मुज़फ़्फ़रपुर बिहार फुटपाथी दुकानदारों के पुनर्वास के मामले पर शुक्रवार को कांटी नगर पंचायत स्थित पूर्व मंत्री अजीत कुमार के कार्यालय पर फुटपाथी, ठेला, खोमचा वाले दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में दुकानदारों ने जिला प्रशासन व नगर पंचायत प्रशासन से अपने पुनर्वास के लिए शीघ्र पक्का दुकान की व्यवस्था करने की मांग किया। दुकानदारों ने कहा कि हम लोग लंबे समय से फुटपाथ पर दुकान कर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं। लेकिन प्रशासन जब चाहती है तब बिना कहे सुने हमारा दुकान,ठेला, खोमचा बर्बाद कर हमें रोजगार विहीन बना देती है। ऐसे में हम सबों को स्थाई रूप से रोजी रोजगार करने के लिए सरकार दुकान आवंटित करें। हम सरकार के द्वारा निर्धारित शुल्क अदा करने को तैयार हैं।
बैठक में उपस्थित पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने उपस्थित दुकानदारों का समस्या सुनने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि आप हताश न हो आपके वाजिब मांगों को उचित जगह पर ले जाकर मैं हर हालत में पूरा करा ऊंगा। आप संघर्ष करें, सफलता निश्चित मिलेगा। उन्होंने जोर- जुल्म ढाने वाले अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा किस समय बदल गया है। अब आप गरीब कमजोर न समझे ये गरीब काफी मजबूत है।
मौके पर उपस्थित नगर पंचायत के अध्यक्ष वीरेश कुमार ने कहा कि हम फुटपाथ दुकानदारों के परेशानी से अवगत हैं। हम तुरंत इनका सर्वे कराकर भविष्य में पक्का दुकान का निर्माण होने पर इन्हें प्राथमिकता देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि मैं नगर पंचायत के सभी फुटपाथी दुकानदारों का शीघ्र सूची तैयार करा कर उन्हें कार्ड देने की कार्रवाई करेंगे ताकि उनका पहचान बना रहे।
बैठक की अध्यक्षता रमेश ठाकुर ने किया ।मौके पर फुटपाथी दुकानदार संघ के धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, बिंदा लाल गुप्ता, पंकज कुमार, प्रकाश कुमार, मोहम्मद आसिफ ,हरी साह, सुरेश राम, नीरज कुमार, नागेंद्र कुमार, दीपक कुमार आदि लोगों ने बैठक में अपना अपना विचार रखा।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: