thumbnail

Rashmika Mandanna unveils her bathing rituals on World Bathing Day ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Rashmika Mandanna unveils her bathing rituals on World Bathing Day 

 


Reporter Shahid Alam


Amidst the hustle and bustle of life, we often neglect the simple act of bathing. However, in many parts of the world, bathing has become a cherished ritual, integral to self-care and wellness. On World Bathing Day, actress and ITC Fiama brand ambassador Rashmika Mandanna urges everyone to embrace bathing as a moment of self-care, encouraging us to celebrate the time we spend with ourselves, transforming a mundane routine into a rejuvenating and joyful experience.

Rashmika's Must-Haves in Her Bathing Routine

Rashmika’s bathing ritual revolves around nourishing and pampering her skin, especially after long days on set. Alongside natural body oils and moisturizers that keep her skin hydrated and glowing, Rashmika relies on Sandalwood Oil & Patchouli Shower Gel for a luxurious shower experience.

“I find solace in the calming aroma of sandalwood oil, which not only relaxes my senses but also nourishes my skin deeply. ITC Fiama Sandalwood Oil & Patchouli Shower Gel, with its blend of sandalwood oil and patchouli, leaves my skin feeling refreshed and rejuvenated, making it an essential part of my bathing regimen. The skin conditioners in the shower gel work their magic to give my skin a soft glow.”

Rashmika stresses choosing the right ingredients

Rashmika emphasizes the importance of selecting the right ingredients for skincare and body care, driven by her pursuit of healthy skin and overall well-being. "I started with basic skincare and body care steps and gradually incorporated more holistic practices, such as mindfulness and using natural products," she explains. “I have also learned the significance of choosing products that contribute to a comprehensive body care routine. As I've become more attuned to my skin's unique needs and adopted a mindful approach, my routine has evolved to prioritize nourishment, simplicity, and overall wellness. It's been a journey of growth, self-love, and discovering what truly works best for me.”

Eat, Drink, Sleep, Glow: Rashmika’s Tips for Healthy, Radiant Skin

 Rashmika emphasizes how important it is for her to follow a proper routine for physical health, as taking care of oneself is crucial for maintaining a healthy skin glow. Maintaining a balanced diet, staying well-hydrated, and getting ample rest are essential for her. “I prioritize a diet rich in water and fruits, consciously steering clear of ingredients that can trigger any allergic reactions. Additionally, I refrain from consuming oily foods” Rashmika shares. “I also try to focus on either of these -strength training, yoga, swimming, and walks, at least three days a week”.

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने खरीफ महाभियान-2024 का किया शुभारंभ, किसान जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने खरीफ महाभियान-2024 का किया शुभारंभ, किसान जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


संवाददाता - शाहिद आलम


पटना, 20 जून 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 01 अणे मार्ग से खरीफ महाभियान-2024 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खरीफ महाभियान-2024 के तहत सभी जिलों के लिए किसान जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाय। इन किसान जागरूकता वाहन के


माध्यम से किसानों को खरीफ फसलों की तकनीकी जानकारी एवं खरीफ मौसम में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही खरीफ में अनुदानित दर पर उपादान वितरण की जानकारी, फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूकता, जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम से संबंधित जानकारी, जैविक खेती के लिए प्रोत्साहन, फसल विविधिकरण पर विशेष जानकारी, चतुर्थ कृषि रोड मैप के विभिन्न आयामों की जानकारी


सहित अन्य कार्यक्रमों का भी प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत में कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, कृषि मंत्री श्री मंगल पाण्डे, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, विकास आयुक्त श्री चैतन्य प्रसाद, कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार लाल सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

सरकार की योजनाओं से जन-जन को अवगत कराने हेतु सभी माध्यमों का समुचित उपयोग करें .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सरकार की योजनाओं से जन-जन को अवगत कराने हेतु सभी माध्यमों का समुचित उपयोग करें-


संवाददाता - शाहिद आलम


माननीय मंत्री, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग।


पटना-19 जून, 2024 ::- आज सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के माननीय मंत्री श्री महेश्वर हजारी द्वारा विभागीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री को विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के संदर्भ में निदेशक सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया। माननीय मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया कि विशेष प्रचार अभियान, विशेष अंगीभूत योजना तथा टी०एस०पी० योजना के तहत प्राप्त आवंटन का समुचित उपयोग करते हुए जन-जन तक सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को पहुंचाना सुनिश्चित करें।


माननीय मंत्री द्वारा विभाग के स्तर पर विभिन्न विभाग की योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित तैयार फोल्डर की प्रशंसा की गयी एवं निर्देश दिया गया कि सभी विभागों की योजनाओं एवं उपलब्धियों का फोल्डर तैयार कर इसे क्षेत्रों में समान्य लोगों की जानकारी हेतु वितरित करवाया जाये। साथ ही साथ होर्डिंग के माध्यम से भी सुदूर क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाय।


निदेशक सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के


साथ-साथ आउटडोर पब्लिसिटी की दिशा में विभाग की कार्य योजना से अवगत कराया गया। बताया गया कि सम्पूर्ण देश में सभी राज्य के जन सम्पर्क विभाग की तुलना में फेसबूक एवं यूट्यूब पर बिहार द्वितीय स्थान पर है। माननीय मंत्री द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया एवं भविष्य में इसकी पहुंच को और बढ़ाते हुये देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।


पी०आर० एजेंसी, इंटिग्रेटेड वेबसाइट तथा ई-एडभरटिजमेंट के लिए कार्यरत एजेंसियों के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा की गयी।


माननीय मंत्री द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को राज्य के सुदूर क्षेत्रों तक पहुंच सुनिश्चित कराने हेतु प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया और अन्य नये मीडिया का समुचित उपयोग सुनिश्चित करें, ताकि सभी लोग विभिन्न विभागों की संचालित कल्याणकारी योजनाओं के सदंर्भ में जागरूक हो सके।


1


समीक्षा बैठक में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव, श्री अनुपम कुमार, निदेशक, श्री अमित कुमार, संयुक्त सचिव, श्री विद्युभूषण चौधरी, संयुक्त निदेशक, श्री रवि भूषण सहाय, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री कुमारिल सत्यानंदन, उप निदेशक, श्री लाल बाबू सिंह सहित विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

प्रधानमंत्री द्वारा राजगीर में ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रधानमंत्री द्वारा राजगीर में ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री


संवाददाता - शाहिद आलम

पटना, 19 जून 2024 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राजगीर में ऐतिहासिक नालंदा


विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया। नालंदा पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने


सबसे पहले नालंदा विश्वविद्यालय की पुरानी धरोहर को करीब से देखा। इसके बाद वे यहां


से नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस में पहुंचे, जहां उन्होंने बोधि वृक्ष लगाया और फिर नए


कैंपस का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर,


मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय विदेश मंत्री श्री एस० जयशंकर समेत 17 देशों के मिशन


प्रमुख भी मौजूद रहे।


आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत खुशी


की बात है कि आज नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी


जी के द्वारा किया जा रहा है। वे पहली बार राजगीर पधारे हैं। मैं उनका तहेदिल से स्वागत


करता हूं। साथ ही राज्यपाल, विदेश मंत्री एवं सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।


प्रधानमंत्री जी ने पौराणिक नालंदा विश्वविद्यालय का पूरा भ्रमण करके देखा है। आपने देखा


कि पुराने विश्वविद्यालय का कैंपस कितना बड़ा था। पुराने समय में आसपास के 20-25


कि०मी० तक के गांव यहां से जुड़े रहते थे। नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास गौरवशाली


था। इसकी पहचान ज्ञान के केंद्र के रूप में होती थी। प्राचीन काल में यहां 10 हजार छात्र


पढ़ते थे और 2 हजार शिक्षक हुआ करते थे। देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों के


लोग यहां पढ़ते थे। चीन, जापान, श्रीलंका, तिब्बत और एशिया के अनेक देशों से लोग यहां


पढ़ने आया करते थे। 1200 ई0 में यह विश्वविद्यालय नष्ट हो गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमलोगों को वर्ष 2005 के नवंबर से काम करने का मौका मिला तब से हमलोग बिहार के विकास के लिए कई काम कर रहे हैं जिसमें नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्स्थापित करना भी था। मार्च, 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति स्व० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम बिहार आए थे तब उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से स्थापित करने की बात कही थी। उसी समय से हमलोगों ने नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय को पुनर्स्थापित करने की पहल शुरू की और इसके लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया लेकिन किसी कारणवश कार्य में विलंब होने पर राज्य सरकार ने इसके लिए नया कानून बनाया और विश्वविद्यालय की पुनर्स्थापना के लिए 455 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया। वर्ष 2008 में डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम जी प्रथम विजिटर के रूप में दोबारा नालंदा विश्वविद्यालय आए और वहां हो रहे कामों को देखा। वर्ष 2010 में हमारे अनुरोध पर लोकसभा में इसके लिए एक बिल पारित किया गया। राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण कर केंद्र सरकार को सौंप दिया। काम धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया और वर्ष 2014 से आंशिक रूप से यहां पढ़ाई शुरू हो गई। वर्ष 2014 में ही देश में श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनी और फिर नालंदा विश्वविद्यालय का काम काफी तेजी से होने लगा। वर्ष 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति स्व० प्रणव मुखर्जी ने इसका शिलान्यास किया। आज यह देखकर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है कि नालंदा विश्वविद्यालय पूरी तरह से कार्यरत् हो गया है। वर्तमान में यहां 17 देशों के 400 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत् हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संपूर्ण कैंपस का उद्घाटन किया जा रहा है, इसके लिए हम उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। राजगीर सबसे पौराणिक जगह है। राजगीर मगध साम्राज्य की पहली राजधानी थी। पहले इसे राजगृह कहा जाता था। बाद में राजधानी यहां से पटना शिफ्ट कर दिया गया था। राजगीर पांच धर्मों का संगम स्थल है। बौद्ध धर्म के भगवान बुद्ध वेणुवन में रहते थे। जैन धर्म के भगवान महावीर का यहां से सीधा संबंध है, सबसे ज्यादा उन्हीं लोगों का यहां मंदिर है। सिख धर्म के गुरु गुरुनानक देव जी यहां आए थे। यहां पर शीतल कुंड का निर्माण करवाया गया। मुस्लिम धर्म के सूफी संत मखदूम साहब को यहीं पर ज्ञान प्राप्त हुआ था। उसके बाद वे बिहारशरीफ चले गए थे। हिंदू धर्म का यहां काफी महत्व है। हर तीसरे वर्ष यहां पर मलमास मेला लगता है। ऐसी मान्यता है कि उस समय यहां पर 33 करोड़ देवी-देवता वास करते हैं। वर्ष 2023 में 3 करोड़ से ज्यादा लोग मलमास मेले में आए थे। यहां पर गर्म कुंड है जहां बड़ी संख्या में लोग स्नान करने आते हैं। हम बचपन में यहां पर आते थे, हमारे पिताजी भेजते थे और आज भी हम यहां आते हैं तो नहाते हैं। आज आप आए हैं और भविष्य में भी जरूर आइएगा, इस जगह का काफी महत्व है। करोड़ों वर्ष पुराने पहाड़ और जंगलों से राजगीर घिरा हुआ है। इन पहाड़ियों में जड़ी-बूटियों का भंडार है। हमलोगों ने यहां पर काफी वृक्षारोपण कराया है। राजगीर में इको टूरिज्म, पांडू पोखर और घोड़ा कटोरा का विकास किया गया है। ग्लास ब्रीज, जू-सफारी और नेचर सफारी सहित अन्य जगहों को विकसित किया गया है। पर्यटन के लिहाज से भी इस जगह का काफी महत्व है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस उदघाटन समारोह में पधारने के लिए बधाई देते हैं। आपके आने से हमें बहुत खुशी हुयी है। इसके लिए आपका अभिनंदन करता हूं। सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं तथा धन्यवाद देता हूं। केंद्र सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है और काम को आगे बढ़ा रही है। पुराने नालंदा विश्वविद्यालय के तर्ज पर आसपास के गांवों को विश्वविद्यालय से फिर से जोड़ा जाए। बच्चे बच्चियों को भी बड़े पैमाने पर विश्वविद्यालय में शामिल कीजिए। इसके विस्तार में अगर राज्य सरकार की मदद की जरूरत पड़ेगी तो हमलोग पूरी तरह से इसके लिए तैयार हैं। जिलाधिकारी भी इसकी मॉनिटरिंग करते रहेंगे और देखते रहेंगे, जो जरूरत होगी उसको पूरा किया जाएगा।


इस अवसर पर राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, केन्द्रीय विदेश मंत्री श्री एस० जयशंकर, विदेश राज्य मंत्री श्री पबित्रा मार्गेरेटा, उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री एवं नालंदा जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण, नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० अरविंद पनगढ़िया, नालंदा विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो० अभय कुमार सिंह, नालंदा विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

संवाददाता -




शाहिद आलम


मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन अपर मंडल रेल प्रबंधक शिवकुमार प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया । मंडल के सभी शाखा अधिकारियों की उपस्थित रहे ।

इस बैठक में मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति मालदा की बैठक दिनांक 19.06.2024 को अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा पुरस्कृत किया गया।


बैठक के आरंभ में  विद्यासागर राम  वरिष्ठ अनुवादक ,राजभाषा द्वारा सभी पुरस्कार विजेताओं व उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया।

तद्उपरांत  अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद ने मालदा मंडल राजभाषा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की । 

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने सभी पुरस्कार विजेताओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात अपर मंडल रेल प्रंबधक एवं राजभाषा अधिकारी प्रभारी श्री बालमुकुंद श्रीवास्तव

द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने  कहा कि हिंदी आज आम बोल-चाल की भाषा है एवं हिंदी के माध्‍यम से रेलवे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती है ।  उन्होंने रेलवे कर्मियों से सरकारी कामकाज में सरल हिंदी के अधिक से अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया। 

अंत में कनिष्ठ अनुवादक इन्द्र ज्योति राय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Read More»

thumbnail

Vibhuti ne kiya Anita par atyachaar!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Vibhuti ne kiya Anita par atyachaar!



Reporter - Shahid Alam 


Vibhuti Narayan Mishra (Aasif Sheikh) and Anita's (Vidisha Srivastava) enjoy a massive fanbase for their bittersweet, entertaining and hilarious chemistry in &TV's cult comedy Bhabiji Ghar Par Hai. However, viewers will be in for a shocking twist as Vibhuti will be seen mistreating Anita, leading to his arrest! 


Talking about the upcoming track, Aasif Sheikh, who plays Vibhuti Narayan Mishra, shares, "Tiwari (Rohitashv Gour) sees Vibhuti screaming at Anita (Vidisha Srivastava), who feels frightened. Vibhuti even attempts to raise his hand at her, making Tiwari extremely angry. Tiwari tries to discreetly talk to Anita, but she doesn't understand his hints. Distraught, Tiwari consults Doctor (Jeetu Gupta) and Master (Vijay Kumar Singh), who advise him to involve the police. However, Tiwari hesitates, fearing it might tarnish Anita's reputation as a grooming teacher. The Doctor then suggests to him to boost Anita's self-respect. That night, Vibhuti fights with Anita again. This time it is witnessed by Angoori (Shubhangi Atre), who is left in shock." Adding about the track, Vidisha Srivastava, who plays Anita shares, "Angoori informs Amma Ji (Soma Rathod) about Vibhuti’s shocking behaviour. Ammaji presumes Vibhuti might be going through a tough phase and could be suicidal and asks Angoori to keep a watch on him. Angoori seeks Tika (Vaibhav Mathur) and Tillu’s (Salim Zaidi) help. Tiwari, feeling helpless, consults Doctor and Master again, who this time urge him to intervene directly during the fights. When Vibhuti fights with Anita, Tiwari steps in, but Anita gets upset with him. With no other option, Tiwari approaches Happu (Yogesh Tripathi) to report Vibhuti's domestic violence but requests he be arrested on different charges to protect Anita's reputation. Happu complies and arrests Vibhuti for theft. Angoori, upon learning this, confronts Happu and ends up getting arrested herself, leaving everyone stunned."


Will Tiwari be able to stop Vibhuti's abuse and free Angoori from jail? Tune into your favourite show to experience the hilarity at its best. 

Watch Bhabiji Ghar Par Hai, airing every Monday to Friday at 10:30 p.m. only on &TV!

Read More»

thumbnail

डीएम और एसएसपी ने श्रावणी मेला क्षेत्र का किया भ्रमण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डीएम और एसएसपी ने श्रावणी मेला क्षेत्र का किया भ्रमण*

*नमामि गंगे घाट, ठहराव स्थल, पार्किंग स्थल का किया गया अवलोकन*

*पेयजल, शौचालय एवं सुरक्षा व्यवस्था

का किया गया आकलन*


संवादाता!फैजुल शेख 






भागलपुर 10 जून 2024: जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार, उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, सहायक समाहर्ता सुश्री गरिमा लोहिया, नगर परिषद अध्यक्ष, सुल्तानगंज श्री राजकुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजकुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री धनंजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुल्तानगंज, यातायात पुलिस अधीक्षक श्री आशीष सिंह, सुलतानगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, वार्ड नंबर चार के पार्षद श्री संजय चौधरी के साथ सुल्तानगंज श्रावणी मेला क्षेत्र के नमामि गंगे घाट से लेकर विभिन्न कांवरिया ठहराव स्थल, तिलकपुर

पार्किंग स्थल, कृष्णगढ़ सहित मेला क्षेत्र का भ्रमण कर आगामी 22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर की जाने वाली व्यवस्था का आकलन किया गया। 

  भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर परिषद अध्यक्ष सुल्तानगंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर से उन्होंने कांवरिया आगमन पथ, कांवरिया विश्राम स्थल, वाहन पार्किंग स्थल, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, सीसीटीवी की स्थिति से संबंधित कई जानकारियां प्राप्त की।

   संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने की संभावना है, जिसको लेकर तैयारी हेतु मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया है, जिनमें पार्किंग स्थल, पेयजल आपूर्ति, शौचालय की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था, कांवरिया आगमन पथ की व्यवस्था, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, नमामि गंगा घाट सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, कांवरिया रात्रि विश्राम की व्यवस्था, सीसीटीवी की व्यवस्था, सूचना केंद्र की व्यवस्था सहित उन्हें विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था को लेकर आकलन किया जा रहा है। 

    उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए उन्होंने कहा है कि जहां भी पेयजल की व्यवस्था किया जाए वहां 10 से 12 बोर किया जाए वहीं पर टंकी की व्यवस्था की जाए, जहां से कांवरिया को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सके, सुल्तानगंज पथ एनएच 80 के संबंध में उन्होंने कहा कि पुरानी सड़क को उखाड़ कर बनाने में यातायात की समस्या भी आती है। कार्यपालक अभियंता ने आश्वस्त किया है कि 30 जून से पहले पथ को मोटरेबल कर लिया जाएगा। 

   तिलकपुर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर संवाददाताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांवरिया 105 किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर बाबा पर जलाभिषेक करते हैं, इसलिए वाहन पार्किंग एक से डेढ़ किलोमीटर होना कोई दूरी नहीं है। ।   

     उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनकी टीम श्रावणी मेला 2024 का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न करा लेगी।

    इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार ने कहा कि विगत वर्ष दो महीने तक श्रावणी मेला चला था, इस वर्ष एक ही महीना चलेगा, इसलिए अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। जिसको लेकर सुरक्षा बल का आकलन किया जा रहा है।

     उन्होंने कहा कि क्यूआरटी की टीम मेला क्षेत्र में मोटरसाइकिल से 24 घंटे गश्ती करती रहेगी। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा, चारों तरफ सीसीटीवी लगे रहेंगे। विगत वर्ष भी (मेला क्षेत्र से बाहर की एक घटना को छोड़कर) संपूर्ण मेला शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया।

Read More»

thumbnail

MALDA DIVISION REPLACES 15 CENTURY-OLD STONE SLAB BRIDGES IN BHAGALPUR-MANDARHILL SECTION.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

MALDA DIVISION REPLACES 15 CENTURY-OLD STONE SLAB BRIDGES IN BHAGALPUR-MANDARHILL SECTION




Reporter - Shahid Alam


In a significant stride towards enhancing railway infrastructure, Malda Division successfully replaced two (02) more century-old stone slab bridges on the Bhagalpur-Mandarhill section today. The completion of Bridges No. 54 and 19 marks the 15th successful bridge installation in this section, underscoring the Division's unwavering dedication to improving infrastructure and ensuring the safety and reliability of train operations.


The launching of the RCC box bridges No. 54 and 19 was executed with meticulous planning, involving strategically scheduled traffic and power blocks. Large cranes and machinery were used to expedite the work flawlessly despite its complexity.


The successful completion of the work within the scheduled duration was attributed to better planning and perfect coordination among various departments of the Malda Division at the work site.


The replacement of 15 century-old bridges in the Bhagalpur-Mandarhill section in the Malda Division has significantly strengthened the reliability and safety of the infrastructure. Bridge maintenance is crucial for maintaining the integrity and reliability of rail networks, ensuring uninterrupted train services and minimizing the risk of disruptions and delays, thereby contributing to more reliable and punctual train operations.

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मुसहरी प्रखंड के मणिका मन झील के पर्यटकीय संरचना के विकास एवं सौंदर्यीकरण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर 

जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मुसहरी प्रखंड के मणिका मन झील के पर्यटकीय संरचना के विकास एवं सौंदर्यीकरण



हेतु अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।


इसका कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है । बैठक में अवगत कराया गया कि मणिका मन झील के पानी के संरक्षण एवं हरियाली आवरण को ध्यान में रखते हुए प्राक्कलन तैयार किया गया है। पर्यटन विभाग पटना उक्त कार्य हेतु प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति  प्रदान करते हुए प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करा दी गई है जिसके आलोक में कार्यकारी एजेंसी को15 दिनों के अंदर निविदा का निष्पादन करते हुए कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।


 इसके संरचनात्मक विकास एवं सौंदर्यीकरण से पर्यटन का स्थल तैयार होगा तथा जिले को नई पहचान मिलेगी।  संरचनात्मक विकास एवं सौंदर्यीकरण के तहत सेंटर प्लाजा, मल्टीपर्पस हाल, ओपेन सीटिंग एरिया, कियोस्क, बच्चों के मनोरंजन के लिए चिल्ड्रेन पार्क, वाकिंग ट्रैक, जल संरक्षण, लाइटनिंग इत्यादि कार्य किया जाना है। जिलाधिकारी ने प्राक्कलन के अनुसार विशिष्टयों के अनुरूप सभी प्रस्तावित कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।


बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, ओएसडी श्री विनीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता  जुली कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में विशेष रूप से बाढ़ पूर्व तैयारी, सुखाड़ की तैयारी सहित सरकार की जनकल्याणकारी एवं

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर

जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में विशेष रूप से बाढ़ पूर्व तैयारी, सुखाड़ की तैयारी सहित सरकार की जनकल्याणकारी एवं





विकासात्मक कार्याें की समीक्षा समाहरणालय सभागार में की गई तथा अधिकारियों को निर्वाचन कार्य की तरह ही आपदा की तैयारी पूरी जिम्मेदारी से अलर्ट मोड में करने का निर्देश दिया। 

बाढ़ की पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने तटबंधों का निरीक्षण, उसका सुदृढ़ीकरण एवं सुरक्षा हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने की जानकारी प्राप्त की। इस क्रम में उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंतागण को प्रमुख रूप से गंडक बागमती के तटबंधों का स्वयं निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त संबंधित अंचलाधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण के सहायक एवं कनीय अभियंता के साथ एक सप्ताह के भीतर भ्रमण करने तथा तटबंधों की सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने सरकारी एवं निजी नाव का अंचलवार निरीक्षण, निबंधन एवं एकरारनामा सुनिश्चित करने का निर्देश सभी अंचल के अंचलाधिकारी को दिया ताकि बाढ़ के समय प्रभावित क्षेत्र में नाव का समुचित उपयोग किया जा सके। इसके लिए उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निरीक्षण एवं निबंधन कर नाव पर अंकित कराने तथा मोटरयान निरीक्षक को नाव की भार वहन क्षमता का आकलन कर अंकित करने का निर्देश दिया। साथ ही नाविकों एवं नाव के मालिक का नाम एवं नम्बर की सूची अंचलवार तैयार करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने संकटग्रस्त समूहों की पहचान करने के क्रम में गर्भवती एवं धात्री महिलाएं, बीमार एवं दिव्यांग व्यक्ति को चिन्हित कर सूची तैयार करने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को दिया गया। इसके लिए पंचायत के विकास मित्र, पंचायत सचिव आदि का सहयोग प्राप्त करने को कहा। उन्होंने वर्षा मापक यंत्र का अंचलवार तैयारी करने तथा उसे कार्यरत अवस्था में तैयार रखने को कहा।

उन्होंने बाढ़ आश्रय स्थल को चिन्हित करने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन को मानव दवा, मोबाईल मेडिकल टीम, व्लीचिंग पाउडर की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा मेडिकल कैम्प लगाने हेतु उपयुक्त स्थल को चिन्हित कर सूची तैयार रखने का निर्देश दिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शौचालय एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर प्रतिवेदित करने को कहा। पशु दवा, पशु चारा, पशु आश्रय स्थल को चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं प्रतिवेदित करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया। महाजाल, लाईफ जैकेट, मोटरवोट, गोताखोर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने राहत एवं बचाव दल का गठन करने, अंचल स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने तथा अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर बाढ़ पूर्व सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर रिर्पोर्ट प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने जिले में सुखा की भी तैयारी रखने का निर्देश दिया ताकि समयानुसार आपदा से त्वरित रूप से निपटा जा सके। इसके लिए पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता को बंद पड़े चापाकल को चालू करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त किसानों की सिचांई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु टयूवेल को चालू अवस्था में करने का निर्देश दिया। 

नीलमापत्र वाद की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। अंचल में दाखिल खारिज से संबंधित आवेदन पर नियमानुकूल अपेक्षित कार्रवाई करते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पारू के अंचलाधिकारी के कार्य को सराहनीय एवं अनुकरणीय बताया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पारू में माह फरवरी 2024 से 32429 आवेदन प्राप्त हुए, किन्तु अंचलाधिकारी पारू ने कुल 51920 मामले का निष्पादन किया। अपै्रल माह में 376 मामले का निष्पादन किया गया है तथा मई माह में 360 मामले का (146 प्रतिशत) निष्पादन किया गया। जिले में म्यूटेशन के मामले के निष्पादन में अब सभी अंचल 90 प्रतिशत से अधिक का प्रदर्शन करनेवाले अंचल की श्रेणी में आ गये हैं। मुरौल 97.7 प्रतिशत, पारू 96.45 प्रतिशत, कांटी 90.78 प्रतिशत, कटरा 94 प्रतिशत एवं कुढ़नी 96 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अंचल का साप्ताहिक भ्रमण करने तथा समीक्षा कर शत-प्रतिशत निष्पादन कराने का निर्देश दिया। 

आवास योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को योजना की नियमित रूप से साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों का फोन उठाने, आगंतुकों से कार्यालय में अवश्य मिलने, मुख्यालय में बने रहने, लोक शिकायत निवारण के मामले का निष्पादन करने, अंचलाधिकारी को शनिवार को भूमि विवाद की सुनवाई करने आदि का जबावदेही से निष्पादन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। 

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर से जिला संवाददाता सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail

मुज़फ्फरपुर में शुरू हुआ खादी मेला सह उद्यमी बाजार।जिला अधिकारी ने किया उद्घाटन।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुज़फ्फरपुर में शुरू हुआ खादी मेला सह उद्यमी बाजार।जिला अधिकारी ने किया उद्घाटन।






खादी हमारी विरासत और पहचान :  जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा शहर के गौशाला रोड स्थित खादी भवन के कैंपस में 10 दिवसीय खादी मेला का शुभारंभ हुआ। 

मेला का उद्घाटन मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा किया गया।

 इस विशेष अवसर पर जिला के उप विकास आयुक्त आशुतोष कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे। 

मेला के उद्घाटन के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पूर्व में भी मुजफ्फरपुर जिला में खादी मेला का आयोजन किया गया था जिसके प्रति लोगों का खूब रुझान देखने को मिला था।

 इस साल खादी भवन के कैंपस में पहली बार यह मेला लगाया गया है जिसमें 120 से अधिक संस्थाओं ने स्टाल लगाया है।

सभी स्टाल में मुजफ्फरपुरवासी बिहार के विभिन्न जिलों में निर्मित उत्पादों की खरीदारी कर सकतें है। यह मेला दोपहर बाद 1:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा। मेला 8 जून से 17 जून तक चलेगा।

मेला में खादी, हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पी०एम०ई०जी०पी०, जीविका समूह एवं दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है। 

इस मेला से लघु उद्यमियों को अपने उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग और ब्रांडिंग करने का अवसर प्राप्त होगा साथ ही खरीदारों एवं उद्यमियों दोनों को सीधा लाभ पहुँचेगा। 

इस तरह के प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए लोगों को मेले में निश्चित रूप से आना चाहिए। 

मेला में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित कई लाभार्थियों ने भी अपना स्टॉल लगाया है और काफी बड़ी संख्या में गर्मियों में राहत दिलाने वाली खादी के कपड़े व ग्रामोद्योगी उत्पाद भी उपलब्ध है जिसे आम लोग खरीद पायेंगे। 

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित दुकानदार भी बिहार सरकार की काफी सराहना कर रही है कि आज इसी योजना के लाभ से खादी कैम्पस स्थित मेला में अपने मशीन के माध्यम से कपड़ा बुनकर बेचने का काम कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व उद्योग के अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए ऐसे मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है। 

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का इस वित्तीय वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से पुनः शुरू हो जाएगी।

 ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन देकर उद्यमी जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठा पायेंगे। 

वहीं महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मुजफ्फरपुर अभिलाषा भारती ने बताया कि खादी मेला सह उद्यमी बाजार में 120 से अधिक स्टाल लगाए गए है जिसमें 50 स्टॉल राज्य की खादी संस्थाओं को आवंटित किए गए हैं। हर काउंटर पर बिहार उत्पादित अलग-अलग हस्त निर्मित एवं आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है जो उपभोक्ताओं को काफ़ी आकर्षित कर रही है। 

मेला के शुभारंभ अवसर पर परियोजना प्रबंधक मुजफ्फरपुर विजय शंकर प्रसाद, सहायक लेखा पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी मुजफ्फरपुर रिज़वान अहमद, जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी सह मेला प्रभारी अभय सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Read More»

thumbnail

International Level Crossing Awareness Day Celebrated by Malda Division.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

International Level Crossing Awareness Day Celebrated by Malda Division


Reporter : Shahid Alam 






The Eastern Railway's Malda Division organized an event on 06.06.2024 to celebrate International Level Crossing Awareness Day at Level Crossing Gate No. 62, located near the Malda and Gour Malda section.

The event was graced by the presence of Shri Sheo Kumar Prasad, Additional Divisional Railway Manager of Malda, along with other branch officers.

This awareness program was conducted under the supervision of Shri B. B. P. Kushwaha, Sr.Divisional Safety Officer of Malda Railway Division, with the attendance of all the safety department personnel.


To raise public awareness, a street play was performed by the Railway Scouts and Guides. During the event, ADRM/Malda and Sr.DSO/Malda took the initiative to distribute awareness leaflets among the local residents.


People were informed that there are a total of 139 level crossing gates under the Malda Railway Division. They were advised not to attempt crossing the railway tracks with bicycles, rickshaws, or vehicles when the gate is closed and to avoid using mobile phones while crossing the railway gate.


The Malda Railway Division urged everyone to adhere to all railway regulations at level crossings and to cooperate with the railway authorities as responsible citizens to ensure safe train operations.

Read More»

thumbnail

FORTRESS TICKET CHECKING DRIVE AT BHAGALPUR STATION TO CURB TICKETLESS TRAVEL*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

FORTRESS TICKET CHECKING DRIVE AT BHAGALPUR STATION TO CURB TICKETLESS TRAVEL*






Reporting By journalist Faizul Shaikh 


As part of Mission "SUDHAAR" (Service Up-gradation, Decongestion & Holistic Action for Amenities Restoration)under the supervision of DRM/MLDT Sri Vikas Chaube, regular ticket checking drives are being conducted over the Malda division. 


Today on 04/06/2024 a Special fortress ticket cheking drive was carried out at Bhagalpur Railway station to discourage the practice of traveling without valid tickets.The drive was led by Sri Sachin Kumar, Area Manager/BGP along with Commercial Inspectors,

Supervisors, TTEs and RPF personnel.

Total 173 penalty cases were done by Ticket checking squads of  Bhagalpur & Jamalpur at Bhagalpur. As a result, an amount of Rs 101040/- approx has been realised as fine.

These checking activities not only deter the ticketless travel but also increases the counter window sale. A surge of 25-30% approx was seen in the window sale today at Bhagalpur.

Such type of ticket checking drives will continue in the future as well.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top