जालंधर से (विशाल)
थाना नंबर 4 के अंतर्गत पड़ते पीर बोदला बाजार में बरसात के दौरान सड़क पर खड़े पानी पर बिजली की तार गिरने से बाप बेटे की घटनास्थल पर मौत हो गई मृतक की पहचान गुलशन वह उसके बेटे मन उम्र(13) निवासी अली मोहल्ला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आज रात को 8:30 बजे के करीब हुई तेज रफ्तार आंधी और बरसात केचलते पीर बोदला बाजार रोड में बरसात का पानी भर गया था इसी दौरान गुलशन और उसका बेटा मन मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहे थे कि अचानक बिजली का तार पानी पर गिर गया और उनको करंट लग गया जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाप बेटा पक्का बाग में फोटो फ्रेमिंग की दुकान में काम करते थे काम खत्म होने के बाद अपने घर जा रहे थे। घटना की सूचना
मिलते ही थाना नंबर चार की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।




0 comments: