आज दिनांक 13-04-2020, बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य श्री राजू बरनवाल जी के द्वारा संजय-नगर,छोटकी नवादा में 200 गरीब लोगों के बीच 10 क्विंटल चावल को वितरित किया गया, जिसमें जनता-दल (यू) के सम्मानित नेतागणों में छोटू गुप्ता,श्याम प्यारे जी,हेबलू पाण्डेय, किरण देवी,संजय यादव,गोपाल प्रसाद,संजय कुमार,नकुल प्रसाद,महेन्द्र माँझी, प्रेम गुप्ता एवं मुख्य रूप से उपस्थित धीरज शर्मा जी के सहयोग से 200 गरीब परिवार के लोगों में 10 क्विंटल चावल वितरण कराने का सहयोग लिया गया,साथ ही कोईरी बारी में श्री बरनवाल जी ने 50 गरीब परिवारों को भी राशन देनें का काम कियें।
श्री बरनवाल जी ने बताया कि कोरोना जैसी बीमारी से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन के कारण कई परिवारों के घरों में खाने हेतु पर्याप्त अनाज का अभाव को देखते हुए गरीबों को मदद पहुँचाया जा रहा है। श्री बरनवाल ने गया शहर के आम-आवमों से आग्रह कर कहा कि बिना जरूरत,घर से नहीं निकलें,सोशल-डिस्टेंस का पालन करें, साबुन से हाथ धोएं और प्रशासन के निर्देशों का अवश्य पालन करें।




0 comments: