जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने मुजफ्फरपुर एवं वैशाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्देशन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों की ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में की
। विदित हो कि दिनांक 26.04.2024 से 15-मुजफ्फरपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 29.04.2024 से 16-वैशाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन का कार्य शुरू होगा। उक्त कार्य का सफल एवं सुचारू संपादन सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पर्याप्त संख्या में योग्य एवं कुशल अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत दिशा निर्देश के अनुरूप नामांकन की सम्पूर्ण प्रक्रिया से कर्मियों को अवगत कराया। उन्होंने चरणबद्ध रूप से नामांकन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के तकनीकी, सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक पहलू से अवगत कराया तथा पूरी सावधानी से आयोग के नियमों एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने को कहा। इस क्रम में उन्होंने हेल्प डेस्क एवं निर्वाची पदाधिकारी कक्ष को आवश्यक संसाधन से सुदृढ़ कर सभी कार्य पूरी सावधानी एवं जिम्मेदारी से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ब्रीफिंग के उपरान्त जिलाधिकारी ने इन्टीग्रेटेड नियंत्रण कक्ष, व्यय अनुश्रवण कोषांग तथा एम.सी.एम.सी. कोषांग का निरीक्षण किया। मौके पर जिलाधिकारी ने कोषांग में रोस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा कोषांग का कार्य नियमित एवं निर्वाध रूप से संचालित करने का सख्त निर्देश संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा श्री मनोज कुमार, संयुक्त आयुक्त -सह- नोडल पदाधिकारी व्यय अनुश्रवण कोषांग श्री जाकिर हुसैन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री अशोक कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी श्री अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम बृजेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थें।




























































