thumbnail

एनटीपीसी के सीईओ से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एनटीपीसी के सीईओ से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार


थर्मल में कार्यरत मजदूरों एवं लंबित स्थानीय जन समस्याओं का शीघ्र निदान का किया मांग।

 स्थानीय कांटी थर्मल पावर मे कार्यरत मजदूर का समस्या एवं स्थानीय कई मामले को लेकर बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार एनटीपीसी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी ए के मनोहर से मिले। इस दौरान श्री कुमार ने सीईओ से मजदूरों के कई ज्वलंत समस्याओं का चर्चा करते हुए त्वरित निदान की मांग की । इस मौके पर उन्होंने नरसंडा चौक एनएच 28 से पकड़ी तक जाने वाली सड़क  एवं मधुबन मानसरोवर पोखर का जीर्णोद्धार  शीघ्र करने का भी आग्रह किया । सीईओ ने श्री कुमार से पाइप लाइन के लिए लंबित जमीन अधिग्रहण के मामले स्थानीय किसानों से सहयोग  दिलाने का भी आग्रह किया। सीईओ के इस आग्रह पर श्री कुमार ने कहा की सर्वप्रथम एनटीपीसी एवं जिला प्रशासन किसानों के साथ बैठक कर उनके समस्या को सुनकर  निदान करें , तत्पश्चात किसान पाइपलाइन के लिए एनटीपीसी को जमीन मुहैया कराएंगे। 

      श्री कुमार के उक्त सुझाव पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के द्वारा किसानों के साथ बैठक करने , नरसंडा एन  एच 28 से पकड़ी सड़क व मधुबन पोखर का  शीघ्र जीर्णोद्धार करने का आश्वासन दिया ।

           विदित हो  कि पिछले 12 वर्षों से थर्मल पावर का पाइपलाइन लगाने के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला किसानों को जमीन का आवासीय दर पर मुआवजा नहीं मिलने के कारण  लंबित पड़ा है। जबकि माननीय उच्च न्यायालय ने किसानों के द्वारा इस मामले को लेकर दायर किए गए याचिका का निष्पादित करते हुए किसानों के पक्ष में कई आदेश पारित कर जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश पूर्व में दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा उक्त आदेश पर कार्रवाई नहीं किए जाने से  जमीन अधिग्रहण का मामला लटका हुआ है।

     इस मौके पर श्री कुमार के अलावा एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक महेश कुमार भी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से जिला संवाददाता सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail

DANGAL TV Unveils a Tapestry of Love, Friendship and Destiny .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

DANGAL TV Unveils a Tapestry of Love, Friendship and Destiny;

*“Milke Bhi Hum Na Mile”*



Reporter Shahid Alam 


Milke Bhi Hum Na Mile – An unbridled love story from the picturesque valleys of Narmada to the busy

town of Jabalpur.

A story that questions the family perceptions, justice, love, betrayal and more as Reva (Diksha Dhami)

discovers her past and learns Shruti’s (Manisha Saxena) real intentions.

DANGAL TV launches ‘Milke Bhi Hum Na Mile’ a power-packed, compelling, and dramatically lifted family

show with refreshing flavours of fate, love, and mystery. The show amusingly explores the strength of

freedom and the unbreakable ties that will bind all the viewers, with the show and its characters.

Introducing you to a cast of fascinating characters whose lives intersect in unexpected ways.

At the heart of the story are Shruti and Vibhor (Zohaiib Siddiqui), a young couple seeking blessings for

their impending marriage. However, fate takes a dramatic turn when Shruti's life hangs in the balance,

and a mysterious saviour emerges – Reva.

As Shruti forms a bond with her rescuer Reva's past begins to surface, shrouded in secrets and hidden

truths. With each revelation, the complex web of relationships becomes more tangled, leading to a clash

of emotions and loyalties.

Reva embarks on a journey of redemption and self-discovery, all while concealing a life-altering secret

from Vibhor, the man she once married in unforeseen circumstances.

"We are thrilled to bring ‘Milke Bhi Hum Na Mile’ to audiences," says the Producer, Mr. Sohan Master and

Mr. Vishal Bisen (Tony),

"At the core, I strongly believe that this story is for every life, it will not only touch every Indian hearts but

will also be relatable to every age group.The concept is crafted in a way that it exactly senses the

emotional pulse of viewers. Through Reva's journey, viewers will witness the triumph of selflessness over

selfishness, and the ultimate victory of good over adversity." – Mr. Sohan Master

Mr. Vishal Bisen adds up,

“over the years of living the experiences and studying diverse human lifestyles

and emotions, jointly we came up with the idea to create this story. We can undoubtedly say that this

show will bring people closer to their inner selves, in some or the other way.

As secrets unravel and destinies collide, viewers will be engaged into a world where every decision carry

weight, and every revelation brings new twists and turns.

Get ready for an unforgettable journey into the heart of love, betrayal, and destiny.

Every Mon-Sat, 06:00 PM on DANGAL TV

ABOUT DANGAL TV

DANGAL TV is the leading Hindi General Entertainment Channel in India.

It has established itself as a trusted destination for Entertainment, Drama and more, as it keeps pushing

the frontiers of narrative while honouring its values of originality, morality, and diversity.

Dangal TV is available on all leading DTH platforms and major cable TV networks.


Read More»

thumbnail

Successful Completion of Limited Height Subway Box Insertion by Malda Division in - Bhagalpur Mandar Hill Line ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ER/MALDA DIVISION

Successful Completion of Limited Height Subway Box Insertion by Malda Division in - Bhagalpur Mandar Hill Line


Reporter Shahid Alam 




Indian Railways is working on a mission mode to eliminate the Level Crossing gates across the country. The move aims at improving the safety and punctuality in train operations. In this context, Malda Division has been putting efforts for smooth operations of rail traffic.

Yesterday on 17.02.24 Limited Height Subway (LHS) box insertion, in lieu of LC 30 at 44/6 km (Barahat - Mandarhill) and LC 7 at km 10/8 (Bhagalpur-Tikani) in between Bhagalpur-Mandarhill section were successfully completed.


To execute the construction of LHS at LC Nos 30 & 7 simultaneously between Bhagalpur – Mandarhill, 05 hours blocks were planned. This complex procedure was done within 15 min before at LC 30 and on scheduled time at LC-7 with the utilization of large cranes and road scrapers. 

The project was executed seamlessly due to meticulous planning and flawless coordination among various departments at the work site.


The successful completion of this project not only signifies a leap forward in the mission to eliminate Level Crossing gates but also highlights the commitment of Indian Railways to ensure the safety and efficiency of rail traffic. 

Similar endeavors are planned in future for the coming month as part of the ongoing efforts to abolish LC gates.

Read More»

thumbnail

माननीय मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*माननीय मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की*





 

 संवादाता . फैजुल शेख 

भागलपुर, 17 फरवरी 2024, भागलपुर समाहरणालय अवस्थित समीक्षा भवन में माननीय मंत्री समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं ग्रामीण विकास विभाग, बिहार श्री श्रवण कुमार के द्वारा  संबंधित पदाधिकारी के साथ जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की उपस्थिति में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। 

   समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नेहा नूपुर ने ओल्ड एज होम, बालगृह, पर्यवेक्षक गृह की स्थिति से माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया साथ ही परवरिश योजना की प्रगति से भी माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया। वहीं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी समेकित बाल विकास योजनाएं द्वारा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति से माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा विकास कुमार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा के तहत दिए जा रहे विभिन्न पेंशन योजना की स्थिति से माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया गया। संबल योजना के तहत दिव्यांगजनों को दिए जा रहे बैटरी चालित तिपहिया साइकिल एवं अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की स्थिति से भी अवगत कराया गया।

    खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों को दिए जा रहे खाद्यान्न की स्थिति से माननीय मंत्री जी को निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री राज कुमार द्वारा अवगत कराया गया। इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण की स्थिति ,लोहिया स्वच्छ बिहार योजना  की स्थिति से माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया गया।

     इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय ने पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि पदाधिकारी को आम जनता के लिए पूरी तन्मयता से कार्य करना चाहिए। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है वह सभी गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए है और अगर आप तन्मयता से काम करते हैं तो वह आपको दुआ देंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी आपकी है। आप इसे पूरी तन्मयता से धरातल पर उतारे।

संयुक्त निदेशक जनसंपर्क 

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

माननीय मंत्री ने दिव्यांगजनों को प्रदान किए बैटरी चालित ट्राई साइकिल*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

माननीय मंत्री ने दिव्यांगजनों को प्रदान किए बैटरी चालित ट्राई साइकिल* 



संवादाता . फैजुल शेख

भागलपुर 

*मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का एफडी 5 लाभुकों को प्रदान किया गया*

*3 लाभुकों को मिला नया राशन कार्ड*  

----------------------------------------------

भागलपुर, 17 फरवरी 2024, माननीय मंत्री समाज कल्याण विभाग ग्राम विकास ग्रामीण विकास विभाग खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अध्यक्षता में डीआरडीए भागलपुर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मंत्री के कर कमल से संबल योजना के अंतर्गत 25 दिव्यांग जनों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल प्रदान किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पांच लाभुकों को एक एक लाख रुपए का एफडी प्रदान किया गया। तीन लाभुकों को नए राशन कार्ड प्रदान किया गया।

  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना (संबल) के अंतर्गत बिहार निवासी 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले दिव्यांगजन जिनकी दिव्यंका 60% या उसे अधिक है तथा प्रतिवर्ष आय ₹200000 से कम है साथ ही शिक्षा या रोजगार के लिए प्रतिदिन घर से 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है उनकी सुविधा के लिए उन्हें निःशुल्क बैटरी चालित ट्राई साइकिल प्रदान की जाती है।

    उल्लेखनीय है कि संबल योजना के तहत भागलपुर के 169 लाभुकों का चयन किया गया है जिनमें से 120 लाभुकों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल प्रदान किया जा चुका है, शेष 25 लाभुकों को आज माननीय मंत्री  के कर  कमलों से प्रदान किया गया। शेष लाभुकों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल प्राप्त होते ही प्रदान किया जाएगा।

   मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपति को प्रोत्साहित करने एवं बधू को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक में सावधिक जमा के माध्यम से 1 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है, जिसकी अवधि न्यूनतम 3 वर्षों की होती है।

   इस योजना का लाभ 26 फरवरी 2016 के बाद विवाहित दंपतियों को देय है। यह लाभ बिहार राज्य के स्थाई निवासी या जो बिहार में काम से कम 10 वर्षों से आवासित हो को दिया जाता है। विवाह के समय लाभुक पुरुष की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं महिला की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

   उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में भागलपुर के 67 लाभुकों को लाभ प्रदान किया जा चुका है।

    इस अवसर पर माननीय मंत्री जी के कर कल से तीन लाभुकों को नया राशन कार्ड प्रदान किया गया।

  इस अवसर पर माननीय मंत्री ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे दिव्यांगजन जिन्हें अपने घर में भी मुश्किल होती है, उन्हें मुख्यमंत्री जी के द्वारा बैटरी चालित साइकिल प्रदान किया जा रहा है, साथ ही अंतरजातीय विवाह करने वालों युवाओं को प्रोत्साहन करने उन्हें सबल बनाने के उद्देश्य से एक लाख रुपए का एफडी प्रदान किया गया है, नए राशन कार्ड का वितरण किया गया है। इस प्रकार आप देख सकते हैं कि राज्य सरकार की योजनाओं को किस तरह संजीदगी से धरातल पर उतर जा रहा है।

     कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी अपार समाहर्ता अजय कुमार सिंह, डीआरडीए के निदेशक सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा विकास कुमार एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

    

 



श्री नागेन्द्र कुमार गुप्ता,

संयुक्त निदेशक, जन सम्पर्क

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

सीता सोरेन को मंत्री नहीं बनाना स्व0 दुर्गा सोरेन के द्वारा झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में उनके अहम भूमिका को अनदेखा करने जैसा समान है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सीता सोरेन को मंत्री नहीं बनाना 

स्व0 दुर्गा सोरेन के द्वारा झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में उनके अहम भूमिका को अनदेखा करने जैसा समान है


उपरोक्त बातें आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने आज माननीय विधायक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी श्रीमती सीता सोरेन को मंत्री नहीं बनाने पर आज अपनी प्रतिक्रिया में उक्त बातें कही । इन्होंने आगे कहा कि माननीय विधायक सीता सोरेन का हक बनता था मगर उनको इस हक से  वंचित किया गया जो स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के विरासत को लेकर चलने वाली एक महिला का अपमान  है ।

श्री नायक ने आगे कहा कि जो झारखंड अलग राज्य के निर्माण के लिए शिबू सोरेन के साथ कदम से कदम मिलाकर लड़ाई लड़ने वाले वीर क्रांतिकारी श्री दुर्गा सोरेन के मृत्यु के बाद उनके सपनों को पूरा करने के लिए माननीय विधायक सीता सोरेन हर समय तत्पर रहती थी मगर आज उनके किए गए कार्यों को अनदेखा कर इन्हें मंत्री नहीं बनाया जाना शुभ संकेत नहीं है । जो आने वाले दिनों में झारखंड मुक्ति मोर्चा को इसका परिणाम भोगना होगा ।

श्री नायक में आगे कहा कि अभी भी समय है वक्त रहते 12 वें मंत्री के रूप में माननीय विधायक श्रीमती सीता सोरेन जी को अविलंब मंत्री बनाकर उनके पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के द्वारा अलग राज्य के निर्माण की लड़ाई में योगदान को सम्मान देने का काम करें ताकि स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के देखे गए सपनों को माननीय विधायक श्रीमती सीता सोरेन पूरा कर सके ।

भवदीय, 

हस्ताक्षर 

विजय शंकर नायक 

केंद्रीय उपाध्यक्ष 

आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच केंद्रीय अध्यक्ष झारखंडी सूचना अधिकार मंच पूर्व विधायक प्रत्याशी

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम साइंस सिटी का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम साइंस सिटी का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश


संवाददाता शाहिद आलम 

पटना, 16 फरवरी 2024 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज निर्माणाधीन डॉ० ए०पी० जे०


अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने साइंस सिटी परिसर


में बन रहे भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया और एक-एक चीज के बारे में बारीकी


से जानकारी ली। उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण किया और जहां तालाब का निर्माण कराया जा


रहा है उसे भी देखा और आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण विभाग के सचिव


श्री कुमार रवि को निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि


यह जल्द-से-जल्द बनकर तैयार हो जाएगा तो मुझे काफी खुशी होगी। डॉ० ए०पी० जे०


अब्दुल कलाम साइंस सिटी विश्व के बेहतरीन केंद्रों में से एक होगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम साइंस सिटी के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है और एक्जीबिशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। भवन निर्माण के सचिव ने मास्टर प्लान के माध्यम से पूरे साइंस सिटी परिसर के निर्माण कार्य एवं व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को बताया। उन्होंने बताया कि यहां छात्र-छात्राओं को गाइड के माध्यम से विज्ञान की मूल बातें बताई और दिखाई जाएंगी। यहां आनेवाले छात्र-छात्राओं के ठहरने की भी व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री के समक्ष डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम साइंस सिटी के निर्माण कार्य और व्यवस्थाओं से संबंधित एक लघु फिल्म के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दी गई।


निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। इस साइंस सिटी के निर्माण को लेकर कई विशेषज्ञों की राय ली गई। बहुत पहले से इस साइंस सिटी के निर्माण को लेकर हमारे मन में कॉन्सेप्ट था और हमने इसको लेकर अपना आइडिया दिया। जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो अपने आप में विशिष्ट होगा। इस परिसर में तालाब का भी निर्माण कराया जा रहा है जिससे जल संग्रहण में सुविधा होगी। व्यवस्थित ढंग से यहां पौधारोपण और ग्रीन एरिया डेवलप किया जा रहा है जिससे यह परिसर सुंदर और आकर्षक दिखेगा। यहां आनेवाले छात्र-छात्राओं को विज्ञान की मूलभूत बातें, गतिविधियां और विज्ञान से जुड़ी हुई चीजों को गाइड के माध्यम से बेहतर ढंग से जानकारी दी जानी है इसको लेकर सारी व्यवस्था सुनिश्चित करें।


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सैदपुर नाले पर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य तेजी से करें ताकि लोगों को आवागमन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल सके और यातायात सुलभ रहे।


निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने किया नया बस पड़ाव का उद्घघाटन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी ने किया नया बस पड़ाव का उद्घघाटन

संवादाता . फैजुल शेख

भागलपुर 






*, 

*अब बसें प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक नए बस पड़ाव से ही चलेगी*

*केवल रात्रि में पुराने बस पड़ाव से बस चलाने की होगी अनुमति*

*दूर की बड़ी बसों के लिए जल्द नया बस पड़ाव होगा चालू*

----------------------------------------------

भागलपुर, 16 फरवरी 2024, भागलपुर शहरी क्षेत्र को जाम से निजात दिलाने के लिए औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप अवस्थित नए बस पड़ाव का फीता काटकर 

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से उद्घाटन किया गया। 

    नए बस पड़ाव से ही अब प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बसें चलेंगे रात्रि 10:00 बजे के बाद सुबह 10:00 बजे तक शहर के पुराने बस से पड़ाव से बस चलाने की अनुमति होगी। 

   इस अवसर पर उन्होंने नए बस पड़ाव का भ्रमण कर मुआयना किया तथा निर्धारित समय पर बसों को खुलवाने के साथ उन्हें पंक्तिबद्ध तरीके से व्यवस्थित करने, बस पड़ाव की जमीन को और ठोस, समतल और दुरुस्त करवाने एवं ऑटो रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था समीप में ही करने के निर्देश उन्होंने नगर आयुक्त भागलपुर व जिला परिवहन पदाधिकारी भागलपुर को दिया।

    इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब से वे भागलपुर आए हैं तब से  मिलने के क्रम में अनेक लोगों ने उन्हें भागलपुर में जाम की समस्या रहने से अवगत कराया गया।

    इस संदर्भ में जाम के कारणों की समीक्षा करने पर 

पता चला कि शहरी क्षेत्र से बड़ी बसों के खुलने से जाम की समस्या रहती है। बस पड़ाव से ऑटो रिक्शा एवं अन्य छोटे वाहन भी चलते हैं, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है।

    उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में नगर आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा पुलिस उपाधीक्षक सदर द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने एवं शहर में प्रकाश की व्यवस्था करने को लेकर कई कार्य किए गए हैं। जिसके कारण शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या कम हुई है। उन्होंने संवाददाताओं को कहा कि बाहर जानेवाली दूर की बड़ी बसों के लिए जल्द ही 4 से 5 दिनों में एक और नए बस पड़ाव का उद्घाटन किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि इससे भागलपुर की जनता को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने भागलपुर की जनता को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे तत्परता से भागलपुर के लिए कार्य कर रहे हैं तथा यहां के सभी पदाधिकारी जिले के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने भागलपुर की जनता से अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की।

   इस अवसर पर नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक सदर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

   


संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

जल्द ही सुपर स्पेसलिटी की सुविधा, मिलेगी* भागलपुर को*, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री ने डी.एम. के साथ किया निरीक्षण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जल्द ही सुपर स्पेसलिटी की सुविधा, मिलेगी* भागलपुर को*, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री ने डी.एम. के साथ किया निरीक्षण*

संवादाता . फैजुल शेख 





भागलपुर, 15 फरवरी 2024, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत बारारी में लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन सुपर स्पेसलिटी हॉस्पीटल की सुविधा जल्द ही भागलपुर को मिलेगी।

    मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने डीएम डॉ0 नवल किशोर चौधरी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इसके निर्माण की स्थिति की समीक्षा की तथा जल्द ही वांछित फर्नीचर एवं आवश्यक तैयारी कर लेने का संबंधित एजेंसी को सख्त निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 25 फरवरी तक इसके उद्घाटन केंद्रीय स्तर से किये जाने की संभावना है।

   इस अवसर पर माननीय मंत्री एवं जिलाधिकारी के कर कमलों से निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी परिसर में पौधारोपण किया गया।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क 

 भागलपुर

Read More»

thumbnail

एन.टी.पी.सी. प्रबंधन के साथ डी.एम. ने की बैठक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एन.टी.पी.सी. प्रबंधन के साथ डी.एम. ने की बैठक* 

संवादाता . फैजुल शेख 





भागलपुर, 15 फरवरी 2024,  को डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भागलपुर एवं कहलगांव में सुविधा विस्तार को लेकर एन.टी.पी.सी. प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित की गई।

     बैठक में एन.टी.पी.सी. प्रबंधन ने बताया कि भागलपुर के लिए डिजिटल लाईब्रेरी पर तेजी से काम किया जा रहा है, जल्द ही इसका क्रियान्वयन किया जायेगा। नवोदय विद्यालय नारायणपुर में बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण एन.टी.पी.सी. द्वारा  करवाया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन भागलपुर को दो एम्बुलेंस एन.टी.पी.सी उपलब्ध करायेगी। एन.टी.पी.सी. कहलगांव से जुड़ी सड़कें  क्रमशः नारायणपुर-कहलगांव पथ, मुरकुटिया-कहलगांव पथ, सत्कार चौक-कहलगांव पथ, अनादिपुर-कहलगांव पथ का जीर्णोद्धार कार्य एन.टी.पी.सी. के द्वारा किया जाना है। जिसपर  तेजी से कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही सत्कार चौक-कहलगांव पथ एवं मुरकुटिया-कहलगांव पथ तक ड्रेन निर्माण का प्रोजेक्ट किया जाना है। उपरोक्त सड़कों एवं ड्रेन की मरम्मति एन.टी.पी.सी. प्रबंधन को सी.एस.आर. मद से करानी है। जिसपर तेजी से कार्रवई की जा रही है। बैठक में बताया गया कि विक्रमशीला महाविहार एवं डॉल्फिन अभ्यारण क्षेत्र के लिए भी एन.टी.पी.सी. प्रबंधन आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। 

     डी0एम0 ने उपरोक्त सड़क निर्माण में तेजी लाने के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार करने साथ ही भागलपुर एवं कहलगांव को सुविधा विस्तार को लेकर किए जा रहे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क,

भागलपुर

Read More»

thumbnail

मुकेश हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से मिले पूर्व मंत्री , कहां अपराधी का हो शीध्र गिरफ्तारी नहीं तो उतरेंगे सड़क पर।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुकेश हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से मिले पूर्व मंत्री , कहां अपराधी का हो शीध्र गिरफ्तारी नहीं तो उतरेंगे सड़क पर।



              कुमार मुकेश हत्याकांड का उद्वेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को परिजनों व जन प्रतिनिधियों के साथ  वरीय पुलिस अधीक्षक से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार। इस अवसर पर मृतक के बड़े भाई  चंद्र मोहन ओझा ने वरीय व पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भी सोपे।

          ज्ञापन में घटना का शीघ्र उद्वेदन करने, परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने तथा इस घटना में संलिप्त अपराधियों का शीध्र गिरफ्तारी करने की मांग प्रमुख है। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना गया । एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है कई बिंदुओं पर जांच चल रही है, यथाशीघ्र इस घटना का उद्वेदन होगा और अपराधी भी पकड़े जाएंगे।

        मौके पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने एसएसपी से कहा कि इस घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी  कार्रवाई नहीं होने से पूरा परिवार व समाज दहशत में है। इसलिए एक सप्ताह के अंदर पुलिस इस घटना का उद्वेदन कर अपराधी को गिरफ्तार करें , अन्यथा   हम अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरेंगे। 

          वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में मृतक के भाई चंद्र मोहन ओझा,  पंकज ओझा, गुड्डू ओझा, सुधीर ओझा ,नीरज ओझा, अजय ओझा, खिलाड़ी ओझा ,प्रशांत पांडे ,गजेंद्र ओझा शंकर जी , सुनील शर्मा, रणधीर कुमार सिंह आदि प्रमुख है।

मुजफ्फरपुर से जिला संवाददाता सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एवं कांशीराम को (भारत रत्न) देने का कार्य करे* ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एवं कांशीराम को (भारत रत्न) देने का कार्य  करे* ।

मिन्हाज आलम 



उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव झारखंड छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ईमेल पत्र भेजकर उक्त बातें कही। इन्होने  यह भी कहा कि 03 जनवरी 1903 को जन्मे मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा भारतीय आदिवासियों और झारखंड आंदोलन के एक सर्वोच्च नेता थे साथ ही साथ एक जाने माने राजनीतिक ,पत्रकार, लेखक, संपादक शिक्षाविद और 1925 में *ऑक्सफोर्ड ब्लू* का खिताब पाने वाले हॉकी के एकमात्र पहले भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे *उनके कप्तानी में 1928 के ओलंपिक में भारत ने पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया था* श्री जयपाल सिंह मुंडा औपनिवेशिक भारत में  सर्वोच्च सरकारी पद पर थे ।

श्री नायक  ने आगे कहा कि जयपाल सिंह मुंडा ने आदिवासियों की बदत्तर स्थिति को देखकर इन्होंने आईसीएस की नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में आने का फैसला किया 1938 जनवरी में इन्होंने आदिवासी महासभा की अध्यक्षता ग्रहण की जिसने *बिहार से एक अलग झारखंड राज्य की स्थापना की मांग* की । देश में आदिवासियों के अधिकारों के आवाज बने और वे संविधान सभा के सदस्य भी बने और  संविधान सभा में आदिवासियों के सवालों को मजबूती से उनके हक और  अधिकार को उठाने का कार्य किया इन्होंने झारखंड पार्टी का गठन किया जो 1952-57 और 1962 में बिहार विधानसभा के चुनाव में भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन भी किया आदिवासी समाज के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले इस महान आदिवासी नेता को भारत रत्न दिया जाना चाहिए और उनके किए गए कार्यों को भारत सरकार के द्वारा *भारत रत्न* देकर सम्मान किया जाना चाहिए।

श्री नायक  ने अपने  भेजे गये पत्र  में आगे कहा कि माननीय  प्रधानमंत्री जी इसी तरह मान्यवर कांशीराम एक भारतीय राजनीतिक और सच्चे समाज सुधारक थे जिनका जन्म पंजाब में 15 मार्च 1934 को हुआ था वह पुणे में विस्फोटक अनुसंधान कार्यालय में कार्यरत थे । वे जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए 1964 में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दर्शन से प्रभावित होकर वह एक दलित कार्यकर्ता बनकर कार्य करने लगे और 1971 में अखिल भारतीय एससी-एसटी ओबीसी और अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ की स्थापना की जो बाद में चलकर बामसेफ बना इसके बाद कांशीराम ने 1981 में एक और सामाजिक संगठन बनाया जिसे दलित शोषित समाज संघर्ष समिति (डीएसएसएस) या bs4 के नाम से जाना जाता है । इन्होंने दलित वोट को इकट्ठा करने की अपनी कोशिश शुरू की और 1984 में इन्होंने बहुजन समाज पार्टी के स्थापना की उनका जीवन भर दलित शोषित समाज के लिए समर्पित रहा ऐसे में उनके समाज सुधार जैसे कार्यों को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा उन्हें भारत रत्न देखकर उनके किए गए कार्यों को सम्मान किया जाना चाहिए ।

भवदीय, 

हस्ताक्षर 

विजय शंकर नायक

राष्ट्रीय महासचिव

प्रभारी झारखंड छत्तीसगढ़ 

संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी

Read More»

thumbnail

DIMENSION MUSIC has launched 3 songs this Valentine's week with a Blast ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

DIMENSION MUSIC has launched 3 songs this Valentine's week with a Blast.


Reporter Shahid Alam 

MAHI MERA already live on all platforms sung by the talented Fahmil Khan & Directed by Faiz. 


MOHABBAT sung by Salman Ali and KHUDA HAFIZ sung by Altamash Faridi will also be live on Dimension Music.


A Dimension Music has made a spectacular entry into the Indian Hindi music world today. Film Producer / Entrepreneur Liaquat Gola under Dimension Music has released three big Bollywood songs, sung by three singers together, giving audiences a unique gift. Nowadays, Valentine's week, symbolizing love and affection, is being celebrated worldwide, and in this scenario, couples sharing their feelings through songs sung by big singers like Salman Ali and Altamash Faridi will be seen.


Today, in a grand event in Mumbai, Liaquat Gola launched his music label, Dimension Music. Under this label, three big songs, "Mahi Mera" "Mohabbat" & "Khuda Hafiz" were released in front of the media. Among these songs, Salman Ali has sung the song "Mohabbat," with lyrics by Amina Israr and music by Amir Ali. The video of this song is directed by Faiz with DOP and editor Aditya Jangid. In the video, Arbaaz Patel and Ishu are seen in the footage. On the other hand, the song "Khuda Hafiz" is sung by the famous singer Altamash Faridi, with lyrics by Mashoodd Quraishi and music by Amir Ali. The video of this song is directed by Israr Ahmad and Pappu Khanna as the choreographer. The lyrics for this song are by Arsalan Manzoor and Mukhtar Loan, with Samir Mark and Ishu Sharma seen in the footage.


Apart from these two songs, a lovely song "Mahi Mera" is already live sung by Fahmil Khan. The lyrics and music for this song are by Zain Khan, directed by Faiz, with DOP and editor Aditya Jangid, choreographed by Raj Sahgal, and featuring Zubin Shah and Falak in the footage.


Speaking at the grand launching event in Mumbai, the famous Bollywood singer Salman Ali mentioned that he has sung a song "Mohabbat" for Dimension Music, stating that this new label has a great vision. This song is extremely romantic, and will be released soon in the ongoing Valentine's week. Lovebirds will listen to this song with great romanticism and share their feelings with each other.


Similarly, on the occasion of the release of this song, singer Altamash Faridi, who sang the song "Khuda Hafiz," mentioned that the song has been designed especially for those who love to love. The song "Khuda Hafiz" will be particularly liked by romantic couples who want fantasy in the world of love and romance.


During this event in Mumbai, the owner of the company, LIAQUAT GOLA mentioned that today is a moment of great of joy as we have entered the music world with this company. We have been active in the film industry since 2002, and we registered our company, Dimension Pictures Private Limited, in 2020. We have been consistently working in production and today, we have made an entry into the music world with Dimension Music. This music company will not only release songs of big singers but also provide ample opportunities to emerging talents. There are no boundaries in the world of music, and no one can stop its flow. We will continuously enhance this flow and bring the best songs to the world with Dimension Music.


Today, at the beginning, we have released three big songs together, which are quite entertaining and popular. Salman Ali, Altamash Faridi & Fahmil Khan are singers of a large mass audience, and their influence, especially on the youth, is immense. The songs they have sung are incredibly beautiful, and we hope that lovebirds will openly express their love with these songs.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top