शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शोहरतगढ़ तहसील मुख्यालय पर बनाये गए प्रवासी कामगारों व मजदूरों के डेटा फीडिंग सेंटर का निरीक्षण किया। फीडिंग कर रहे ऑपरेटरों से वार्ता करते हुए आपरेटर हेड असलम अंसारी से फीडिंग में समस्या पर भी चर्चा की।
तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि अभी तक 17700 कामगारों के पंजीकरण किया गया है, जिसमें से 700 से अधिक लोगों का डाटा पंजीकरण कर दिया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अल्पकालिक खाद्यान्न के गोदाम का भी निरीक्षण किया तथा खाद्यान्न बितरण तेजी से कराने की बात कही।
इसके साथ ही उन्होंने शोहरतगढ़ के सेठ रामकुमार खेतान बलिका इण्टर कालेज में बनाये गए स्क्रीनिंग सेन्टर का निरीक्षण किया। भोजन बितरण व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि सभी को भोजन उपलब्ध कराया जाय जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि आप कोशिश करें कि लोगों को सूखा भोजन उपलब्ध कराए, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान आसानी से ले जाया जा सके।
इसके साथ ही स्क्रीनिंग कर रहे स्वास्थ्य टीमों से खुद का भी स्क्रीनिंग करा कर स्वास्थ्य परीक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य टीमों को निर्देशित किया कि सबका परीक्षण किया यदि कोई संदिग्ध मिलता है तो उसे रोक लिया जाय जिससे अन्य व्यक्तियों को संक्रमण का खतरा न हो। मुम्बई के धरावी क्षेत्र से आने वाले व्यक्तियों की बारीकी से जांच करने की बात कही।
इस दौरान तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को 1759 व्यक्तियों के पंजीकरण के साथ कुल संख्या 17700 हो गयी। उन्होंने तहसील प्रशासन से कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश के क्रम में कोई भी व्यक्ति पैदल नही जाना चाहिए, उनकी सुविधाओं का ख्याल रखा जाय। इस दौरान आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की बात कही।
इसके साथ ही जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधनाइया, पकड़ी स्थित चौधरी सुभाष चंद्र ग्रामोदय इण्टर कालेज, में बनाये गए क़वारन्टाइन सेंटर का निरीक्षण किया। जहाँ 40 लोगों को स्क्रीन पॉजीटिव की दशा में रखा गया है, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने क़वारन्टाइन हुए लोगों से जब यह पूछा कि आप का सैम्पल ले लिया गया है तो उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी। पूछ ताछ में दो व्यक्तियों ने बताया कि मैं 11 और 13 मई को आया हूँ लेकिन अभी तक मेरा सैम्पल नही लिया गया है,जिस पर जिलाधिकारी ने एम०ओ०आई०सी० पी के वर्मा से सैम्पल क्यो नही लिया गया, का स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने क़वारन्टाइन हुए लोगों को बेहतर सुविधाएं देने की बात कही।
इस दौरान अपर जिलासूचना अधिकारी विमलेश कुमार, तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल,
नायब तहसीलदार अवधेश राय, राजस्व निरीक्षक अंकित अग्रवाल, शारदा प्रसाद, लेखपाल सुनील श्रीवास्तव, लेखपाल रामकुमार तिवारी सहित स्वस्थ्य टीम कर्मी मौजूद रहे।
सुमित शर्मा की रिपोर्ट।





0 comments: