जालंधर (विशाल) श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। शनिवार को जालंधर से छह श्रमिक ट्रेनें भेजी जा रही है। इन छह ट्रेनों के जरिये 7200 श्रमिकों को उनके घर भेजा जा रहा है।बेतिया के लिए शनिवार सुबह दस बजे और साढ़े दस बजे दरभंगा के लिए रवाना कर दी गई है। बिहार के पूरनिया के लिए दोपहर 2:00 बजे मऊ के लिए शाम 5:00 बजे बस्ती के लिए शाम 7:30 बजे और रात 11:00 बजे मऊ के लिए ट्रेन चलाई जाएगी। वही जालंधर के सिटी रेलवे स्टेशन पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही श्रमिकों को ट्रेन के अंदर बैठने दिया जा रहा है। यात्रियों की गहनता के साथ स्क्रीनिंग की जा रही है। श्रमिकों की भीड़ अधिक होने के कारण यात्री को स्क्रीनिंग केंद्र से स्टेशन तक लाने में ही बहुत समय लग रहा है।यहां पंजीकरण के अलावा बिना पंजीकरण वाले लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच जाते हैं। जरूरत से ज्यादा भीड़ के कारण शारीरिक दूरी का भी ध्यान रख पाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से स्क्रीनिंग केंद्रों के बाहर भी उचित व्यवस्था करने की मांग की है।


0 comments: