thumbnail

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित बापू टावर का किया लोकार्पण....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित बापू टावर का किया लोकार्पण


संवाददाता - शाहिद आलम

पटना, 02 अक्टूबर 2024 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गर्दनीबाग में नवनिर्मित बापू टावर का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने बापू टावर के भूतल, तीसरा तल एवं पांचवें तल पर जाकर विभिन्न दीर्घाओं में प्रदर्शों का अवलोकन किया। लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने भूतल तल पर ही बनाये गये ओरियेंटेशन हॉल में टर्न टेबल थियेटर शो (रोटेटिंग पर्दे) का भी जायजा लिया और ओरियेंटेशन हॉल में बैठकर बापू की जीवनी, उनके आदर्शों एवं कार्यों तथा बिहार की गौरव गाथा पर आधारित फिल्म का अवलोकन किया।


नवनिर्मित बापू टावर के विभिन्न तलों एवं निर्मित 5 रैम्पों के निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को गांधी जी के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां, म्यूरल, कटआउट, स्क्रीन प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से प्रदर्शों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान प्रेक्षागृह, प्रतीक्षा कक्ष, लाउंज, बापू के आदर्शों को आमजन में स्थापित करने हेतु कार्यों के प्रदर्शन के लिये दीर्घा, अनुसंधान केन्द्र, आगंतुक


सुविधायें एवं अन्य संरचनाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बापू टावर के प्रदर्शों का अवलोकन करते हुये कहा कि बापू टावर बहुत ही भव्य बना है, यह लोगों के लिये दर्शनीय होगा। बापू टावर में आकर बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी जान सकेगी। यहां बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनायें, गांधी जी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से उनके लगाव तथा बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित कर प्रदर्शित किया गया है ताकि आमजन यहां आकर उसे देख और समझ सकें। इस परिसर को हरा-भरा और व्यवस्थित बनाया गया है।


इसके पश्चात् बापू टावर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 'बापू टावर' बेवसाइट का लोकार्पण किया। इसके माध्यम से बापू टावर के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने 'बापू टावर के लोकार्पण' से संबंधित प्रति का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने बापू टावर के निर्माण कार्य से जुड़े अभियंताओं एवं तकनीकी विशेषज्ञों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बापू टावर पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी। अहमदाबाद से आये श्री विजय चारू एवं उनके सहयोगी ने बापू के प्रिय गीत 'वैष्णव जन तो तेने कहिये जो पीड़ पराई जाने रे' भजन की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने


बापू टावर परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम की शुरूआत में भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, बिहार संग्रहालय के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सह भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, आयुक्त, पटना प्रमण्डल श्री मयंक बरबड़े, जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त श्री अनिमेष परासर सहित भवन निर्माण विभाग के अन्य वरीय अधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित थे।


ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा 10 अप्रैल 2017 से 20 अप्रैल 2018 तक चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर पटना के ज्ञान भवन में दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल 2017 को राष्ट्रीय विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पटना में संग्रहालय के स्वरूप में बापू टावर के निर्माण की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि बापू टावर में गांधी जी के विचार प्रदर्शित होंगे और लोग घूम-घूमकर बापू के बारे में विस्तार पूर्वक जान सकेंगे। उन्होंने कहा था कि पूरी योजना पर काम चल रहा है और यह अद्वितीय होगा। इसे देखने के लिए देश भर के लोग आयेंगे। मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप भवन निर्माण विभाग द्वारा गर्दनीबाग, पटना में कुल 7 एकड़ भूमि पर बापू टावर भवन के लिए कुल 84.49 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति वर्ष 2018 में दी गयी। मुख्यमंत्री द्वारा बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2018 को बापू टावर


भवन का शिलान्यास किया गया, जिसका आज लोकार्पण किया गया। बापू टावर जी प्लस


सिक्स बनाया गया है, जिसके दो भाग हैं- आयताकार भवन एवं शंकुकार भवन। आयताकार


भवन में तीन प्रदर्श गैलरी, प्रेक्षागृह, अस्थायी प्रदर्शनी दीर्घा, कार्यालय कक्ष, प्रतीक्षालय,


म्यूजियम शॉप एवं जलपान गृह अवस्थित है। आयताकार भवन के प्रथम गैलरी में महात्मा


गांधी के आरंभिक जीवन से लंदन एवं दक्षिण अफ्रीका प्रवास तथा भारत आगमन की कहानी


वर्णित की गई है।


द्वितीय गैलरी में गांधी जी के रचनात्मक कार्यक्रम एवं स्वतंत्रता आंदोलन में उनके द्वारा


निभाये गये नेतृत्व की गाथा है। तृतीय गैलरी में मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 10 अप्रैल 2017 को


प्रारंभ हुए चम्पारण शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी संकलित की


गयी है। इस गैलरी में विभिन्न कार्यक्रमों यथा गांधी दर्शन पर राष्ट्रीय विमर्श, स्वतंत्रता


सेनानियों का सम्मान, बापू आपके द्वार, हेरिटेज वॉक, बापू की वर्णमाला, गांधी कथावाचन,


मोहन से महात्मा (पपेट शो) आदि को प्रमुखता से दिखाया गया है। इसके साथ-साथ बिहार


राज्य में बापू के विचारों के आधार पर प्रारंभ की गयीं योजनाएं / अभियान यथा पूर्ण नशाबंदी,


बाल विवाह निषेध, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बालिकाओं की शिक्षा से संबंधित जानकारी


प्रदर्शित की गयी है। साथ ही शिक्षा विभाग के द्वारा सभी विद्यालयों में वाचन हेतु तैयार


किताब 'बापू की पाती' एवं 'मोहन से महात्मा' को भी डिजीटल रूप में बच्चों की सुलभ


जानकारी हेतु प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री की गांधी की चम्पारण यात्रा से संबंधित


महत्वपूर्ण स्थलों के भ्रमण की जानकारी भी नक्शे के माध्यम से दिखायी गयी है। बापू की


150 वी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित गांधी विचार समागम की जानकारी भी प्रदर्शित की


गयी है। बापू के विचारों से प्रभावित राज्य के कार्यक्रम यथा जीविका स्वावलंबन से


स्वाभिमान, सशक्त नारी सशक्त बिहार, पर्यावरण के लिए प्रतिबद्धता को प्रमुखता से प्रदर्शित


किया गया है। वर्ष 2017 में शराबबंदी हेतु, वर्ष 2018 में बाल विवाह पर रोक एवं दहेज प्रथा


उन्मूलन हेतु तथा वर्ष 2020 में जल-जीवन-हरियाली हेतु आयोजित मानव श्रृंखला से संबंधित


जानकारियों एवं चित्रों को भी इस दीर्घा में प्रदर्शित किया गया है।

102 फीट ऊंचे शंकुकार भवन बापू टावर को आकर्षक और भव्य बनाता है। इसमें लगातार क्रम में निर्मित 5 रैम्प हैं, जिस पर गांधी जी के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां, म्यूरल, कटआउट, स्क्रीन प्रोजेक्ट आदि के माध्यम से प्रदर्शित की गयी है। शंकुकार भवन के बाहरी सतह पर गांधी जी के आकृति का निर्माण किया गया है। प्रथम रैम्प (पांचवां तल से चौथा तल) चम्पारण सत्याग्रह की गाथा दर्शायी गई है। इस रैम्प पर महात्मा गांधी के बिहार आगमन एवं द्वितीय रैम्प (चौथा तल से तृतीय तल) इस रैम्प पर द्वितीय विश्वयुद्ध एवं उसका भारतवर्ष पर प्रभाव, भारत छोडो आंदोलन में बिहार की भागीदारी की जानकारी दी गयी है। तृतीय रैम्प (तृतीय तल से द्वितीय तल) इस रैम्प पर गांधी-जिन्ना वार्ता, शिमला सम्मेलन, 1946 के चुनाव, कलकत्ता दंगे, गांधीजी की नोआखली यात्रा, बिहार में दंगे के दौरान गांधीजी के कार्य को दर्शाया गया है। चतुर्थ रैम्प (द्वितीय तल से प्रथम तल) इस रैम्प पर बिहार में गांधीजी, प्रार्थना सभा में गांधीजी, माउण्टबेटन के साथ गांधीजी की मुलाकात, गांधीजी की कश्मीर यात्रा, देश विभाजन हेतु बातचीत, गांधीजी की कलकत्ता यात्रा, गांधीजी के उद्धरण को प्रदर्शित करने हेतु प्रदर्श लगाये गये हैं। पंचम रैम्प (प्रथम तल से भूतल) इस रैम्प पर गांधीजी एक प्रेरणा श्रोत, गांधीजी-एक व्यक्तित्व, गांधीजी के आदर्शों पर आधारित शपथ हेतु प्रदर्श अधिष्ठापित किये गये हैं।


बापू टावर के लगभग 50,000 वर्गफीट की बाहरी सतह पर 40 टन ताँबे का आकर्षक आवरण किया गया है जो वर्तमान समय में इस प्रकार का देशभर में पहला भवन है। ताँबे का उपयोग इसके टिकाऊपन, निरंतरता एवं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए किया गया है जो पर्यावरणीय जिम्मेदारी के संबंध में गांधीजी के सिद्धांत को बल प्रदान करता है। समय के साथ बापू टावर के बाहरी आवरण में लगे ताँबे का रंग वातावरण के साथ संपर्क में आकर पहले भूरा / काला रंग तथा लंबे समय के बाद यह रंग पेटिना के रूप में बदल जायेगा जो इसको और भी सुंदर करने के साथ-साथ सुरक्षात्मक कोटिंग का भी काम करेगा।


बापू टावर की अवधारणा से आगंतुकों को परिचित कराने हेतु भूतल पर 60 लोगों की


क्षमता का एक ओरिएन्टेशन हॉल का निर्माण किया गया है। इस हॉल में में 'टर्न टेबल


थिएटर शो' (घूमने वाले पर्दे) की भी व्यवस्था की गई है। इस हॉल में लगी कुर्सियों पर


बैठकर दर्शक बापू टावर के बारे में बने फिल्म का अवलोकन कर पायेंगे। बापू टावर के


आयताकार भवन की बाहरी सहत पर सात सामाजिक पापकर्मों को बड़े-बड़े अक्षरों में मजबूती


से अधिष्ठापित किया गया है जो आगन्तुकों को दूर से ही दिख सकेगा। इस भवन में 100


किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया गया है। आगंतुकों को सबसे ऊपरी तल पर ले


जाने के लिए 20 व्यक्तियों की क्षमता वाले 3 आधुनिक लिफ्ट का भी अधिष्ठापन किया गया


है। इसके साथ-साथ प्रत्येक तल पर पुरूष, महिला एवं दिव्यांग शौचालय की भी सुविधा


प्रदान की गयी है। परिसर के बाहरी हिस्से में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण भी किया गया है तथा


भवन की आकर्षक लाईटिंग भी की गयी है।


बापू टावर के निर्माण प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं दिनांक 27.09.2023, 04.02.2024, 23.06.2024 एवं 24.09.2024 को बापू टावर का स्थल निरीक्षण किया गया तथा इसके निर्माण कार्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक मे पूरे परिसर में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण का कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दर्शकों की सुविधा हेतु परिसर के बगल में लगभग 5000 वर्गफीट भूमि चिन्हित की गई है जहाँ दर्शक परिसर में प्रवेश के पूर्व शेड में प्रतीक्षा कर सकेंगे। उक्त भूमि में जन सुविधा हेतु टॉयलेट, टिकट काउन्टर, कुर्सी आदि की व्यवस्था हेतु भवन निर्माण विभाग के द्वारा कार्य योजना बनाई जा रही है।


दिनांक 01.10. 2024 को राज्य कैबिनेट द्वारा बापू टावर समिति के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस समिति के माध्यम से बापू टावर का मेन्टेनेन्स एवं संचालन भवन निर्माण विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। इस समिति के शासी निकाय के अध्यक्ष विकास आयुक्त होंगे तथा कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सचिव, भवन निर्माण विभाग होंगे। बापू टावर के दैनिक संचालन हेतु निदेशक की नियुक्ति की जाएगी जो भारतीय प्रशासनिक सेवा या बिहार प्रशासनिक सेवा के जानकार वरीय अधिकारी होंगे।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों के सहायता कार्य में लगे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर का सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराये जाने पर पायलट एवं उनके सहयोगियों को बहादुरी के लिये दिया धन्यवाद....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों के सहायता कार्य में लगे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर का सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराये जाने पर पायलट एवं उनके सहयोगियों को बहादुरी के लिये दिया धन्यवाद, एस०डी०आर०एफ० तथा स्थानीय ग्रामीणों को भी सुरक्षित रेस्क्यू कराने के लिये दिया धन्यवाद


संवाददाता - शाहिद आलम

पटना, 02 अक्टूबर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के द्वारा फूड पैकेट गिराये जाने के क्रम में इंजन


फेल हो जाने के कारण सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराने के लिये भारतीय वायुसेना के पायलट


स्क्वाड्रन लीडर श्री प्रवीण एवं उनके सभी सहयोगियों को उनकी बहादुरी के लिये धन्यवाद


दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीण एवं एस०डी०आर०एफ० टीम के सभी सदस्यों को


भी धन्यवाद दिया, जिनकी तत्परता एवं बहादुरी के कारण वायुसेना के पायलट एवं उनके


सहयोगियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।


ज्ञातव्य है कि राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट का एयर ड्रॉपिंग कार्य किया जा रहा है। आज एयर ड्रॉपिंग कार्य के दौरान एक हेलीकॉप्टर का इंजन फेल हो जाने के कारण मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखण्ड के अन्तर्गत राजखण्ड दक्षिणी पंचायत के मधुबन बैसी ग्राम अवस्थित लखनदेई नदी में पायलट के द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। लैंडिंग के पश्चात् वहां उपस्थित एस०डी०आर०एफ० टीम के द्वारा पायलट स्क्वाड्रन लीडर श्री प्रवीण एवं अन्य तीन सहयोगियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। सभी को तुरंत जांच एवं इलाज हेतु श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर भेजा गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुये भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट का एयर ड्रॉपिंग कार्य जारी रहेगा।

Read More»

thumbnail

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया


पटना, 02 अक्टूबर 2024 :- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनायी गयी तथा उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।


संवाददाता - शाहिद आलम

पटना के शास्त्रीनगर पार्क में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शास्त्रीनगर पार्क में स्थापित स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री महेश्वर हजारी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, विधान पार्षद श्री रविन्द्र कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद अफजल अब्बास, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


पटना, 02 अक्टूबर 2024 :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना के गाँधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विशाल आदमकद प्रतिमा/चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया।


संवाददाता - शाहिद आलम

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किशोर


यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री


श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती


लेशी सिंह, सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री महेश्वर हजारी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला


कुमारी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान, विधान पार्षद डॉ० खालिद अनवर, विधान


पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, विधान पार्षद श्री रविन्द्र कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ०


एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद अफजल


अब्बास, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह, बिहार बाल


अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री शिवशंकर निषाद सहित अनेक सामाजिक एवं


राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें


शत्-शत् नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने गांधी जी की वेशभूषा में पधारे श्री सुरेश कुमार हज्जू से भी मुलाकात की।

Read More»

thumbnail

SWACHHATA PAKHWADA’CAMPAIGN OBSERVED IN MALDA DIVISION....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

SWACHHATA PAKHWADA’CAMPAIGN OBSERVED IN MALDA DIVISION


Reporter - Shahid Alam







The Ministry of Railways has launched the Swachhata Pakhwada campaign from 1st October to 15th October 2024, as part of the Swachh Bharat Abhiyan. In Malda Division, Divisional Railway Manager Shri Manish Kumar Gupta inaugurated the campaign by administering the Swachhata Pledge at the DRM Office, Malda. Branch officers of Departments and officials joined in taking the pledge to contribute 100 hours per year, or two hours per week, towards cleanliness.


The Swachhata Pledge was also administered at Bhagalpur, Jamalpur, and Jangipur Road stations, where officers and staff actively participated.


As part of the Swachhata Pakhwada activities, a human chain was formed by Diesel Shed, Jamalpur, in collaboration with Sri Shastri Madhya Vidyalaya, Mungraura, Jamalpur. Students participated enthusiastically in taking the cleanliness pledge.


This fortnight-long campaign is being observed across Malda Division with a focus on cleaner trains, stations, workplaces, tracks, and other railway areas. The initiative aims to raise awareness among railway staff and passengers and reaffirm the Railways' commitment to maintaining a carbon-neutral and clean environment.

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने दरभंगा एवं सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया एरियल सर्वे....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने दरभंगा एवं सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया एरियल सर्वे


दरभंगा में क्षेत्रीय भ्रमण कर भी बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा, जिला प्रशासन को दिये आवश्यक निर्देश।


संवाददाता - शाहिद आलम


पटना, 30 सितंबर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने बाढ़ प्रभावित दरभंगा एवं सीतामढ़ी जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के पश्चात् अधिकारियों की टीम ने दरभंगा के जिलाधिकारी एवं दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाये जाने का निर्देश दिया। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि दरभंगा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग तटबंध पर शरण लिये हुये हैं। वहां पर्याप्त रौशनी हेतु अविलंब जेनरेटर की व्यवस्था एवं अस्थायी शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया है। बाढ़ पीड़ित लोगों के लिये यहां 19 कम्युनिटी किचेन आज रात तक चालू हो जायेगा, जहां भोजन की समुचित व्यवस्था होगी। तटबंध पर शरण लेने वाले लोग आसपास के ही है इसलिये उनके आवागमन हेतु नाव की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो।


अपर मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन ने बताया कि ड्राई राशन का पैकेट बनना शुरू हो गया है और यह कल से बाढ़ पीड़ितों के बीच बंटना शुरू हो जायेगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डॉक्टरों की टीम प्रतिनियुक्त कर दी गयी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशु चारा की कमी न हो इसके लिये जिला पशुपालन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।


मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने जिलाधिकारी दरभंगा को एस०ओ०पी० के अनुसार तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। दरभंगा में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं संयुक्त सचिव भवन निर्माण विभाग श्री आशुतोष को कैम्प कराया गया है।


दरभंगा में एरियल सर्वे करने के पश्चात् अपर मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन श्री प्रत्यय अमृत ने सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित बेलसंड प्रखण्ड का भी एरियल सर्वे किया और अधिकारियों को तत्परतापूर्वक एस०ओ०पी० के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, भा०प्र०से० को सीतामढ़ी में कैम्प कराया गया है।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक


दिनांक 30.09.2024 को मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन  मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया । इस बैठक में मंडल के सभी शाखा अधिकारियों की उपस्थिति रही । 


संवाददाता - शाहिद आलम 



बैठक के आरंभ में  विद्यासागर राम  वरिष्ठ अनुवादक ,राजभाषा द्वारा मंडल रेल प्रबंधक,अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं  उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया। तद्उपरांत

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधकश्री शिव कुमार प्रसाद ने सभी शाखा अधिकारियों को मालदा मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया और राजभाषा की प्रगति में सभी विभागों के अधिकारियों के योगदान की सराहना की।

 समिति के अध्यक्ष मंडल  रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता कहा कि यह हर्ष का विषय है कि राजभाषा की बैठक नियमित रूप से हो रही है। उन्होंने मालदा मंडल में राजभाषा कार्यान्वयन पर प्रसन्नता जाहिर की । उन्होंने कहा कि हिंदी में कार्य करना सहज है। उन्होंने सरकारी कामकाज में सरल हिंदी के अधिक से अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को छोटी टिप्पणियां, छुट्टी के आवेदन ,दौरा कार्यक्रम निरीक्षण रिपोर्ट आदि हिंदी में तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि यद्यपि मालदा मंडल में राजभाषा का कार्यान्वयन संतोष जनक है परंतु अभी भी कई क्षेत्रों में लक्ष्य से हम पीछे हैं। गृह मंत्रालय के द्वारा दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि हिंदी जन जन की भाषा है एवं हिंदी के माध्‍यम से रेलवे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती है ।

इस अवसर पर पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता 2024 के सफल प्रतिभागियों को मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विभिन्न स्टेशनों व कार्यालय में नामित राजभाषा संयोजकों को मंडल रेल प्रबंधक ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Read More»

thumbnail

जिला आजमगढ़ ठेकमा ब्लॉक क्षेत्र की घटना है उप केंद्र विद्युत विभाग ठेकमा पर गिरी आकाशी बिजली......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिला आजमगढ़ ठेकमा ब्लॉक क्षेत्र की घटना है उप केंद्र विद्युत विभाग ठेकमा पर गिरी आकाशी बिजली




बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़ उप केंद्र ठेकमा बीती रात आकाशी बिजली गिरी जिसमें जान माल का कोई खतरा नहीं हुआ तडीक चालक विद्युत केंद्र में लगने के कारण बिजली पृथ्वी में समा गई आकाशी बिजली से जान का कोई खतरा नहीं हुआ लेकिन यहां की कुछ मशीन डैमेज हो गई बैको इंट्रैक्टर ठेकमा रूलर फीडर का खराब हो गया जिस कारण से रात भर और कुछ समय के लिए लाइट बाधित रही कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करके दोपहर तक बिजली सप्लाई बहाल करवा दी एसडीओ सुधीर कुमार मल ने यह बताया। रात में जब बिजली गिरी तब ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी बाल बाल बच गया और सप्लाई को सीट डाउन कर बड़ी अनहोनी होने से बचा लिया।

Read More»

thumbnail

जन सुराज अभियान में अवैस अम्बर ने साफ किया: "कोई गलतफहमी नहीं, 2 अक्टूबर के बाद सक्रिय कैंपेनिंग शुरू होगी"

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जन सुराज अभियान में अवैस अम्बर ने साफ किया: "कोई गलतफहमी नहीं, 2 अक्टूबर के बाद सक्रिय कैंपेनिंग शुरू होगी"


संवाददाता - शाहिद आलम 



पटना, 25 सितंबर: जन सुराज अभियान के प्रमुख नेता अवैस अम्बर ने आज एक प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि उनके और पार्टी के बीच कोई मिस-कम्युनिकेशन अब नहीं है। उन्होंने कहा, "जो गलतफहमियां थीं, उन्हें सुलझा लिया गया है। प्रशांत किशोर जी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मुझे समझाया और पूरी स्थिति स्पष्ट की। यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं था और बैठकों के बाद सारी बातें साफ हो गईं।"


उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें प्रशांत किशोर द्वारा एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, और 2 अक्टूबर को जन सुराज अभियान के स्थापना अधिवेशन के बाद, वह बेला क्षेत्र में पार्टी के लिए सक्रिय रूप से प्रचार शुरू करेंगे। "प्रशांत किशोर जी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं खुद चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा," अम्बर ने कहा।


**मुस्लिम उम्मीदवार को मिलेगा पहला टिकट**


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अम्बर ने यह भी ऐलान किया कि बेला 232 से जन सुराज पार्टी का पहला टिकट एक मुस्लिम उम्मीदवार को दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में पूरी तरह से सहयोग करेंगे। उन्होंने जोर दिया कि पार्टी किसी भी वर्ग, विशेषकर मुस्लिम समुदाय, के प्रति कोई गलतफहमी नहीं रखती है।


**इस्तीफा विवाद का हुआ पटाक्षेप**


गौरतलब है कि आज के दिन पहले खबर आई थी कि अवैस अम्बर जन सुराज अभियान से इस्तीफा देने वाले हैं। लेकिन इस प्रेस वार्ता के बाद उन्होंने इस विवाद पर पूरी तरह से विराम लगा दिया। अम्बर ने स्पष्ट किया कि उनका पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है, और वह जन सुराज के सपने को साकार करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।


**स्थापना अधिवेशन की तैयारियों में जुटा जन सुराज अभियान**


2 अक्टूबर को जन सुराज अभियान का स्थापना अधिवेशन होने जा रहा है, और अम्बर ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। "हम सब मिलकर जन सुराज के सपने को साकार करेंगे," उन्होंने कहा।


इस प्रेस वार्ता के बाद जन सुराज अभियान और अवैस अम्बर के बीच चल रहे इस्तीफा विवाद का अंत हो गया है। अब सभी की नजरें 2 अक्टूबर के स्थापना अधिवेशन और आगामी बेला उपचुनाव पर हैं।


#जनसुराज #अवैसअम्बर #प्रशांतकिशोर #बेलागंज #उपचुनाव #मुस्लिमउम्मीदवार #जनसुराजअभियान #स्थापना_अधिवेशन

Read More»

thumbnail

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 9 मैच खेले गए*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 9 मैच खेले गए*


संवादाता ।


फैजुल शेख 

भागलपुर 24 सितंबर 2024, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, भागलपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अंडर - 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के सुबह के सत्र में खेले गए आज का पहला मैच रोहतास बनाम दरभंगा के बीच खेला गया, जिसमें दरभंगा ने रोहतास को 3-0 से हराया। पहला गोल जर्सी नंबर 5 आदित्य कुमार ने किया और दो गोल जर्सी नंबर 11 यश कुमार ने किया।

       दूसरा मैच मुंगेर बनाम पूर्णिया के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीम ने एक-एक गोल कर बराबरी किया ।मुंगेर की ओर से जर्सी नंबर 2 पुरुषोत्तम कुमार ने किया पूर्णिया की ओर से गोल तनवीर टुडू ने किया।

     तीसरा मैच बक्सर बनाम भोजपुर के बीच खेला गया, जिसमें बक्सर ने भोजपुर को 7- 0 से हराया। बक्सर की ओर से दो गोल जर्सी नंबर 8 नीतीश कुमार और दो गोल जर्सी नंबर 6 सुमित कुमार ने किया, एक गोल जर्सी नंबर 7 हिमांशु कुमार  ,जर्सी नंबर 4 पिंटू कुमार एक गोल जर्सी नंबर 11 मुकेश कुमार ने किया।

       चौथा मैच मधुबनी बनाम जहानाबाद के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने  0-0 के बराबरी पर मैच रहा।

     पांचवा मैच समस्तीपुर बनाम बांका के बीच खेला गया ,जिसमें बांका ने समस्तीपुर को 1-0 से हराया। बांका की ओर से एक गोल जर्सी नंबर 2 रविंद्र किस्कू ने किया। 

      छठा मैच सहरसा बनाम मधेपुरा के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर मैच बराबरी पर किया ।सहरसा की ओर से एक गोल जर्सी नंबर 14 सुमित कुमार ने किया मधेपुरा की ओर से एक गोल जर्सी नंबर 16 आशीष कुमार सोरेन ने किया। 

     शाम के सत्र में खेले गए मैच में पहला मैच पूर्वी चंपारण बनाम मुंगेर के बीच खेला गया जिसमें मुंगेर ने पूर्वी चंपारण को 3-0 से हराया ।मुंगेर की ओर से पहले गोल जर्सी नंबर 91 मोहम्मद फैज ने किया जर्सी नंबर 12 समीर अली तीसरा गोल जर्सी नंबर 9 अंकित कुमार ने किया।

     शाम के सत्र का दूसरा मैच मुजफ्फरपुर बनाम सुपौल के बीच खेला गया ,सुपौल ने मुजफ्फरपुर को 5-0 से हराया सुपौल की ओर से जर्सी नंबर 14 प्रेम कुमार ने तीन गोल किए एक गोल जर्सी नंबर 2 मोहित कुमार एक गोल जर्सी नंबर 10 प्रिंस कुमार ने किया 

    शाम के सत्र का तीसरा मैच पूर्वी चंपारण बनाम बांका के बीच खेला गया  बांका ने पूर्वी चंपारण को 3-0 से हराया पहला गोल जर्सी नंबर 6 विनोद हसदा दूसरा गोल जर्सी नंबर 12 राजाराम मरांडी तीसरा गोल जर्सी नंबर 11 प्रवीण टुडू ने किया। 

    मैच के संचालन में नसर आलम, धीरज कुमार राय, मृणाल किशोर, सतीश चंद्र, आमिर खान, कुमार जयंत राज, संजीव कुमार, परवेज आलम, कुंदन कुमार, श्वेता कुमारी, फैसल खान, असर आलम अचूक की भूमिका सराहनीय रही।

        जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि कल भी कु ल 10 मैच खेले जाएंगे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने जदयू विधान पार्षद श्री दिनेश सिंह के पुत्र राहुल सिंह की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने जदयू विधान पार्षद श्री दिनेश सिंह के पुत्र राहुल सिंह की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की


पटना, 24 सितंबर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जदयू विधान पार्षद श्री दिनेश सिंह के पुत्र राहुल सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।


संवददाता - शाहिद आलम 


मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। मुख्यमंत्री ने जदयू विधान पार्षद श्री दिनेश सिंह से दूरभाष पर बात कर सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने बापू टावर के प्रदर्श का किया निरीक्षण, दिये 24/09/2024 आवश्यक दिशा-निर्देश....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने बापू टावर के प्रदर्श का किया निरीक्षण, दिये 24/09/2024 आवश्यक दिशा-निर्देश


पटना, 24 सितंबर 2024 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग में बापू टावर के प्रदर्श


संवददाता - शाहिद आलम 

का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बापू टावर के भूतल, तीसरा तल एवं पांचवें तल पर जाकर


निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने भूतल तल पर ही


बनाये गये ओरियेंटेशन हॉल में टर्न टेबल थियेटर शो (रोटेटिंग पर्दे) का भी जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो भी आगंतुक बापू टावर देखने आयेंगे, वे ओरियेंटेशन हॉल में बैठकर बापू की जीवनी, उनके आदर्शों एवं कार्यों तथा बिहार की गौरव गाथा को देख सकेंगे। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान प्रेक्षागृह, प्रतीक्षा कक्ष, लाउंज, बापू के आदर्शों को आमजन में स्थापित करने हेतु कार्यों के प्रदर्शन के लिये दीर्घा, अनुसंधान केन्द्र, आगंतुक सुविधायें एवं अन्य संरचनाओं की जानकारी ली। भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने बताया कि बापू टावर का लोकार्पण 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जायेगा।


मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि बापू टावर के लोकार्पण हो जाने पर बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी जान सकेगी। यहां बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनायें, गांधी जी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से उनके लगाव तथा बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित कर प्रदर्शित किया जा रहा है ताकि आमजन यहां आकर उसे देख और समझ सके। इस परिसर को हरा-भरा और व्यवस्थित बनाया गया है। बापू टावर बहुत अच्छा बन गया हैं, यह लोगों के लिये दर्शनीय होगा। हमने इसके निर्माण कार्य को कई बार आकर देखा है और समय-समय पर सुझाव भी देते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बापू टावर के आसपास के सड़कों का चौड़ीकरण करायें ताकि यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही सड़क के किनारे वृक्षारोपण भी करायें।


ज्ञातव्य है कि चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का आयोजन 10 अप्रैल 2017 से 20 अप्रैल 2018 तक किया गया। 10 एवं 11 अप्रैल 2017 को राष्ट्रीय विमर्श कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पटना में संग्रहालय के स्वरूप में 'बापू टावर' के निर्माण की घोषणा की गयी। मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप गर्दनीबाग में सात एकड़ भूमि में भवन निर्माण विभाग द्वारा बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2018 को इस भवन का शिलान्यास कराया गया। बापू टावर के दो मुख्य भाग हैं आयताकार एवं शंकुकार। जी प्लस सिक्स आयताकार भवन में तीन प्रदर्श गैलरी, प्रेक्षागृह, अस्थायी प्रदर्शनी दीर्घा, कार्यालय कक्ष, प्रतिक्षालय, म्यूजियम शॉप एवं जलपान गृह अवस्थित है। 102 फीट ऊंचे शंकुकार भवन में लगातार क्रम में निर्मित 5 रैम्प हैं, जिस पर गांधी जी के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां, म्यूरल, कटआउट, स्क्रीन प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से प्रदर्शित की गयी है।


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने टेक्नोलॉजी भवन, विश्वेश्वरैया भवन, विकास भवन के बाहरी साज-सज्जा एवं लाइटिंग कार्य को भी देखा और उसकी प्रशंसा की।


निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सह भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित भवन निर्माण विभाग के अन्य


वरीय अधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच लिये गये निर्णयों से निवेश और विकास के नये रास्ते खुलेंगे :- मुख्यमंत्री....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच लिये गये निर्णयों से निवेश और विकास के नये रास्ते खुलेंगे :- मुख्यमंत्री


पटना, 24 सितंबर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अभी


संवददाता - शाहिद आलम 


हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच लिये गये निर्णयों को स्वागत योग्य


बताया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा- आदरणीय


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अभी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच


निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं। दोनों देशों के बीच लिए गए


निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे।


बिहार के लोग माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अमेरिका यात्रा के दौरान


की गई घोषणाओं और उससे उत्पन्न होनेवाले नये अवसरों से उत्साहित हैं।


विश्व के नेताओं और भारतीय प्रवासियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का गर्मजोशी से किया गया स्वागत उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है। इस यात्रा के दूरगामी एवं सकारात्मक प्रभाव होंगे। इस सफल यात्रा के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी को बधाई।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top