पटना बिहार कोरोना से हुई पहली मौत। पटना एम्स में कोरोना वायरस से हुई एक मरीज की मौत। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने की पुष्टि। मुंगेर का रहने वाला है मृतक सैफ अली। सैफ अली की उम्र 38 वर्ष बतायी गई है। कल ही सैफ कतर से लौटकर बिहार आया था और कल ही शाम में एम्स में इसे भर्ती कराया गया था। बिहार में कोरोना संक्रमण के 2 मामलों की हुई पुष्टि। अब तक देशभर में 347 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित। देशभर में कोरोना संक्रमण से अब तक 6 पीड़ितों की हुई मौत।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: