thumbnail

विक्रमशिला सेतु पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर हुई बैठक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विक्रमशिला सेतु पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर हुई बैठक

संवादाता ! फैजुल शेख 






*


      *सीसीटीवी से ओवरटेक करने वालों की होगी निगरानी*

 *विक्रमशिला सेतु पर ओवरटेक करने वालों पर लगेगा जुर्माना*


भागलपुर, 20 मार्च 2024,जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विक्रमशिला सेतु पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विक्रमशिला सेतु पर यातायात व्यवस्था 24 घंटे सुचारू रखने के लिए सीसीटीवी से ओवरटेक की निगरानी की जाए तथा ओवरटेक करने वालों के विरुद्ध जुर्माना किया जाए।        उन्होंने कहा कि पुल के दोनों और टोल प्लाजा से जीरो माइल नवगछिया एवं जीरो माइल औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप 4 स्थली पर वॉकी टॉकी/ मेन पैक लेकर पुलिस बल को प्रतिनियुक्ति किया जाए, ताकि जैसे ही जाम की समस्या उत्पन्न हो, बड़ी गाड़ियों को रोका जा सके। ज्यादा जाम होने की समस्या पर सभी गाड़ियों को रोका जा सके साथ ही दोनों ओर बड़ी गाड़ियों को रोका जा सके। साथ ही दोनों और बड़ा एवं छोटा क्रेन तथा टोइंग मशीन उपलब्ध रखा जाए। ताकि यथाशीघ्र क्षतिग्रस्त वाहन को खींचकर हटाया जा सके, इसके लिए मिस्त्री के साथ गैस कटर की भी व्यवस्था रखी जाए ताकि वहां फंसे वाहन को काटकर हटाया जा सके। इसके लिए किसी निजी वेंडर को चिन्हित किया जाए एवं मोबाइल नंबर तथा पता भी रखा जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर स-समय कार्य कराया जा सके। उन्होंने कहा कि विक्रमशिला सेतु पर ओवरटेक फ्री जोन का बोर्ड लगाया जाए। क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने के पश्चात सबसे पहले तेज गति से चलने वाले छोटे वाहन को 50-50 के ग्रुप में वाहनों को छोड़ा जाए इसके बाद ही बड़ी वाहनों को छोड़ जाए। धीमी गति के वाहनों को सबसे बाद में छोड़ा जाए, ताकि जाम तीव्र गति से समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि अनजाने में कोई पुल पर ओवरटेक ना कर ले, इसके लिए जगह-जगह तख्ती लगवाने की जिसमें  लिखा हो (सावधान आप सीसीटीवी के निगरानी में हैं) उन्होंने एनएच के कार्यपालक अभियंता को क्रेन के ऑपरेटर/ ड्राइवर की व्यवस्था करवाने का आदेश दिए।

    बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर श्री आनंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नवगछिया श्री पूरण कुमार झा, नगर आयुक्त नगर निगम भागलपुर श्री नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त भागलपुर  श्री कुमार अनुराग, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

बाल संरक्षण हेतु प्रशिक्षण सा उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाल संरक्षण हेतु प्रशिक्षण सा उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन*

*दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन*

संवादाता !फैजुल शेख 




भागलपुर 20 मार्च 2024:- होटल मैक्स इन में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा आयोजित एक दिवसीय समन्वय बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर 

जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार, सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार, राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री अजय कुमार तथा उप निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई श्रीमती नेहा नूपुर द्वारा किया गया।

       बाल संरक्षण से जुड़े सभी हितधारकों, विशेष किशोर पुलिस इकाई तथा सभी थानों में पदस्थापित बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को किशोर न्याय अधिनियम 2015, बिहार किशोर न्याय नियमावली 2017, पोक्सो एक्ट 2012 तथा दत्तक ग्रहण दिशा निर्देश 2022 पर प्रशिक्षण देने के लिए किया गया था।

 बैठक मे भागलपुर के पुलिस उपाधीक्षक 2, भागलपुर पुलिस जिला के 42 थानों, नौगछिआ पुलिस जिला के 17 थानों तथा भागलपुर रेलवे पुलिस व जीआरपी से एक- एक  प्रतिभागियों ने भाग लिया। साथ ही बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों, किशोर न्याय परिषद के सदस्य,पोक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक विभिन्न बाल देखरेख संस्थानों के प्रतिनिधियों, जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मियों तथा चाइल्ड हेल्पलाईन के कर्मियों  ने भी भाग लिया। 

      कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए उपनिदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई ने कहा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल संरक्षण से जुड़े सभी स्टैक होल्डर के बीच आपसी समझ व समन्वय बढ़ना तथा जेजे एक्ट व पोक्सो एक्ट में अपनी अपनी भूमिका का संवेदनशीलता से निर्वाह करते हुए बच्चों के लिए प्रोटेक्टिव अम्ब्रेला का निर्माण करना है।     

     सचिव विधि सेवा प्राधिकार ने कहा की विधि सेवा प्राधिकार ऐसे बच्चों को मुफ्त कानूनी सलाह तथा सहायता उपलब्ध कराती है जो अपने लिए केस लड़ने में सक्षम नहीं हैं। 

    वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए पुलिस को बच्चों के प्रति संवेदनशील बनने तथा बच्चों को सुधरने का मौका देने की बात कही।   

     जिलाधिकारी ने कहा की बच्चे पानी की तरह होते हैं उनको बचपन मे जैसा माहौल और परवरिश दी जायेगी वो वैसे ही बन जायेंगे। इसलिए एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए हमें बच्चों को सुधारात्मक और सकरात्मक माहौल देना होगा। उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित योजनाओ विशेषकर परवरिश तथा स्पांसरशिप के लाभुको की संख्या बढ़ाने का निदेश दिया। साथ ही बच्चा को कानूनी रूप से गोद लेने पर बल दिया, ताकि गोद लिए गए बच्चों को जैविक बच्चे की तरह माता- पिता से संपत्ति व अन्य अधिकार प्राप्त हो सके। विशेष लोक अभियोजक तथा  ने पोक्सो के मामले मे अनुसंधान के दौरान सही प्रक्रिया का पालन करने पर विस्तार से बात की तथा उन गलतियों से बचने की सलाह दी जिसके कारण पीड़ित को न्याय दिलाने और दोषी को दंड दिलाने मे समस्या आती है।

     तकनीकी सत्र में प्रशिक्षक श्री अजय कुमार ने विस्तार से किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों, देखरेख व संरक्षण योग्य बच्चो और विधि विवादित बच्चों हेतु बनाई गयी संस्थाओं तथा उनके संरक्षण व पुनर्वासन की प्रक्रिया की जानकारी दी। एक अन्य राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री विवेक सिंह ने कानूनी रूप से दत्तक ग्रहण के प्रावधानों, पात्रता, आवश्यक दस्तावेजों, अनुसरण आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिये। साथ ही विभिन्न प्रकार के बाल देखरेख संस्थानों तथा बच्चो को मुख्य धारा मे जोड़ने के लिए जेजे एक्ट के प्रावधानों पे चर्चा की।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

आयुक्त महोदय ने सेक्टर पदाधिकारीयों को दिए निर्देश

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आयुक्त महोदय ने सेक्टर पदाधिकारीयों को दिए निर्देश


संवादाता ! फैजुल शेख 



*


भागलपुर 20 मार्च 2024:-भागलपुर के टाउन हॉल में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं होली के त्यौहार को लेकर सेक्टर पदाधिकारीयों एवं पुलिस पदाधिकारीयों की ब्रीफिंग के दौरान आयुक्त भागलपुर प्रमंडल भागलपुर श्री दिनेश कुमार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, भागलपुर प्रमंडल श्री विवेकानंद शरीक हुए।

    आयुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि होली एवं निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विधि व्यवस्था संधारित किया जाना है। उसमें सही भावना के साथ काम हो, इसके लिए उच्च स्तर से दिए गए निर्देश को सुनना है, समझना और ठीक से काम करना है। इन्हीं तीन बिंदुओं पर ध्यान देना हैं।

 उन्होंने कहा कि होली का त्योहार 25 एवं 26 अप्रैल को है। होली के दौरान लोग झुंड में चलते हैं और झुंड में एक लापरवाही होती है।

 उन्होंने कहा कि झुंड जा रहा हो तो किसी दूसरे की धार्मिक भावना को ठेस ना पहुंचाएं इस पर ध्यान देना है। अगर इस तरह की कोई घटना होती है तो सख्त कार्रवाई की जाए। नामित प्राथमिक की दर्ज कराई जाए न की अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी हो।

     उन्होंने कहा कि ऐसी घटना के लिए निष्पक्ष एवं ठोस कार्रवाई नहीं करने वाले जिम्मेदार पदाधिकारीयों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं के साथ कहीं भी अभद्र व्यवहार नहीं हो। मधनिषेध अभियान को सख्ती से चलाया जाए और धार्मिक विद्वेष फैलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

    उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जितने भी नाका बने हैं वहां के एसएसटी एवं एफएसटी पूरी शिद्दत और ईमानदारी के साथ काम करते रहेंगे। सीएपीएफ की टीम आ गई है, उनको भी विधि व्यवस्था संधारण में शामिल किया जाए।

     इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि चुनाव की तिथि की घोषणा होने के साथ ही हम सभी भारत निर्वाचन आयोग के अधीन हो गए हैं। इसलिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना हमारा दायित्व है जिसका निर्वाह हमें पूरी जिम्मेदारी से करनी है। लोगों को सुरक्षा देनी है। मतदान कर्मियों को सुरक्षा देनी है। 107 और जब्ती में और कार्रवाई करने की जरूरत है।

     चुनाव के दौरान किसी भी लापरवाही के लिए भारत निर्वाचन आयोग की नीति जीरो टॉलरेंस की होती है। इसलिए आप सभी भी जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करें। कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है, भारतीय दंड संहिता के किसी धारा का उल्लंघन होता है, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

 उन्होंने कहा कि कोई बड़ी घटना ना हो, अवैध शराब का आवाजही ना हो, भीड़ नियंत्रण का बेहतर प्रबंधन हो तथा सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए।

   


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क

आयुक्त कार्यालय भागलपुर।

Read More»

thumbnail

आयुक्त महोदय के उपस्थिति में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आयुक्त महोदय के उपस्थिति में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*

संवादाता ! फैजुल शेख 





भागलपुर, 20 मार्च 2024, टाउन हॉल के परिसर में आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल भागलपुर श्री दिनेश कुमार की उपस्थिति में जिला स्वीप आइकॉन अजय अटल, डॉ0 जयंत जलद एवम् दिलीप कुमार सिंह के द्वारा मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया, जिसमें भागलपुर के मतदाताओं से 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गई। नाटक में यह भी दिखाया गया कि युवा मतदाता *मेरा पहला वोट देश के लिए* एवं महिला एवं पुरुष मतदाता के लिए *वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे* हम, तथा किसी प्रलोभन या किसी के प्रभाव में आकर नहीं, बल्कि स्वेच्छा से सही प्रत्याशी को वोट करेंगे हम। कार्यक्रम में स्थानीय सेविका ,सहायिका एवं भारत स्काउट गाइड शामिल थे।

   इस अवसर पर जिलाधिकारी -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, आयुक्त के सचिव श्री अभय कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

टाउन हॉल में सेक्टर पदाधिकारी की हुई ब्रीफिंग

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*टाउन हॉल में सेक्टर पदाधिकारी की हुई ब्रीफिंग* 

*होली एवं निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को दिए गए निर्देश*

संवादाता




! फैजुल शेख 



भागलपुर. मार्च 2024. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर भागलपुर के टाउन हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों एवं उनसे संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की गई। 

    ब्रीफिंग में आयुक्त भागलपुर, प्रमंडल भागलपुर श्री दिनेश कुमार एवम् पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विवेकानंद भी ब्रीफिंग के दौरान शरीक हुए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ब्रीफिंग करते हुए कहा कि सेक्टर पदाधिकारी अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और टोला में जाकर लोगों को एकत्रित कर उनसे सवाल करें। 1.आप लोगों में से कितने लोगों ने वोट किया है, हाथ खड़ा करें 2. आप लोगों में से कितने लोगों ने कभी वोट नहीं किया है, हाथ खड़ा करें 3. आप लोगों में से कितने लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड है 4. वोट करना चाहिए कि नहीं, 5. वोट करने से लाभ है या नुकसान 6. क्या आपको वोट करने से कोई रोकता है, 07. जहां सबसे ज्यादा मतदान होगा वहां शिविर लगाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सबसे पहले कराया जाएगा। अंत में 08.उनसे शपथ दिलवाइये कि हम सब लोग वोट जरूर करेंगे। 

    उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि डीपीओ स्थापना एवं डीपीओ साक्षरता के माध्यम से सभी स्कूली बच्चों से यह शपथ दिलाया जाए कि उनके माता-पिता एवं परिवार के सभी सदस्य वोट जरूर करेंगे। 

   उन्होंने कहा कि जिस टोला के शत-प्रतिशत लोगों द्वारा मतदान किया जाएगा वहां के सेक्टर पदाधिकारी एवं संबंधित शिक्षक, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पीडीएस डीलर, आशा कार्यकर्ता, एएनएम को बड़े मंच पर सम्मानित किया जाएगा। 

    उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी इसके लिए अपने बी.एल.ओ, सेविका, किसान सलाहकार, विकास मित्र, पी.आर.एस. टोला सेवक, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय सभी सरकारी कर्मी का व्हाट्सएप ग्रुप बना दें और प्रतिदिन मतदाता जागरूकता से संबंधित कोई ना कोई कार्यक्रम करावें।

    उन्होंने कहा कि भागलपुर के लिए इस बार मतदान प्रतिशत का टारगेट 85 प्रतिशत रखा गया है। यहां 57% लोग मतदान करते हैं, 15% लोग अन्यत्र रहते हैं यानी जो 25 प्रतिशत लोग मतदान नहीं कर रहे हैं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। 

    उन्होंने कहा कि प्रखंडों में सेक्टर पदाधिकारी की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में निरंतर किया जाए। सेक्टर अपने प्रत्येक बी.एल.ओ. के द्वारा बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बी ए जी) बनाएंगे। जिसमें उस मतदान केंद्र से जुड़े न्यूनतम 10 एवं अधिकतम 40 युवा मतदाताओं को जोड़ेंगे।

    ब्रीफिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन एवं होली के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को सचेत एवं भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिन्हित उपद्रवियों के विरुद्ध बॉन्ड डाउन की कार्रवाई में संख्या के बजाय गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए। जम्मू कश्मीर एवं उत्तर पूर्वी राज्यों के शस्त्र लाइसेंस धारी का शास्त्र जप्त कर लिया जाए। गंभीर पेशेवर अपराधी के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव शीघ्र भेज दिया जाए तथा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाए। 

    पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने तथा 2 घंटा के अंदर रिस्पांस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी लगता हो हथियार का दुरुपयोग किया जा सकता है, वैसे हथियार को जब्त कर लिया जाए। 

    ब्रीफिंग में नगर आयुक्त श्री नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, नगर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज, सहायक समाहर्ता श्वेता भारती, अपर समाहर्ता अजय सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के अलावे संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

SAFETY AWARD CEREMONY AT MALDA DIVISION .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

SAFETY AWARD CEREMONY AT MALDA DIVISION


Reporter Shahid Alam 

Safety awards programme is being organized every fifteen days/fortnight by Malda Division to encourage and appreciate the outstanding performing railway staff related to safety and save lives and prevent major failures.


On 19.03.2024, Shri Vikas Chaube, Divisional Railway Manager/Malda awarded Shri B.N.Muriyari,Gate man from Taljhari, Shri Samar Pramanik and Shri Debabrata Saha Track Maintainer IV from New Farakka and Shri Arif Hasan Track Maintainer IV from Khaltipur for their major contributions on the various aspects of safety.


In addition to that Shri Ramashish Kumar and Shri Ashok Kumar,Track Maintainer III from Jamalpur 

 Shri Rakesh Kumar Tanti, Track Maintainer III from Bhagalpur were also awarded for their contribution in averting untoward incidents and ensuring safety in Train operations. 


The award consists of a Medal, Commendation Certificate and a citation of exemplary safety work.


DRM/MLDT said that the main objective of this award ceremony is to keep the staff motivated as a token of appreciation for the good works done by the employees.




Shri Sheo Kumar Prasad, Additional Divisional Railway Manager, Shri B.B.P Kushwaha, Senior Divisional Safety Officer, Shri Neeraj Kumar Verma, Senior Divisional Engineer/Coordination and other Branch Officers of Malda Division were present on the occasion.

Read More»

thumbnail

डीएम एवं एसएसपी ने पीरपैंती के सेक्टर पदाधिकारीयों के साथ की बैठक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डीएम एवं एसएसपी ने पीरपैंती के सेक्टर पदाधिकारीयों के साथ की बैठक*

संवादाता ! फैजुल शेख 



 

भागलपुर 19 मार्च 2024:-जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार द्वारा 154- पीरपैंती (अ0जा0) के सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं उनसे संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों की स्थिति, वालनरेबुल टोलो से संबंधित रिपोर्ट, एएमएफ (सुनिश्चित बुनियादि सुविधाएं) की स्थिति, मतदान केंद्रों तक पहुंच पथ की स्थिति, मतदान केंद्रों का सत्यापन की एवम्  अन्य प्रदत्त कार्यों की समीक्षा की गई।

    उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव, पीरपैंती प्रखंड के बीडीओ, सीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

पेशेवर अपराधियों को धारा 110 के तहत किया जाएगा बॉन्ड डाउन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पेशेवर अपराधियों को धारा 110 के तहत किया जाएगा बॉन्ड डाउन 

संवादाता : फैजुल शेख 



*अपराधियों एवं जमानतदार दोनों को देना होगा जमीन का कागजात एवं आधार कार्ड*


भागलपुर 18 मार्च 2024, लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता  में समीक्षा भवन में आयोजित विधि व्यवस्था की बैठक में सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु पेशेवर अपराधियों को दंड प्रक्रिया संहिता धारा 110 के तहत बॉन्ड डाउन किया जाए। 

    उन्होंने कहा की दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 110 में बॉन्ड डाउन की अवधि 3 वर्ष की होती है और इसके लिए संबंधित अपराधी को दो जमानतदार प्रस्तुत करना होता है, जिसमें आपराधी एवं दोनों जमानतदर को अपनी अपनी जमीन, अपने वाहन के कागजात के साथ साथ आधार कार्ड जमा करना पड़ता है । इसमें आदेश का उल्लंघन करने वालों को 15 दिनों तक दंडाधिकारी की अभिरक्षा में रखा जाता है।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

 

भागलपुर

Read More»

thumbnail

धारा 107 के तहत बॉन्ड डाउन के लिए सूची उपलब्ध कराएंगे चौकीदार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*धारा 107 के तहत बॉन्ड डाउन के लिए सूची उपलब्ध कराएंगे चौकीदार*

संवादाता :फैजुल शेख 




*चौकीदार को प्रमाण पत्र देना होगा कि सभी संबंधित उपद्रवियों की सूची दे दी गई*


भागलपुर 18 मार्च 2024, लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह - जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में आयोजित विधि व्यवस्था की बैठक में सभी थाना प्रभारी को अपने चौकीदार से संदिग्ध एवं पेशेवर अपराधियों की सूची प्राप्त करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाए कि उनके क्षेत्र के किसी उपद्रवी या पेशेवर अपराधी का नाम नहीं छूटा है । जिलाधिकारी ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ।यदि कोई उपद्रवी या पेशेवर अपराधी बॉन्ड डाउन में छूट जाता है तो संबंधित चौकीदार को चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने में सहयोगी की भूमिका निभाने के आरोप में बर्खास्त किया जाएगा ।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, 

भागलपुर

Read More»

thumbnail

‘हप्पू की उलटन पलटन’ ने पूरे किये हंसी और मनोरंजन के 5 साल!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

‘हप्पू की उलटन पलटन’ ने पूरे किये हंसी और मनोरंजन 

के 5 साल!


संवाददाता शाहिद आलम 

एण्डटीवी की घरेलू काॅमेडी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ अपने पाँच साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस शो में दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी), उसकी दबंग दुल्हनिया राजेश (गीतांजलि मिश्रा), जिद्दी माँ कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और नौ शरारती बच्चों के कारनामे दिखाये जाते हैं। लोट-पोट कर देने वाले अपने वाकयों से यह शो दर्शकों का मनोरंजन करने में लगातार कामयाबी हासिल कर रहा है। शो की टीम के लोगों ने इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिये सेट पर केक काटा और संगीत की धुनों पर थिरके। शो की सफलता के बारे में प्रोड्यूसर संजय कोहली, जोकि एडिट प्प् प्रोडक्शंस के हैं, ने बताया, ‘‘हप्पू की उलटन पलटन’ ने ऐसे शो को बनाने की सोच को सफलता दिलाई है, जो तुरंत किसी के भी मूड को अच्छा कर दे। आज हम इस शो के पाँच साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। और साल दर साल हंसी दिलाते रहने और काॅमेडी का मजा बांटने के लिये हमारी प्रतिबद्धता जारी है। ऐसे पल मायने रखते हैं और अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये हमारे समर्पण को साबित करते हैं। इसके साथ में हम अपने मूल्यों पर भी खरे हैं। मुझे एडिट प्प् और एण्डटीवी के सभी कलाकारों और क्रू पर बड़ा गर्व है और मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूँ। उन्होंने लगातार कोशिशें करते हुए उपलब्धियाँ हासिल की हैं। सबसे महत्वपूर्ण, मैं हमारे दर्शकों को उनके अटूट प्यार, समर्थन और तारीफ के लिये धन्यवाद देता हूँ।’’ राजेश की भूमिका निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने कहा, ‘‘मैं ऐसे शो का हिस्सा बनकर खुश हूँ, जो पिछले पाँच सालों से अपने दर्शकों को हंसा रहा है और उनके बीच खुशियां बांट रहा है। मैं तो पिछले साल ही इससे जुड़ी हूँ, लेकिन सेट पर सभी के बीच का मजबूत रिश्ता मुझे एहसास देता है कि मैं हमेशा से इसका हिस्सा थी। पाँच सालों का अपना जश्न शुरू करने के लिये हम सबसे पहले उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर गये और हमने महादेव का आभार जताया। हमें इंदौर में भी अपने प्रशंसकों से मिलने और बात करने का मौका मिला और उनका प्यार मेरे दिल को छू गया। लोगों ने मुझे रज्जो कहकर पुकारा, जिससे दिखता है कि उन्होंने मुझे इस भूमिका में बड़े प्यार से अपनाया है। मैं लगातार उनका मनोरंजन करने और इस शो के अंत तक बने रहने की उम्मीद करती हूँ। मुझ पर भरोसा करने और मुझे इस बेहतरीन सफर का हिस्सा बनाने के लिये मैं चैनल और प्रोड्यूसर का भी दिल से आभार जताना चाहती हूँ।’’


कटोरी अम्मा का किरदार निभा रहीं हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘हमारी टीम की एकता और दोस्ती ही हमें इस मुकाम तक लेकर आई है। हमें यह हमेशा याद रहेगा। कटोरी अम्मा के तौर पर मेरा सफर स्थायी रहा है और ट्रेंड के साथ बदला भी है, क्योंकि इससे भारतीय दर्शकों की मांग पूरी हुई है। मैं लगभग चार दशकों से इस इंडस्ट्री में हूँ और मैंने अनेक किरदार निभाये हैं। लेकिन कटोरी अम्मा का किरदार हमेशा मेरे दिल में बसा रहेगा। यह शानदार पाँच साल हमारे प्रोड्यूसर्स, राइटर्स, डायरेक्टर्स, एक्टर्स और टेक्निशियंस के बिना संभव नहीं थे। इस शो को इतने लंबे वक्त तक कामयाब बनाने के लिये उन्होंने काफी मेहनत की है। हंसी और पागलपंती के पाँच साल पूरे होने पर चीयर्स।’’ आखिर में योगेश त्रिपाठी, ऊर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘इस शो की सफलता के लिये मैं चैनल, प्रोड्यूसर और हमारे दर्शकों का आभारी हूँ। मुझे कहना ही होगा कि इस शो ने मुझे इंडस्ट्री में नई पहचान दी है और लोग हप्पू सिंह से बेहद प्यार करते हैं। इस उपलब्धि और महाशिवरात्रि का उत्सव मनाने के लिये मैं अपनी आॅन-स्क्रीन वाइफ राजेश (गीतांजलि मिश्रा) के साथ इंदौर और उज्जैन गया था। हमने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया। वापस लौटने के बाद हमने सेट पर कलाकारों और क्रू के साथ केक काटा। इस शो को सफल बनाने के लिये उन्होंने दिन-रात काम किया है। मुझे उम्मीद है कि हमारे शो के लिये दर्षकों का प्यार आने वाले कई सालों तक बना रहेगा।’’


Read More»

thumbnail

बॉलीवुड विग डिज़ाइनर जीतेन्द्र एस साळवी और रमाकांत मुंडे प्रेजिडेंट (सीएसटीएमपीए) का सत्कार समारंभ .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बॉलीवुड विग डिज़ाइनर जीतेन्द्र एस साळवी और रमाकांत मुंडे प्रेजिडेंट (सीएसटीएमपीए) का सत्कार समारंभ

 




संवाददाता शाहिद आलम 


बॉलीवुड विग डिज़ाइनर जीतेन्द्र एस साळवी और रमाकांत मुंडे प्रेजिडेंट (सीएसटीएमपीए) का सत्कार समारंभ हुवा संपन्न। मुंबई के पेनिनसिला क्लब में बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारो के हांथो एनीमल फिल्म के लिए रणवीर कपूर का विग बनाने वाले जीतेन्द्र सालवी को अखंड भारत गौरव अवार्ड मिला और रमाकांत मुंडे उसके लिए सम्मान समारंभ में संगीतकार दिलीप सेन, बॉलीवुड एक्टर तेज सप्रू, बॉलीवुड एक्ट्रेस आरत्ती नागपाल और बालासाहेब गायकवाड़ और रमाकांत मुंडे प्रेजिडेंट बनने पर पार्टी के आयोजन में सीएसटीएमपीए के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.   

           श्री जितेंद्र सालवी यानी के बाला भाई यह अपने बडे भाई साहब और गुरु श्री सुरेंद्र सालवी जी के मार्गदर्शन से पिछले २२ सालोंसे हिंदी, मराठी, गुजरती, तमिल, तेलगू , कन्नडा फिल्म जगत में श्री अमिताभ बच्चन श्री अनुपम खेर, श्री बोमन ईरानी, श्री संजय दत्त, श्री चिरंजीवी, श्री मोहनबाबू और अन्य ज्येष्ठ कलाकारोंके साथ एवं शाहरुख, सलमान,आमिर,सैफ अली, प्रभास, रामचरण, जुनि एन.टी.आर., विकी कौशल, रणबीर कपूर, और रणवीर सींग जैसे बड़े कलाकारोंके लिए हेयर विग, दाढ़ी, मुष्ताच, यह सब बनाने का काम बखूबी कर रहे है | इन्होने हालही में एनीमल, डंकी, सलार, सॅमबहादुर, आर आर आर, पीएस १ और २, बाहुबली १ और २, केजीएफ २, इन सुपरहीट फिल्मों में और कुलमिलाकर १५० से ज्यादा फिल्मो में मुख्य कलाकारों के लिए विग और हेयर एक्सटेंशन बनांने का काम किया है |

        श्री रमाकांत मुंडे बने अध्यक्ष, सिने स्टिल टीव्ही ऍन्ड मोशन फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन चुने गए सदस्य - रमाकांत मुंडे - (अध्यक्ष), विनोद देशपांडे - ( उपाध्यक्ष ), अतुल राजकुले - (सचिव), अशोक कनोजीया - ( सह सचिव ), सतीश घुसाले - ( कोषाध्यक्ष), अतुल सिंग - (सह कोषाध्यक्ष), और (समिति सदस्य) - फिरोझ हाशमी, हिमांशू व्यास, श्याम सालवेकर, रामबचन सोनी, गिरीश वर्मा, कार्तिक दास, देवेंद्र सरकार, विनायक वेटकर, और पप्पू गुप्ता समिति के सदस्य उपस्थित थे.



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लोक अदालत के माध्यम से सुलहनीय वादों को समाप्त करें:- डीएम*

 संवादाता : फैजुल शेख 










फैजुल शेख 

भागलपुर, दिनांक- 08.03.2024-व्यवहार न्यायालय भागलपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेने के उपरांत जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इसमें हमलोगों ने हजारों केसों को टेक अप किया है, संबंधित को लोगों को नोटिस भेजवाया है और उनके वाद को समाप्त करने का प्रयास किया है। 

    लेकिन मैं सबसे बड़ी यह है कि जितने भी केसेज (वादें) हो रहे हैं। वह छोटे-मोटे मन के भेद के कारण  हो रहे हैं। मन में छोटा सा अंतर हुआ और व्यक्तियों के बीच में एक विवाद कायम हो गया। वह जो मन का भेद है, उसे तुरंत समाप्त करें, ताकि वह केस(वाद)के रूप में तब्दील न हो और यदि केस के रूप में तब्दील हो गया है तो छोटे से अंतर को समाप्त करें, ताकि उनका परिवार सुखी रहे, पूरा समाज सुखी रहे। और सबसे बड़ी बात कि उनकी राशि बचे।

    वे कोर्ट में आते हैं और हाजिरी लगाते हैं, वहां वकील साहब को भी पे करना पड़ता है, उन्हें आने जाने का भाड़ा लगता है, उसके बाद उस दिन की उनकी मजदूरी की क्षति होती है। इन सारे पैसों को यदि वे जोड़ेंगे तो एक केस में हजारों रुपए हमारी जनता खर्च कर रही है।

  उन्होंने कहा "मैं पूरी जनता से अपील करूंगा की वे मन के भेद को समाप्त करें।"

    उन्होंने  आगे कहा कि दूसरा यह कि सरकार की व्यवस्था है: पंचायती राज सिस्टम में एक ग्राम कचहरी का कांसेप्ट है। वहां सरपंच हैं, न्याय सचिव हैं, कचहरी सचिव हैं, यदि छोटे मोटे वाद हैं तो ग्राम कचहरी में लाएं यदि वहां वाद समाप्त हो जाते हैं, तो हमारे ज्यूडिशल सिस्टम पर कैसेज का लोड कम होगा। इससे हमारे सभी बड़े न्यायिक पदाधिकारी गण को बड़े कैसेज के डिस्पोजल में सुविधा मिलेगी। वे उन वादों में अच्छा समय दे पाएंगे और उनका निस्तारण बेहतर तरीके से होगा। 

   उन्होंने आम जनता से पुनः अपील करते हुए कहा कि अपने मन के भेद को समाप्त करें और लोक अदालत में जितने भी सुलहनीय वाद हैं उसमें एपीयर हों और सुलह करें और खुश रहें ,अपने राशि को बचाएं और अपना रोजगार बढ़ाएं।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क,

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

MS Dhoni in a double role for Tata IPL 2024 .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

MS Dhoni in a double role for Tata IPL 2024


~ JioCinema’s TATA IPL 2024 film with Captain Cool will be followed up with another exciting one featuring Jasprit Bumrah and Kapil Dev together for the first time ~

Reporter Shahid Alam 

~ Watch the film here ~


Mumbai, March 6, 2024: As the TATA IPL frenzy hits a fever pitch ahead of the 2024 season, JioCinema launched its campaign for what promises to be yet another exciting edition. The campaign features three ad films, the first of which stars MS Dhoni in a double role. All three ad films spotlight the collective excitement of watching the TATA IPL on digital. The campaign is built on the insight that an increasing number of Indians are now opting to consume live sport on digital, including the TATA IPL which saw a record reach of 449 million last season on JioCinema.


The film, conceptualised by The Script Room and produced by Early Man Films, casts MS Dhoni in a unique double role of a grandfather and his grandson. It portrays the tongue-in-cheek story of a grandson glued to his phone screen as a riveting TATA IPL match unfolds, while the grandfather, also deeply engrossed in watching the same match on his phone, starts experiencing discomfort in his chest. On their way to the hospital in the ambulance, the medical attendant too now is seen watching the game on his phone while the grandfather and grandson humorously continue to watch the game on their respective phones at the back of the ambulance van. The plot takes a twist as the grandfather burps and they all realize the discomfort was due to a mere bout of gas. Just then a six goes off in the match, which cheers the three up, bringing the film to an end. The campaign will be breaking across TV, digital, social and print.


“The campaign draws from one of the biggest consumption shifts we’ve seen among viewers in recent times, as they migrate to digital from linear avenues to catch their daily dose of live sports action,” said JioCinema’s Creative Marketing Head Shagun Seda. The campaign idea ‘Sab Yahaan, Aur Kahaan!’ centre stages the ubiquity of watching the TATA IPL on digital, and JioCinema continuing to present the world’s biggest T20 tournament without any barriers to accessibility, affordability and language. Creatively, we attempted to present MS Dhoni in a manner that resonates with fans who cherish every minute of him in action.”


“This is more than just a campaign for us, it’s what large agency heads call “a mandate”. And what a crazy mandate it was, from cracking the central idea of ‘Sab Yahaan, Aur Kahaan!’, to working closely with the JioCinema team and scripting out multiple films, to jamming with the production team and seeing it through, it has been a hectic and emotionally gratifying journey,” said Ayyappan, Founder, The Script Room. “Thanks a lot to the JioCinema team for their trust and the camaraderie, couldn’t have asked for more. It also gives us great joy that they pushed us towards the best creative output. We are super happy with the work and hope everyone enjoys it.”


TATA IPL 2024 will commence on JioCinema with the southern derby as MS Dhoni’s Chennai Super Kings face off with Royal Challengers Bangalore on March 22, 2024. Viewers will be able to catch the latest season for free in 4K across 12 languages including Haryanvi for the first time, multi-cam options including the much-hyped Hero Cam, and many more fan-engagement features including Jeeto Dhan Dhana Dhan.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top