जालंधर (विशाल )मकसूदां स्थित थोक सब्जी मंडी में फल व सब्जियों की आमद तेज हो गई है। यहां तक कि माल की आमद अधिक होने से किसानों को जिले की मंडी में ग्राहक भी कम मिल रहे हैं। इससे वे औने-पौने दामों में माल बेचने को मजबूर हैं। इसके साथ ही किसानों ने सरकार से परिवहन संसाधन की व्यवस्था करने की मांग की है जिसमें सड़क यातायात से लेकर मालगाड़ी में ढुलाई करने की इजाजत देना शामिल है। कोरोना वायरस के कारण लगाए कर्फ्यू के बीच केवल जालंधर की मंडी ही एकमात्र ऐसी मंडी है, जो रोजाना खुल रही है। दूसरा जिला प्रशासन द्वारा इस मंडी की लगातार की जा रही मॉनिटरिंग तथा दाम निर्धारित किए जा रहे हैं। इससे थोक मार्केट में माल का भंडारण तथा कालाबाजारी संभव नहीं रही है।उधर, जिला ही नहीं आसपास के गांवों से भी किसान जालंधर की मंडी में ही फसल लेकर पहुंच रहे हैं। एक मंडी में जरूरत से अधिक माल की आमद से बोली में सब्जियों के दाम अधिक नहीं जा रहे। जिससे उन्हें लागत के मुताबिक भी अदायगी नहीं हो रही।
किसान जगरूप सिंह ने कहा कि इन दिनों सब्जियों की सप्लाई केवल 20 फीसद ही रह गई है। वह भी किसान अपने रिस्क पर आसपास के शहरों में जाकर माल की बिक्री कर रहे हैं। इसमें सरकार के सहयोग की जरूरत है। सरकार को इसके लिए परिवहन संसाधन उपलब्ध करवाने चाहिए।


0 comments: