जालंधर (विशाल ) डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा, पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एसएसपी देहात नवजोत सिंह माहल ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर जिले में गेहूं की सुचारू खरीद के लिए किसानो को यूनिक अडेंटीफिकेशन नंबर (यूआईडी) जारी किए जाएंगे। तीनों अधिकारियों ने सोमवार को दाना मंडी भोगपुर में गेहूं की खरीद प्रक्रिया के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था का मुख्य उेदश्य मंडियों में गेहूं की सुचारू खरीद को विश्वसनीय बनाना है। उन्होने कहा कि 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू होकर 15 जून तक चलेगी और यह पहली बार हो रहा है कि विशेष हलात में गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होने कहा कि यूनिक अडैंटीफिकेशन नंबर से जिन किसानों को स्लिपें जारी की गई हैं, वही मंडियों में गेहूं बेचने के लिए आ सकते हैं।
स्लिप पर स्पेशल होलोग्राम लगाया जाएगा और जिस किसान पास असली स्लिप होगी उसे ही मंडी में दाखिल होने की अनुमति होगी। गेहूं की समूची खरीद प्रक्रिया के दौरान मंडियों में सामाजिक दूरी के नियमों को लागू किया जाएगा और मंडियों में भीड एकत्रित ना हो सके, ऐसा सुनिश्चित किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी ने बताया कि मंडियों में किसानों के बीच सामाजिक दूरी को बरकरार रखने के लिए विशेष निशान लगाए जा चुके हैं। उन्होने कहा कि 30 फीट के ब्लाक मंडियों में बनाऐ गए हैं और एक ब्लाक में एक किसान ही गेहूं की ढेरी लगा सकेगा। उन्होने कहा कि इस का एक मात्र उदेश्य कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह विश्वसनीय बनाना है कि समुच्चय खरीद प्रक्रिया के दौरान किसान एक स्थान पर एकत्रीत न हो सकें। उन्होने कहा कि जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंडियों में सैनिटाइजेशन, हाथ धोने और अन्य जरूरी प्रबंध किए गए हैं। इसके अतिरिक्त मंडियों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के लिए व्यापक रणनीति पहले ही बनाई जा चुकी है। खरीद प्रक्रिया के दौरान मार्केट समिति आढ़तिया को कूपन जारी करेगी, जो आगे से किसानों को बांटेंगे। उन्होने कहा कि किसान मंडियों में खाली स्थान के अनुसार रोजमर्रा की और अलग -अलग दिनों के दौरान मल्टीपल कूपन ले सकेंगे। किसान सही कूपन के साथ एक ट्राली यानी 50 क्विंटल गेहूं मंडी में ला सकेगा।


0 comments: