जालंधर (विशाल )रविवार को 7 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि होने के बाद जालंधर जिले में मरीजों की कुल संख्या 22 तक पहुंच गई है । इनमें से गांव विर्क के चार मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है। मिट्ठा बाजार के बुजुर्ग और शाहकोटी की महिला की मौत हो चुकी है। एक मरीज सीएमसी लुधियाना और शेष का सिविल अस्पताल जालंधर में उपचार चल रहा है।


0 comments: