जालंधर (विशाल ) कोविड-19 के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने कर्फ़्यू लगाया है और इस कारण किसी को धार्मिक त्योहार मनाने के लिए एकत्रित होने की अनुमति नहीं है। उन्होने कहा कि वैसाखी का त्योहार लोगों के लिए बहुत महत्व रखता है, पर उन्हें इसे अपने घरों में रहकर मनाना चाहिए ताकि वह और उनके परिवार के सदस्य सुरक्षित रह सकें। घरों में रह कर ही कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई जीती जा सकती है। डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी ने कहा कि हम सभी को खुद को घरों में सेल्फ क्वारंटाइन कर लेना चाहिए। बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही ऐसे हलात में सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए घर से बाहर जाना चाहिए। उन्होने लोगों को न्योता दिया कि वैसाखी के पवित्र त्योहार को वे अपने घरों में रह कर पूरे उत्साह से मनाएं और इस वायरस को हराएं।


0 comments: