए सभी कार्य जल्द पूरे किए जाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल, उपमंडल मैजिस्ट्रेट राहुल सिद्धू, गौतम जैन, जय इन्द्र सिंह, विनीत कुमार, जिला विकास और पंचायत अधिकारी इकबालजीत सिंह भी उपस्थित थे।


0 comments: