जालंधर (विशाल) कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा सहित उसके परिजनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थय विभाग सर्तक हो गया है। स्वास्थय विभाग की तरफ से गत देर रात दीपक शर्मा के संपर्क में रहे नॉर्थ हलके से विधायक बावा हैनरी के कोरोना टैस्ट के सैंपल लिए हैं, जिनकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है। बता दें कि स्वास्थय विभाग की टीम गत देर रात उनके घर गई थी, जहां बावा हैनरी सहित परिवार में से कुल 6 सदस्यों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। दीपक शर्मा बावा हेनरी का नज़दीकी माना जाता है, जिस कारण बावा हैनरी सहित उनके परिजनों के टैस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे।


0 comments: