एक तरफ कोरोना वायरस से लोग मैं भारी दहशत व चिंता , वहीं दूसरी ओर जहर उगलता कांटी थर्मल पावर (कांटी एन टी पी सी ) का चिमनी। अधिकारी बेखबर। स्थानीय आम लोग परेशान। लंबे समय से दो -दो चिमनी उगल रहा है जहर। सुनेगा कौन?
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कहां है प्रदूषण विभाग के अधिकारी। कृपया संज्ञान मे ले सरकार व मुजफ्फरपुरजिला प्रशासन । थर्मल पावर के मनमानी पर शीघ्र लगे रोक। नहीं तो इस मामले पर भी लगेगा कांटी में जनता कर्फ्यू।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से संतीश कुमार झा की रिपोर्ट



0 comments: