जालंधर (विशाल ) जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि दूसरी मौत दर्ज की गई। यह अब तक एक दिन में सर्वाधिक मामले रिपोर्ट होने का रिकार्ड है। इसी के साथ जिले में मामलों की 22 तक पहुंच गई है। नए मामलों में दो शहर और दो देहात से है। मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है। सिविल सर्जन डाॅ. गुरिंदर कौर चावला के अनुसार शहर में सभी नए मामले पुरानी सब्जी मंडी वाली व भैरों बाजार वाली महिला के संपर्क में आने वालों के हैं। इसके अलावा शाहकोट में रहने वाली एक मृत महिला का सैंपल पाजिटिव आया है। करतारपुर के गांव तलवंडी भीला के तब्लीगी जमात के पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आने वाला व्यक्ति पॉजिटिव आया है। जिला प्रशासन गांव सील करने के आदेश जारी कर दिए हैं।


0 comments: