जालंधर (विशाल )जालंधर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसकी लपेट में आने वाले केस रोज ही सामने आ रहे हैं। सोमवार को नए मामलो में 2 केस पॉजीटिव सामने आए हैं। पहला मामला दीपक शर्मा के संपर्क में आने वाला व्यक्ति है, जबकि दूसरा व्यक्ति राजा गार्डन का है। राजा गार्डन में रहने वाले व्यक्ति की अभी तक कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है।इसकी पुष्टि डा. टी. पी. सिंह संधू ने की है। ज़िले में अब तक मिले कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या 24 हो गई है, जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है जबकि एक का सैंपल मौत के बाद लिया गया था। वहीं जालंधर में ही 4 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं।


0 comments: