जालंधर (विशाल ):पंजाब पुलिस कोरोना को लेकर अब किसी भी नरमी के मूड में नही है।उन्होंने कर्फ़्यू का उल्लंघन करने वाले लोगो पर क़ानूनी कारवाही करने मूड बना लिया है।पुलिस को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि लोग गली मोहल्ले में बिना किसी वजह से घूम रहे है।और गली मोहल्ले में छोटे छोटे दुकानदार सामान देने के बहाने भीड़ के इकठी कर रहे है।ऐसा ही मामला कल कोट किशन चंद,ढंड मुहल्ला, संतोखपुरा, में कर्फ्यू की उलंघना करते लोगो की ड्रोन के साथ तस्वीरे ली गई थी।पुलिस ने तसवीरें के आधार पर 14 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।


0 comments: