*प्रखंड स्तरीय कार्यालय को दुरुस्त करने की कार्रवाई की हुई समीक्षा
संवादाता! फैजुल शेख
*
भागलपुर, 09 मई 2024. उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग द्वारा भागलपुर के सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी से तीन दिनों के अंदर प्रखंड स्तरीय कार्यालय की साफ- सफाई करवा लेने एवं सभी आवश्यक पंजीयों का संधारण कर लेने हेतु जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन की समीक्षा की गई।
सुल्तानगंज प्रखंड से भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, जगदीशपुर से अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, गोराडीह प्रखंड से जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सनहौला से अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, कहलगांव से अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव, पीरपैंती से भूमि सुधार उप समाहर्ता कहलगांव, नारायणपुर से वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, बिहपुर से अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर अनुमंडल भागलपुर, नवगछिया से वरीय उप समाहर्ता कृष्ण मुरारी, रंगरा चौक से भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवगछिया, नाथनगर से सुभाषणी प्रसाद ने अपने-अपने प्रखंड में की जा रही साफ- सफाई की कार्रवाई एवं पंजी संधारण की स्थिति से उप विकास आयुक्त महोदय को अवगत कराया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि आपके यहां कार्यरत पंचायत सचिव, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक सहित अनेक पंचायत स्तरीय कर्मचारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कार्यरत हैं। उनकी उपस्थिति लेने की प्रणाली विकसित करें। सुनने में आता है कि प्राय: पंचायत स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी क्षेत्र भ्रमण के नाम पर अनुपस्थित रहते हैं। अतः प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करावे की वह अपने कर्त्तव्य पर उपस्थित रहे और इसके लिए वैसी व्यवस्था विकसित करें। उन्होंने वरीय पदाधिकारी को कार्यालय का निरीक्षण नोट बनाकर संबंधित कार्यालय को देने एवं उसकी एक प्रति विकास शाखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि अभिलेख रहे की निरीक्षण के दौरान क्या-क्या पाया गया, क्या-क्या नहीं पाया गया।
सीपीग्राम, सीएम डैशबोर्ड, पीएम पोर्टल, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं जन शिकायत के आवेदन को जिला से प्रखंड में भेजा गया तो किस पदाधिकारी /कर्मी को जांच के लिए या निष्पादन के लिए दिया गया, इसका लॉग बुक संधारित किया जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व ने कहा कि लोक सभा आम निर्वाचन के दौरान सभी प्रखंडों को 50-50 हजार रूपए अग्रिम के रूप में दिया गया है ,जिसका अभिश्रव अप्राप्त है। इसलिए शीघ्र ही वाउचर उपलब्ध करा दिया जाए।
बैठक में संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित थे
संयुक्त निदेशक जन संपर्क,
भागलपुर।


























































