*फ़िरोज़ाबाद-जनपद गौतमबुद्धनगर से 25 हजार के इनामिया वांछित आरोपी को एसटीएफ लखनऊ ने शिकोहाबाद पुलिस की मदद से पकड़ा*
*फ़िरोज़ाबाद-जनपद गौतमबुद्धनगर में वांछित हत्या के आरोपी 25 हजार के इनामी को शिकोहाबाद पुलिस ने किया एसटीएफ लखनऊ की मदद से किया गिरफ्तार,एसटीएफ लखनऊ की सूचना पर घर के बाहर से दबोचा,लगभग एक वर्ष पूर्व के मामले में था वांछित,अभियुक्त हरिशंकर पुत्र जनक सिंह निवासी शम्भू नगर मय तमंचा कारतूस गिरफ्तार किया है थाना 39 सेक्टर जनपद गौतमबुद्धनगर क्राइम नंबर 1134 /18 धारा 302,307 में वांछित पुरुस्कार घोषित अपराधी है*
*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*


0 comments: