गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अंतर्गत ट्रामा सेंटर भवन में पॉजिटिव केस के लिए बनाए जा रहे आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया है। मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिया कि ट्रामा सेंटर भवन में लगाए गए वेंटीलेटर एवं ऑक्सीजन सिस्टम चलंत अवस्था में रहने चाहिए,जिसके लिए उन्होंने लिखित रूप से प्रतिवेदन की मांग की है ट्रामा सेंटर अंतर्गत सभी कमरों को रूम नंबर 1, रूम नंबर 2, रूम नंबर 3 इत्यादि में कोडिंग करने का निर्देश दिया गया है। आईसीयू में वैसे व्यक्ति को रखा जाए जो पूर्व में आईसीयू का कार्य किया हो। नए डॉक्टर या नए स्टाफ को आईसीयू में नहीं रखा जाए एवं ट्रामा सेंटर के बाहर नियमित रूप से गार्ड ड्यूटी करेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाए इन वार्डों में। विशेष परिस्थिति में ही मोबाइल लेकर प्रवेश किया जाए, किसी भी कर्मी/ डॉक्टर को मोबाइल लेकर आइसोलेशन वार्ड में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है। अधीक्षक मगध मेडिकल को निर्देश दिया कि यह आईसीयू फुल फेज में काम करना चाहिए। साफ सफाई की गुणवत्ता भी बहुत ही अच्छी रहनी चाहिए इसमें किसी प्रकार कि नजरंदाज नही होनी चाहिए, जिलाधिकारी ने ट्रामा सेंटर भवन में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है। मगध मेडिकल के डॉक्टर को निर्देश दिया कि यदि कोई मरीज पॉजिटिव पाया जाता है और उसे पटना या कहीं आने जगह रेफर करने की आवश्यकता पड़ती है मरिजो के लिए किस तरह से एंबुलेंस एवं क्वॉरेंटाइन सिस्टम का प्रयोग करेंगे इस पर भी एक कार्य योजना बना लेने का सुझाव दिया गया है। ट्रामा सेंटर के बाहरी परिसर को साफ रखने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं कर्मी को निर्देश दिया कि सभी लोग अपना-अपना प्रोटोकॉल को काम को पुरी निष्ठा से निर्वाह करेंगे। जो डॉक्टर या कर्मी मरीज के पास जाएंगे वो मास्क ग्लास एवं फुल प्रोटेक्टेड ड्रेस पहनकर ही मरीज के समीप जाएंगे और जो व्यक्ति या मरीज अफेक्टेड एरिया से आते हैं उनमे सिंटेम नहीं है तो वैसे मरीज या व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाए। साथ ही वैसे मरीजों के हाथ पर स्टैंप लगाया जाए ताकि उनकी पहचान की जा सके।सिविल सर्जन को निर्देश दिया कर होम क्वॉरेंटाइन पर रखे गए मरीजों की जांच समय-समय पर अपने स्तर से कराते रहेंगे एवं एनएमसीएच के अधीक्षक के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित आज के बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल स्तर पर एवं आईडीएच अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। आइसोलेशन वार्ड में लगे हुए बेड को दूरी बना बना कर रखें।यदि आइसोलेशन वार्ड में कोई पॉजिटिव मरीज मिलता है उसके बाद उस मरीज के साथ किस तरह उसका उपचार करना है इसके लिए पूर्व से तैयारी कर लें।आज वहा पर कहा सभी मरीजों का रजिस्टर भी अनिवार्य रूप से मेंटेन करें साथ ही रजिस्टर मेंटेन करते समय उपस्थित मजिस्ट्रेट से उसकी जांच भी करा ले। मगध मेडिकल कॉलेज के अस्पताल अधीक्षक को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में सस्पेक्टेड मरीज अस्पताल से नहीं जाना चाहिए।आज के बैठक में जिलाधिकारी ने गया नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल के पूरे परिसर में हर दिन मच्छर मारने के लिए फागिंग कराते रहें हैं इसके उपरांत डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर द्वारा कोरोना वायरस से मृत व्यक्ति को किस तरह से हमें उसे खत्म करना है।उसकी विस्तार रुप से जानकारी दी गई है साथ ही कोरोना वायरस के उपचार में वैक्सीन ट्यूब एवं नीडल के प्रयोग के बाद उसे किस तरह से डिस्पोजल करना है इसकी जानकारी दी गई है और इसके साथ अनेक बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई है।आज के बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम सावन कुमार, सहायक समाहर्ता केएम अशोक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल के डॉक्टर, गया सिविल सर्जन,पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, सहित स्वास्थ्य आदी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।





0 comments: