जालंधर (विशाल)पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया कोरोना वायरस को लेकर जब कर्फ्यू की घोषणा हुई तो भाटिया जरूरतमंदों को खाना मुहैया करवाने के लिए डट गए। वह रोजाना करीब 1500 लोगों को खाना मुहैया करवा रहे हैं। भाटिया कहते हैं कि खाना सिर्फ अपने वार्ड में ही नहीं बल्कि शहर के कई इलाकों में उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह समय राजनीतिक दृष्टि से काम करने का नहीं बल्कि मानवता के लिए काम करने का है। वह कहते हैं कि उनके साथी ही उनकी ताकत हैं। वार्ड के लोग रोजाना घर में ही लंगर बनाकर गुरुद्वारा साहिब तक पहुंचाते हैं। गुरुद्वारा साहिब में भी लंगर बनाया और पैक किया जाता है। वरियाणा इंडस्ट्रीयल कांप्लेक्स, लेदर कांप्लेक्स रोड, वेस्ट हलके में पुलिस नाके, बस्ती नौ के आसपास के कुछ इलाकों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के रैन बसरों में रह रहे बेघरों को लंगर खिला रहे हैं। लंगर की सेवा लोग खुद ही कर रहे हैं। शाम को जब लंगर बांटकर आते हैं तो अगले दो दिनों के लिए लोग लंगर सामग्री पहले ही उपलब्ध करवा चुके होते हैं। कमलजीत ¨सह भाटिया पहले दिन से ही वार्ड में गली-गली केमिकल का छिड़काव भी करवा रहे हैं, ताकि कोरोनावायरस को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि 20 साल से वार्ड उनको प्रतिनिधित्व देता आ रहा है। वार्ड उनके परिवार से अलग नहीं है। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजेशन के लिए स्पेशल मशीन मंगवाई है और अपने वार्ड के साथ लगते इलाकों में भी छिड़काव करवा रहे हैं।


0 comments: