भागलपुर शहर में एंटी लिकर टीम के द्वारा देसी शराब 20 लीटर जब
एंटी लिकर टीम के द्वारा भागलपुर में आज अलीगंज अम्बा बाग़ में प्रकाश चौधरी पिता तोतो चौधरी जो कि अंबा बाग निवासी हैं उनके घर में छापामारी करने के दरमियान में 20 लीटर देसी दारू बरामद किया और कानूनी कार्रवाई उनके ऊपर की जा रही है बबरगंज थाना अंतर्गत अंबा बाग़ अलीगंज पड़ता है शंभू कुमार सिंह के द्वारा छापामारी अभियान लगातार करने के बावजूद भी आज देसी शराब बरामद किया और जहरीली शराब का इतना होने के बावजूद भी लोग पीने के लिए अभी भी शराब इच्छुक है और बेचने वाले तो परेशान है बेचने के लिए


0 comments: