(जिला जनसंपर्क शाखा)
*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा*
गया,12 अप्रैल, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि कुल 116 संदिग्ध मामले आए हैं, 106 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में एवं 10 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 02 मामले एएनएमसीएच में आए हैं। कुल 113 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 09 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 104 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। अब तक कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमे 3 मामलों में रिकवरी किया गया है, अब कुल 02 मामलें पॉजिटिव हैं।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संतोष कुमार ने बताया कि जिले में कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हैं, जिनकी क्षमता 5084 लोगों की है। कुल संदिग्ध मामलों की संख्या 14654 है, जिनमें अब तक 11250 होम क्वॉरेंटाइन में रहे तथा 1328 क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं।
बैठक में बताया गया कि आज भी 04 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच 623 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है, आज शाक्या डोलमा फोदंग फाउंडेशन बोधगया संस्था के द्वारा 216 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया है। पूर्व का अवशेष 533 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध हैं, कुल 749 खाद्यान्न पैकेट हैं, जिनका वितरण कल कराया जाएगा।
बताया गया कि प्रत्येक पैकेट में 02 मास्क एवं 01 डेटोल साबुन भी दिया जा रहा है।
खाद्यान्न मंडी में थोक एवं खुदरा विक्रेताओं द्वारा सामाजिक दूरी का पालन नही किया जा रहा है, जिसके लिए ज़िलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर को निदेश दिया कि थोक विक्रेताओं एवं खुदरा विक्रेताओं का समय अलग अलग किया जाए ताकि एक ही समय में भीड़ नही हो सके तथा खुदरा विक्रेताओं को कतारबद्ध होकर समान क्रय करने का निदेश दिया जाए। साथ ही सभी थोक विक्रेताओं के सामग्रियों का मूल्य एक समान होना अनिवार्य है।
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, सिविल सर्जन श्री बी के सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
उप निदेशक, जन सम्पर्क,
मगध प्रमंडल, गया।




0 comments: