स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाँका जिला से भेजे गए सैम्पल जांच में आज आज 18 लोगों में कोरोना पोजिटिव पाया गया है । इनमें सबसे अधिक धोरैया से 8 ,रजौन से 6, कटोरिया से 3,और बेलहर से 1कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है । इसमें से सभी विभिन्न आयु के पुरुष हैं ।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि धोरैया 8 संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से शुरू होता है, रजौन के 6 और कटोरिया के 3 संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री मुम्बई से शुरू होता है जबकि बेलहर के एकमात्र कोरोना पोजिटिव मरीज छत्तीसगढ़ से आया था ।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा आज जारी दुसरे बुलेटिन में बिहार में कुल 47 कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसमें से बाँका जिला में 18 कोरोना संक्रमित पाया गया है और बाकी बिहार के दुसरे जिला में कोरोना पिड़ीतकी पुष्टि की गई है ।यानी बिहार में अभी तक 1079 कोरोना संक्रमितों की संख्याहो गया है । वैसे जिला प्रशासन ने जिला वासियों से अपील किया है कि घबराने की बात नहीं है फालतू का इधर-उधर नहीं घुमे, जरूरत पर ही घर से बाहर निकलें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें ।कोरोना हारेगा और हमलोग जितेगें। * के,पी,चौहान, बाँका ।


0 comments: