वैसे यहाँ कोरोना संक्रमण को फलने-फूलने में यहाँ के कुछ विशेष काबिल टाइप के जाहिल लोग ही मौका दे रहे हैं,जो प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश की अवहेलना कर बिना किसी काम के हाट-बाजार, कोर्ट-कचहरी एंव इधर-उधर घूम कर कोरोना महामारी को आमंत्रण दे रहे हैं ।वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी अब कोई सख्ती नहीं बरता जा रहा है । रही बात सोशल डिस्टेसिंग की तो चौक-चौराहे से लेकर बैंक-पोस्टऑफिस, अधिकांश सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों एंव हाट-बाजारों आदि में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है ।
इधर लगातार दो दिनों में मिले 26 नये कोरोना पोजिटिव मरीजों में ज्यादातर शहरी क्षेत्र के ही हैं ।इसमें भी खासकर पुरानी बस स्टैंड के समीप के और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं ।इसके अलावा बगल के करहरिया, विजयनगर समाहरणालय एंव कुछ अन्य प्रखंडों में भी कोविड-19 के पोजिटिव मरीज पाया गया ।इसमें कई महिलाओं के भी कोरोना पोजिटिव मरीज पाये जाने की रिपोर्ट है ।बाँका जिला में अबतक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 291हो गया है, इसमें 238 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 53 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं ।
राज्य स्वास्थ्य विभागके आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14330 हो गया है ।इसमें 10251कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 3968 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं तथा 111कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुका है ।
* के पी चौहान बाँका ।


0 comments: