मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन
संवाददाता -
शाहिद आलम
मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन अपर मंडल रेल प्रबंधक शिवकुमार प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया । मंडल के सभी शाखा अधिकारियों की उपस्थित रहे ।
इस बैठक में मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति मालदा की बैठक दिनांक 19.06.2024 को अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
बैठक के आरंभ में विद्यासागर राम वरिष्ठ अनुवादक ,राजभाषा द्वारा सभी पुरस्कार विजेताओं व उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया।
तद्उपरांत अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद ने मालदा मंडल राजभाषा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की ।
अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने सभी पुरस्कार विजेताओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात अपर मंडल रेल प्रंबधक एवं राजभाषा अधिकारी प्रभारी श्री बालमुकुंद श्रीवास्तव
द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हिंदी आज आम बोल-चाल की भाषा है एवं हिंदी के माध्यम से रेलवे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती है । उन्होंने रेलवे कर्मियों से सरकारी कामकाज में सरल हिंदी के अधिक से अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया।
अंत में कनिष्ठ अनुवादक इन्द्र ज्योति राय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।




0 comments: