thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाहरणालय मुजफ्फरपुर


   जन संपर्क प्रशाखा


बिहार/मुजफ्फरपुर



जिला प्रशासन और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार ) के सहयोग से  समाहरणालय सभाकक्ष में मीडिया उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका  उद्घाटन जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने किया। कार्यशाला में संयुक्त रूप से जिलाधिकारी, डीडीसी, एडीएम, सिविल सर्जन, डीएमओ, डीपीआरओ एवं केयर डीटीएल ने दीप प्रज्वलित करते हुए "चमकी को धमकी" पोस्टर का अनावरण किया। 


कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चमकी के प्रचार प्रसार में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। एईएस कोई रोग नहीं यह अनेक रोगों के लक्षणों का समावेश है। पिछले 10 -12 वर्षों मे जो मत बना है वह यह कि एईएस का जुड़ाव गर्मी और नमी से जरूर है। हमें एईएस से निपटने के लिए त्वरित गति से काम करना होगा, ताकि असर कम किया जा सके। इसके लिए हम विभिन्न स्तरों पर कार्य रह रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मीडिया की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। मीडिया के साथी अपील करें कि चमकी पर क्या करें और क्या न करें। चमकी के लक्षणों को अपनी खबरों में तरजीह दें। ध्यान रखना है कि किसी की भी जान की कीमत बहुत ज्यादा होती है। 


परेशानी होने पर बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाए-

जिलाधिकारी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि लोगों तक पहुंचने की अपनी क्षमता का चमकी के लिए वह भरपूर उपयोग करें। मीडिया से तीन संदेशों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने को कहा। उन संदेशों में शाम के वक्त सुस्ती होने पर पीएचसी जाना, रात में खाना खिलाकर ही बच्चों को सुलाना और एम्बुलेंस या टैग वाहन का इंतजार न करते हुए किसी भी वाहन से तुरंत ही नजदीकी पीएचसी ले जाना। 


चमकी पर पूरी तरह हैं सजग और सतर्क-


जिला वीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने कहा स्वास्थ्य विभाग चमकी पर पूरी तरह सजग और सतर्क है। पीएचसी स्तर तक सुविधाएं संपूर्ण हैं। हरेक पीएचसी में वातानुकूलित दो बेड का वार्ड चमकी के लिए रिजर्व है। वहीं सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में भी अलग से एईएस के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं। अस्पतालों में  ऑक्सीमीटर और ग्लूकोमीटर जैसे छोटे और उपयोगी उपकरणों सहित आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की जा चुकी है। जिला एवं प्रखंड स्तर पर एईएस कंट्रोल रूम स्थापित किये गए हैं। गांवों में ओआरएस पैकेट बांटे जा रहे हैं। ड्रग स्टोर में अभी 50 हजार ओआरएस पैकेट उपलब्ध है। प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रखंडों में 25 आरबीएसके वाहनों से माइकिंग कराई जा रही है। इसके अलावा पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन, महादलित टोला, विद्यालयों में दीवाल लेखन कराया गया है। 


स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया है प्रशिक्षण-

उन्मुखीकरण के दौरान केयर इंडिया के डीटीएल सौरभ तिवारी ने बताया कि चमकी को लेकर निगरानी, स्वास्थ्यकर्मियों का क्षमतावर्धन , अस्पताल की तैयारी और बच्चों को ससमय अस्पताल ले जाना ये ऐसे फैक्टर हैं जिससे चमकी के प्रभाव पर नियंत्रण पाया जा सकता है। चमकी पर तैयारी के संदर्भ में सौरभ तिवारी ने कहा सभी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों का क्षमतावर्धन  किया जा चुका है। इसके साथ ही सभी एम्बुलेंस के ईएमटी का भी प्रशिक्षण हो चुका है। 


*प्रशासन और मीडिया एक दूसरे के पूरक -*

जिला सूचना एवं जनसपंर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने मीडिया और प्रशासन के संबंधों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं। मीडिया की बातें पूरे जनमानस को प्रभावित करती हैं। इसलिए मीडिया का कर्तव्य है कि संबंधित तथ्यों और खबरों की पुष्टि एक बार प्रशासन या संबंधित विभाग से अवश्य कर लें ताकि भ्रामक खबरें समाज में न जा पाएं। 

मौके पर एडीएम डॉ अजय कुमार, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बीपी वर्मा, डीआईओ डॉ एके पांडेय सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

The Hidden Hindu, a mythology fiction to be published in Urdu, launched by Chef Vikas Khanna ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

The Hidden Hindu, a mythology fiction to be published in Urdu, launched by Chef Vikas Khanna .... 




Michelin Star Chef Vikas Khanna* known for his exceptional culinary skills, humanitarian beliefs and compelling storytelling launched the book *The Hidden Hindu”* today. A mythology fiction by restauranteur, scriptwriter turned author Akshat Gupta, “The Hidden Hindu” is the first book in the trilogy. One of the few Hindu Mythology fiction, the book is being published Urdu. The Hidden Hindu is already a best seller on Amazon published by the Penguin India and the screen adaptation rights for the book has been acquired by *Dhoni Entertainment* 


"Akshat is a fantastic writer. His book “The Hidden Hindu” gives a great overview of mythology with a blend of science fiction sprinkled on top. Despite his success as the owner of a restaurant business, his passion for writing can be seen in this book. Like all renowned Authors, he has seen rejections, but his determination to bring the strory to the world is remarkable. The Hidden Hindu is gripping, which I feel  has also piqued Bollywood's interest and I am totally convinced that the visual depiction would do credit to his written words, and that the visual representation will be a delight for all. I am looking forward to the other two books”, *shared Michelin Star Chef Vikas Khanna*. 


“Vikas Sir has been an inspiration for budding writers like us. He is a brilliant cook, an amazing storyteller and a great human being. His book, “The Last color” on the widows of Vrindavan was so beautifully written and the movie was a visual treat for real cinema lovers, making it to Cannes & other film festivals. The subject he chose is so relevant in today’s time also globally. I am honored that he agreed to launch the book and support me in this journey as an author. His positive feedback means a lot”, *shared Author Akshat Gupta*.


Based in contemporary India, The Hidden Hindu is a brilliant work of fiction that interlinks Sci-Fi technology and Hindu mythology. Author Akshat Gupta brings forth the story of Prithvi, a twenty-one-year-old searching for a mysterious Aghori, Om Shashtri, who was traced more than 200 years ago before he was captured and transported to a high-tech facility on an isolated Indian island. The story proceeds to disclose the incredible revelations of the mystical Aghori that could shake up the ancient beliefs of the present and alter the course of the future. Readers will discover who is Om Shashtri, why he was captured, unfolding the secrets to enigmatic immortals from Hindu mythology as they follow Prithvi’s pursuit and adventures.

*Chef Vikas Khanna* is currently visiting India. His new book, Barkat, The Inspiration and the story behind one of World’s largest food drives Feed India has received rave reviews and is amongst the best selling books.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राज्य स्तरीय विद्यालयी वालिका कराटे प्रतियोगिता के दुसरे दिन अंडर 17 वर्ग के प्रतिभागियों ने सोना, चांदी और कांस्य पर साधा निशाना 


     बाँका।  स्थानीय इण्डोर स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय विद्यालय वालिका कराटे में अंडर 17 वर्ग के 30 केजी से 68 केजी भार में विभिन्न जिले के लड़कियों ने 34 सोने, 34 चाँदी और 34 कांस्य पदक पर अपना

निसाना साध अपने पदक पक्के किए। 

       बाँका की मेघा निषाद 31-35 भार वर्ग में स्वर्ण, मुजफ्फरपुर की इसिका राज ने चाँदी और मधुवनी की  की कोमल रानी ने कांस्य पदक प्राप्त किए। वहीं 64 के जी में बाँका की मुस्कान कुमारी झा ने स्वर्ण, 68 केजी में पटना की सृष्टि सिंह ने भी स्वर्ण, मुजफ्फरपुर की असिका राज ने चाँदी सहित विभिन्न भार वर्ग में 34 × 3 वालिकाओं को जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा, वरीय उप समाहर्ता ,जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। 

           इस अवसर पर पटना से आए रैफरी, शारीरिक शिक्षक गंगेश त्रिवेदी, पंकज कुमार, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, मनोरंजन कुमार, डा आवीद मजीद, अनुभव कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में दर्शक और खेल प्रेमी उपस्थित थे।  * के पी चौहान, बाँका


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन बाँका के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय वालिका कराटे का भव्य आयोजन 


    बाँका। स्थानीय इण्डोर स्टेडियम में आज से तीन दिवसीय कराटे मैच का उद्घाटन अपर समाहर्ता माधव कुमार सिंह एवं एस डी एम डा•प्रिती आईएएस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता पारूल प्रिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

            जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि इस राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अंडर 14 ,अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग की वालिका अपनी-अपनी दांव- पेंच से अपने निकटतम प्रतिभागी को पराजित कर मैडल पर कब्जा जमाएंगें और अपने-अपने जिले, विद्यालय, परिवार और संस्थान का नाम रोशन करेंगे। श्री यादव ने कहा इस प्रतियोगिता में राज्य की पटना, दरभंगा, बाँका, मुजफ्फरपुर, नालंदा, बेगुसराय सहित कुल 12 जिले की टीम ने भाग लिया है। 

      खिलाड़ियों, कोच और टीम मैनेजर के रहने और खाने के आदि के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है। इसके लिए इन्हे जिला प्रशासन से तो भरपूर सहयोग मिल ही रहा है,जिले के सभी खेल संघो का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा है।खासकर खेल शिक्षक प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, गंगेस त्रिवेदी ,पंकज कुमार, अनुभव कुमार, संतोष कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, विजेन्त सिंह और जिला खेल संघ सचिव शिवनारायण झा का भरपूर सहयोग मिल रहा है।  * 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर शहर में एंटी लिकर टीम के द्वारा देसी शराब 20 लीटर जब



एंटी लिकर टीम के द्वारा भागलपुर में आज अलीगंज अम्बा बाग़ में प्रकाश चौधरी पिता तोतो चौधरी जो कि अंबा बाग निवासी हैं उनके घर में छापामारी करने के दरमियान में 20 लीटर देसी दारू बरामद किया और कानूनी कार्रवाई उनके ऊपर की जा रही है बबरगंज थाना अंतर्गत अंबा बाग़ अलीगंज पड़ता है शंभू कुमार सिंह के द्वारा छापामारी अभियान लगातार करने के बावजूद भी आज देसी शराब बरामद किया और जहरीली शराब का इतना होने के बावजूद भी लोग पीने के लिए अभी भी शराब इच्छुक है और बेचने वाले तो परेशान है बेचने के लिए


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका जिला क्रिकेट के सिनियर खिलाड़ियों खूब पसीना बहाया 


     बाँका।  बीसीए द्वारा आयोजित हेमन ट्राफी टूर्नामेंट के लिए बाँका जिला क्रिकेट संघ ने भी जिले के सभी प्रखंडों से खिलाड़ियों को सूचित कर स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर त्रिदिवसीय ट्रायल से 26 बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन कर अब उन्हें कैम्प में ट्रेनिंग दिला रहे हैं। 

        बाँका क्रिकेट संघ के सचिव विष्णु कुमार चक्रवर्ती द्वारा जिले के अमरपुर प्रखंडान्तरगत महादेवपुर गाँव स्थित उच्च विद्यालय मैदान पर आज से चार दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प का  आयोजन किया है। जहाँ चयनित 26 खिलाड़ियों को कोच सह पीटीआई संतोष कुमार सिंह, मोनू रंजन एवं पुनीत सिंह द्वारा बेहतरीन कोचिंग दिया दिया जा रहा है। 

       संयुक्त सचिव चंदन चौधरी ने बताया कि महादेवपुर गांव के उत्साही  खेलप्रेमी सह व्यवसायी कन्हैया राय जी के नेतृत्व में समाज के लोगों ने खिलाड़ियों के कैम्प के लिए सराहनीय सहयोग कर रहे हैं। खासकर उच्च विद्यालय के प्राचार्य का भी सराहनीय योगदान है जिन्होंने खिलाड़ियों और कोचेज के आवासन की उत्तम व्यवस्था की है। 

        कैम्प में उपस्थित खिलाड़ी पुनीत यादव, जाकिर हुसैन, विकास सिंह, मनीष झा, आर्यन स्कंद राज, अविनाश कुमार, गुलशन कुमार एवं सौरव झा आदि ने बताया कि कोचेज द्वारा हमलोगों को अच्छे-अच्छे गुर तो  सिखाए जा ही रहे हैं, खाने- पीने पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।इस मौके  पर ग्रामीण परमानन्द राय, नीरज कुमार, निलेश कुमार, अंकित कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।    * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 धोरैया प्रखंड के मकैता बबुरा पंचायत के शिंगपुर गाँव में शांति पुरवक सभी होली मनाते दिखे डिजे के साथ सभी डांस करते हुए सभी होली के रंग कर एक दुसरे के चेहरे पर अबिर और गुलाल लगाते हुए दिखे एवं इंडियन आर्मी टीम के सभी धावक ग्राउंड पर होली मनाते दिखे एक दूसरे के चेहरे पर सभी अबीर और गुलाल लगाएं शांति पूर्वक होली मनाए बांका से इंडियन न्यूज़ नेटवर्क 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सन्हौला पुलिस ने दो तस्कर से 96 बोतल लैला शराब किया बरामद एक मोटरसाइकिल किया जप्त*


ब्यूरो  रिपोर्ट भागलपुरः



भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र सन्हौला पुलिस ने रविवार को सन्हौला चेकपोस्ट पर दो तस्करों से 96 बोतल लैला शराब जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक सन्हौला पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान सन्हौला चेक पोस्ट पर एक वाहन से दो तस्कर सहित 96 बोतल लैला शराब बरामद किया है। सन्हौला पुलिस ने शराब की तस्करी में प्रयुक्त हीरो हौंडा बाइक बीआर 10 एस 3999 भी जब्त कर लिया है।जानकारी के मुताबिक सन्हौला थाना के एएसआई विजय प्रसाद सन्हौला चेक पोस्ट पर गश्त कर रही थी और आने-जाने वाले गाड़ियों की जांच कर रही थी इसी क्रम में एक बाइक की जांच की गई तो उससे 96 बोतल लैला शराब बरामद हुआ। पुलिस ने जब्ती सूची बनाकर दोनों तस्करों को विधिवत गिरफ्तार किया एवं शराब  जप्त कर लिया है पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम छोटू कुमार उम्र 20 वर्ष बताया गया है, पिता नूनमणि मंडल, ग्राम अस्सी-मकैता, दूसरा  देवानंद कुमार उम्र 12 वर्ष बताया गया है, पिता गोपाल मंडल, ग्राम अरसंडा, थाना धनकुण्ड, जिला बांका बताया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


झगड़ू सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट ठाकुर श्यामनारायण महाविद्यालय में हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव!*



आजादी का अमृत महोत्सव जिसका उद्देश्य भारत को देशभक्ति के रंगों से रंगना। इस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज वह अनेक कार्यलयों में खेल, गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर, बैनर मेकिंग जैसे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर देशभक्ति की भावनाओ का प्रचारण किया गया।

मुंबई स्थित कांदिवली पूर्व के ठाकुर श्यामनारायण डिग्री कॉलेज में  ७५वा आजादी का अमृतमहोत्सव मनाया गया! जहा विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धा का आयोजन किया गया था! इस दौरान विभिन्न स्पर्धा का विश्वविद्यालय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया गया था! जिसमे मुंबई के विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थीओ ने अनेक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपने कला और हुनर से कई प्रतियोगिता जित गए! यह स्पर्था १५ जनवरी २०२२ से ३१ जनवरी तक मनाई गई! यह कार्यक्रम में देशभक्ति से जुड़े संगीत, नृत्य, साहित्य, नाटक और ललित कला जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था! जहा विद्यार्थीओ का विभिन्न स्पर्धाओं के प्रति उत्साह अतुलनीय देखने मिला! कोरोना काल के चलते यह स्पर्धा का आयोजन ऑनलाइन के माध्यम से किया गया और विद्यार्थीओ का उत्साह बढ़ाया गया! 


स्पर्धा जितने वाले स्पर्धको को ४ मार्च २०२२ को ठाकुर श्यामनारायण महाविद्यालय में निमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया!  यह कार्यक्रम ठाकुर श्यामनारायण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शरद फुलारी के नेतृत्व और मार्गदर्शन के आधार पर किया गया! महाविद्यालय के सांस्कृतिक कमिटी की प्रमुख सौ. नंदिनी रॉय सहित कमिटी की अन्य शिक्षक कु.दुहिता जोशी, सौ. सोनाली जोशी, वह कु.सना शैख़ के साथ सहकार से यह कार्यक्रम को सफल बनाया गया..  


बतादे की, यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर किया गया था जहां प्रतियोगिता में जितने वाले विभिन्न कॉलेज के स्पर्धको को विभिन्न श्रेणी के तहद गोल्ड, सिल्वर वह ब्रोंज सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया और विद्यार्थीओ का उत्साह बढ़ाया गया, यह कार्यक्रम के दौरान ना केवल विद्यार्थीओ को सम्मानित किया गया बल्कि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दारुल उलुम फैजाने सादात धानु बाग नालासोपारा ईस्ट में जशन ख्वाज़ा गरीब नवाज और दस्तार बंदी हाफिज लोगों की की गई जिसका इन्नेकाद मौलाना मंजूर आलम ने किया जहाँ पर जाने माने उलमायें कराम को बुलाया गया जिसमें सय्यद अमजद हसनैन मौलाना मोहम्मद फक्रउद्दीन हशमती और भी उलमायें कराम नातखान मौजूद रहे और नातखान ने अपने मुन्फ़रिद आवाज में नात पढ़ी और उल्माए कराम ने अपनी तक़रीर से लोगों के दिलों को मुनव्वर और मुज़ल्ला किया


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


निशांत मल्कानी और खुशबू खान स्टारर म्यूज़िक वीडियो "मेरी बंदी" की सक्सेस पार्टी में लगा सितारों का मेला




पॉपुलर स्टार निशांत मल्कानी और खुशबू खान के अभिनय से सजा खूबसूरत म्यूज़िक वीडियो "मेरी बंदी" म्यूज़िक लवर्स के बीच खूब वायरल हो रहा है। डिजिटल प्लेटफॉर्म, इंस्टाग्राम, रीलस, इंस्टाग्राम टीज़र इत्यादि मिलाकर देखा जाए तो 8 मिलियन व्यूज क्रॉस कर गए हैं। ऑलरेडी इस गाने को 80-90 लाख लोग देख चुके हैं। और इसे देखने वालों की सँख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

वसीम अमरोही और शाहजेब आज़ाद द्वारा प्रोड्युस किए गए इस म्यूज़िक वीडियो की सफलता का जश्न मुम्बई के बॉम्बे ब्रीज़ कैफे में मनाया गया तो यहां इस गाने से जुड़ी पूरी टीम के साथ बहुत सारे टीवी स्टार्स गेस्ट के रूप में मौजूद रहे। भाभी जी घर पर हैं फेम एक्टर सलीम ज़ैदी ने यहां वसीम अमरोही, खुशबू खान और निशांत मल्कानी को इस सांग की सक्सेस के लिए बधाई दी।

खुशबू खान इससे पहले भी कई म्यूज़िक वीडियो कर चुकी हैं। वह 20 से अधिक टीवी ऐड में नजर आ चुकी हैं। 700 रैम्प शोज़ कर चुकी हैं खुशबू खान। मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर और डायरेक्टर रामजी गुलाटी ने इस म्यूज़िक वीडियो का निर्देशन किया है जबकि दुबई बेस्ड प्लेटफार्म ब्राउन पिच पे रिलीज हुआ है।

इस सक्सेस पार्टी में दंगल टीवी के लोकप्रिय शो रक्षाबन्धन रसाल अपने भाई की ढाल के सितारे भी उपस्थित रहे। चूंकि निशान्त मल्कानी इस शो को लीड कर रहे हैं इसलिए उनके साथी कलाकार नायरा बनर्जी, वर्षा शर्मा, वैशाली ठक्कर, फरमान हैदर भी इस पार्टी का हिस्सा बने।

निशांत मल्कानी ने कहा कि दुबई की बेहतरीन लोकेशन्स पर हमने इसे शूट किया है। गाने के बोल ऐसे हैं, जिससे दर्शक रिलेट कर पा रहे हैं। 

इस सक्सेस पार्टी में शानदार केक काटकर जश्न मनाया गया। 

म्यूज़िक वीडियो "मेरी बंदी" के निर्माता वसीम अमरोही हैं और उन के पार्टनर निशांत जेठी हैं। मेरी बंदी की कास्टिंग डीएस क्रिएशंस की टीम द्वारा की गई है, जिसके फॉउंडर मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर से डायरेक्टर बने दिनेश सुदर्शन सोई हैं। वह इस प्रोजेक्ट के बैकबोन रहे हैं।


खुशबू खान और निशांत मल्कानी की स्क्रीन पर जोड़ी और केमिट्री कमाल की लग रही है।

इस गाने के कम्पोज़र और सिंगर गोल्डी हैं जबकि इसे ब्राउन पिच के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है।


वसीम अमरोही ने बताया कि हमने तीन म्यूज़िक वीडियो बनाए हैं मेरी बंदी के बाद दूसरे गाने का नाम है "मुझे तुमसे प्यार हो गया"। इस सांग में कोरियोग्राफर और एक्टर आदिल खान ने फीचर किया है। इस गाने के बाद एक और गीत इसी बैनर से आने वाला है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ब्लू फोकस ने रेष्ट एलेवन जमालपुर को पराजित कर सेमीफाइनल मे किया प्रवेश 


          बाँका। शहर के आर एम के स्कूल के मैदान पर खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट टूर्नामेंट में आज ब्लू फोकस, बाँका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एक समय व्लू फोकस की आधी टीम मात्र 49 रन के स्कोर पर ही गिर गया था। वो तो पुछल्ले बल्लेबाज विक्की और विकास थे जो 49 रन जोड़कर कुछ हद सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बावजूद ब्लू फोकस की टीम 19•3 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें विक्की द्वारा 27 गेंदों पर 4 चौके के सहायता से बनाए 29 रन और विकास कुमार द्वारा 39 गेंदों पर 2 चौके की सहायता बनाए गए 29 रन का बेहतरीन योगदान रहा। वहीं रेष्ट एलेवन के शिवम ने 3•3 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिया और राज ने भी 4 ओवर में 25 देकर 4 विकेट लिया ।

          जवाबी पाली खेलने उतरी रेष्ट एलेवन जमालपुर टीम का भी आया राम- गया राम वाली कहावत चरितार्थ  हुआ। ब्लू फोकस गेंदबाजों के सामने रेष्ट एलेवन की टीम एक पकार से सरेंडर कर दिया। रेष्ट एलेवन की टीम 18•1 गेंद में मात्र 87 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार ब्लू फोकस की टीम 36 रन से यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। रेष्ट एलेवन की ओर से राहुल कुमार ने 27 गेंद पर 4 चौके के मदद से 24 रन बनाए और मिलन कुमार ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का की मदद से 18 रन बनाए। ब्लू फोकस की ओर से अम्बे कुमार ने 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिया तो रामकृष्ण ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिया। 

            ब्लू फोकस के विकास कुमार द्वारा बनाए गए 29 रन और एक विकेट लिए जाने के कारण डायनामिक कृषांग ग्रुप के अधिकारी पिन्टू कुमार पोद्दार द्वारा उन्हे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।

इस अवसर पर डायनामिक कृषांग ग्रुप के ट्रस्टी डा• लता रंजन, जिला खेल संघ के सचिव शिवनारायण झा, जिला क्रिकेट संघ संयुक्त सचिव चंदन  चौधरी, संतोष कुमार, विभाष कुमार, मनोरंजन कुमार, फणीन्द्र सिंह, अशोक मोदी, प्रदीप भगत, जितेंद्र सिंह जित्तू, नीरज कुमार आदि कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

10 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज होगा प्रेम सिंह और गुंजन पंत की फ़िल्म 'अजनबी' .....



अभय कुमार दुबे कृत प्रेम सिंह और गुंजन पंत की फ़िल्म 'अजनबी' यूट्यूब पर रिलीज हो रही है। यह फ़िल्म 10 मार्च यानी कल पहली बार यूट्यूब के माध्यम से दर्शकों के समक्ष होगी। फ़िल्म को प्रिया वीडियो के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जाएगा। चांद जैसन दुल्हिन हमार के ग्रैंड सक्सेस के बाद गुंजन पंत और प्रेम सिंह की जोड़ी एक बार फिर से साथ धमाल मचाने आ रही है। इसकी जानकारी खुद गुंजन पंत ने दी। 


उन्होंने कहा कि अजनबी एक बेहतरीन कहानी वाली फिल्म है, जिसे कल शाम 4 बजे दर्शक समस्त परिवार के साथ इसे यूट्यूब पर देख सकेंगे। इसमें मेरी भूमिका शानदार है और सभी कलाकारों ने भी उम्दा काम किया है। इसलिए हम सबों को फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं। अब बस दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद चाहिए। हमारी यह फ़िल्म पूरी तरह से सामाजिक, पारिवारिक और मनोरंजन वाली है, इसलिए यह किसी को न निराश करेगी और न ही बोर करेगी। उम्मीद करती हूं आप सबों को फ़िल्म बेहद पसंद आयेगी। 


शांति इंटरप्राइजेज , जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फ़िल्म अजनबी का निर्माण श्री सदगुरू एंटरटेनमेंट हाउस एंड अथर्वादित्य फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फ़िल्म के निर्माता अरुण कुमार दुबे और मनीषा सिंह हैं। निर्देशक धर्मेंद्र सिंह हैं और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।  फ़िल्म में संगीत सावन कुमार ने दिया है, जबकि गीतकार राजेश मिश्रा, विनय निर्मल और पिंटू गिरी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top