प्रखंड प्रशासन घाटशिला द्वारा अंतर राज्य सीमा स्थित बागोरिया पंचायत के केशवपुर पिकेट में चेक पोस्ट बनाया गया है प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला संजय कुमार दास ने बताया कि केशरपुर चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त प्ररवंड कर्मी 3 पालियों में कार्य कर रहे है तथा निकटवर्ती राज्य से आने वाले आगंतुकों की जांच कर रहे हैं। संक्रमण से बचाव के लिए चेक पोस्ट पर हैंड सैनिटाइजर, सेनेटरी वाइप्स,साबुन इत्यादि उपलब्ध कराया गया है। कोई संदिग्ध व्यक्ति इस दौरान पाया जाता है तो वरिय पदाधिकारी को सूचित किया जाएगा। इसके पूर्व घाटशिला के अंचल अधिकारी श्री रिंकू कुमार ने केशवपुर पिकेट चेक पोस्ट का निरीक्षण किया तथा प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अंचल अधिकारी ने संधारण पंजी तथा उपलब्ध कराई जाने वाली चिकित्सीय सुरक्षा उपायों का जायजा लिया।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट




0 comments: