thumbnail

अतरिम बजट स्वागत योग्य, इस बजट मे समाज के सभी वर्गों का रखा गया है ख्याल : अजीत।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

अतरिम बजट स्वागत योग्य, इस बजट मे समाज के सभी वर्गों का रखा गया है ख्याल : अजीत।



केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन द्वारा संसद  मे पेश किए गए अंतरिम बजट का भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने स्वागत करते हुए इस बजट को देश हित में बताया है। उन्होंने कहा है कि यह अंतरिम बजट विकसित भारत के नवनिर्माण में हम भूमिका निभाएगा। उन्होंने इस बजट को युवा भारत की युवा आकांक्षाओं को सिद्ध करने हेतु संकल्पित, सकारात्मक और उत्साहवर्धक बताते हुए प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री कुमार ने कहा कि  वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री जी के बिजन से प्रेरित बजट भारत के तीव्र आर्थिक परिवर्तन की झलक देता है । उन्होंने कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो बेहद सराहनीय है।

मुजफ्फरपुर से जिला संवाददाता सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail

आज के जीत से जगतपुर की टीम पहुंची सेमीफाइनल में .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज के जीत से जगतपुर की टीम पहुंची सेमीफाइनल में



रिपोर्ट- के पी चौहान, 

   बाँका। बाँका जिला क्रिकेट लिग के चौथे मैच में आज जगतपुर ( बाँका) की टीम ने एचीवर क्लब भैरोगंज को रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 

   कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स द्वारा प्रायोजित इस मैच में जगतपुर क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 202 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें राज कुमार योगदान सबसे अधिक 50 रन का रहा।

  जबावी पारी खेलने को उतरी एचीवर क्लब भैरोगंज की टीम 17 ओवर में मात्र 87 रन पर ही ढेर हो गई। 

    इसके पूर्व आज के मुख्य अतिथि कांग्रेस के बरीष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की, तत्पश्चात खेल प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर बाँका जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद यादव,महेन्द्र सिंह, विद्या वर्मा, अनवार अंसारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। छोटु कुमार सिनियर और छोटु कुमार जूनियर ने आज बेहतरीन अंपायरिंग कर पब्लिक की बाहबाही लूटी।

Read More»

thumbnail

हेमंत सोरेन के घर में गृह क्लेश! भाभी सीता सोरेन का बगावती तेवर कल्पना सोरेन के लिए बना बड़ा खतरा”

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हेमंत सोरेन के घर में गृह क्लेश! भाभी सीता सोरेन का बगावती तेवर कल्पना सोरेन के लिए बना बड़ा खतरा”


झारखंड सियासी संकट की ओर बढ़ रहा है. सीएम हेमंत सोरेन को अंदेशा है कि प्रवर्तन निदेशालय जमीन घोटाले में उन्हें गिरफ्तार कर सकता है. इसलिए मंगलवार को हेमंत ने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी विधायकों की बैठक की. गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी योजना अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाने की है. लेकिन घर में ही फूट पड़ गई है।

रांची : झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले में पूछताछ की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन घोटाले में दोबारा पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी के बीच कोई समय देने की मांग की थी। सीएम ने ई-मेल के जरिए बुधवार को ईडी के सामने उपस्थित होने का समय दिया है। इस बीच वे चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली चले गए थे। उनके दिल्ली जाने की भनक पर ईडी की टीम उनके दिल्ली आवास पर भी पहुंच गई थी। हालांकि वे नहीं मिले, पर ईडी अफसरों ने उनके घर की तलाशी ली। बताते चलें कि उनके लाकर से करीब 36 लाख कैश ईडी के हाथ लगे। उनकी कार और नकद मिली रकम ईडी ने जब्त कर ली है। नाटकीय ढंग से हेमंत सड़क मार्ग से तकरीबन 40 घंटे बाद रांची लौटे और जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की।

Read More»

thumbnail

हेमंत सोरेन को लगने लगा है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकता है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हेमंत सोरेन को लगने लगा है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकता है।


इसलिए सरकार चलाने के लिए वे वैकल्पिक तैयारी में भी जुट गए हैं। उनकी योजना है कि वे अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी पर बिठा दें। ईडी ने 20 जनवरी को जब उनसे पूछताछ की थी, तब भी उन्होंने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक की थी। उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा किया था। उनकी योजना है कि उनके गिरफ्तार होने पर पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी मिल जाए, ताकि बिहार के पूर्व सीएम चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद की तरह वे जेल से ही सरकार चला सकें।

Read More»

thumbnail

युवा फाउंडेशन संस्था द्वारा 75 वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर खारघर में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसका थीम यह था कि ड्रग्स फ्री सोसाइटी।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments








युवा फाउंडेशन संस्था द्वारा 75 वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर खारघर में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसका थीम यह था कि ड्रग्स फ्री सोसाइटी।


संवादाता . फैजुल शेख

नवी मुंबई खारघर 



युवा फाउंडेशन संस्था द्वारा 75 वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर खारघर में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसका थीम यह था कि *"ड्रग्स फ्री सोसाइटी"* 

जिसका आयोजन इस संस्था के 

अध्यक्ष अभिजीत मुंडक्काल, उपाध्यक्ष  विनय पिल्लाई, खाजिंदर अमित मुंडक्काल,

सल्लगार सानिया सहोता, डॉ स्वप्नील पवार सल्लागार युवा फाउंडेशन

पनवेल अध्यक्ष अनिल पनिकार, कामोठे अध्यक्ष गौरव महात्रे,  कलंबोली अध्यक्ष हरेश पटेल ,

गुरदीप माथारू, संजय मिश्रा , स्वप्निल जयसवाल, राज वर्मा ने किया था !


जिसमें चीफ गेस्ट प्रीतम म्हात्रे,

मिस एशिया पूजा सिंह

शशिकला सिंह 

बॉलीवुड अभिनेत्री लेस्ली त्रिपाठी

जन्नत सिंह,

शीतल ठक्कर,

मुस्सादीफ़ मोदक,

डॉ. प्रिया जंगम,

डॉ. शुबानगी अदावते,

शारों गोवेस उपस्थित रहे।

इस प्रोग्रम को होस्ट कर रहीं थी जैना खान ! 


क्या है पूरी खबर आईये देखते हैं हमारे संवादाता फैजुल शेख की इस ख़ास रिपोर्ट में।

Read More»

thumbnail

जेएसएससी अभ्यर्थियों के साथ अगर न्याय नहीं हुआ तो झारखंड बंद का आवाहन करेगी संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


*जेएसएससी  अभ्यर्थियों के साथ अगर न्याय  नहीं हुआ तो झारखंड बंद का आवाहन करेगी संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी



*

*विजय शंकर नायक*

=============

उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बीते 28 जनवरी को संचालित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने पर छात्रों में भारी आक्रोश उत्पन्न होने पर अपनी प्रतिक्रिया में उक्त बातें कही । इन्होंने यह भी कहा की प्रश्न पत्र का बार-बार लिक होना  छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़  है जिसे अब कदापि बर्दाश्त  किसी भी किमत  पर नही किया जायेगा । 

श्री नायक  ने साफ  शब्दो  मे कहा कि *प्रश्न पत्र लिक  होने की प्रकरण की सर्वप्रथम प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए* और इसकी सीबीआई से तत्काल जांच कराई जानी चाहिए  एवं परीक्षा कंडक्ट करने वाले एजेंसी को तुरंत ब्लैकलिस्टेड करते हुए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष को अपनी नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए श्री नीरज सिन्हा  को इस्तीफा दे देना चाहिए जिससे कि छात्रों के भड़के असंतोष को ठंडा किया जा सके । श्री नायक ने आगे यह भी कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जब-जब परीक्षा झारखंड में किए जा रहे हैं तो हर समय कुछ ना कुछ विवाद उत्पन्न हो जा रही है चाहे पेपर लिक होने का मामला  हो या नियुक्ति  महाघोटाला का मामला हो इन विवादों के कारण झारखंड के छात्र युवा नौजवानों के भविष्य में  प्रश्न चिन्ह खड़ा होता जा रहा है जिससे उनका भविष्य अंधकारमय  होता जा रहा है  । इसलिए संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी का मानना है कि अगर पेपर लिक करने वाले दोषीयों पर तत्काल कार्रवाई, इस घोटाले की सीबीआई जांच , परीक्षा कंडक्ट करने वाले एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड ,जेएसएससी अध्यक्ष नीरज सिन्हा का इस्तीफा तुरंत लेने के सवाल पर संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी मजबूती के साथ इन सवालों के साथ खड़ा है और पार्टी का मानना है कि ऐसी कार्य संस्कृति  परीक्षा महाघोटाला की संस्कृति को बंद करने की दिशा में हेमन्त  सरकार को तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए और  सभी पाली के लिए  गये परिक्षा को रद्द  किया जाना चाहिए  ।

श्री नायक ने आगे कहा कि छात्रों के द्वारा चलाए जा रहे हर संवैधानिक आंदोलनो को संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी समर्थन करने का काम करेगी और उनके आंदोलन में भाग लेकर उनके मनोबल को बढ़ाने का काम करेगा ताकि झारखंड में जो नियुक्ति घोटाला पेपर लीक करने का घोटाला का जो परंपरा चल रहा है उस परंपरा पर रोक लगे लग सके ।

भवदीय 

हस्ताक्षर 

विजय शंकर नायक 

राष्ट्रीय महासचिव 

प्रभारी 

झारखंड, छत्तीसगढ 

संपूर्ण भारत क्रांति  पार्टी

Read More»

thumbnail

मधुरमती क्रिकेट एकेडमी को पराजित कर दुर्गा सपोर्टिंग क्लब, बाराहाट अगले राउंड में पहुँचा ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मधुरमती क्रिकेट एकेडमी को पराजित कर दुर्गा सपोर्टिंग क्लब, बाराहाट अगले राउंड में पहुँचा



रिपोर्ट- के पी चौहान, 

   बाँका। बाराहाट प्रखंडान्तरगत भेड़ामोड़ मैदान पर बाँका जिला क्रिकेट लिग का तीसरा मैच दुर्गा सपोर्टिंग क्लब, बाराहाट वनाम मधुरमती क्रिकेट एकेडमी बाँका के बीच खेला गया। खेल प्रारंभ होने के पूर्व बतौर मुख्य अतिथि उत्तम कुमार राय, सचिव बीडीसीए ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टाॅस किया। इस अवसर संजय कुमार सिंह, कन्हैया प्रसाद चौहान, मुखिया निजाम दुर्रानी, महेन्द्र सिंह, प्रो विश्वजीत कुमार सिंह, लोहा सिंह, अनबार आलम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

           कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स द्वारा प्रायोजित इस मैच में मधुरमति क्रिकेट एकेडमी, बाँका ने आज टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन पूरी टीम 20•२ ओवर में ही मात्र 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मधुरमती टीम की ओर से आकाश सिंह ने 3×4 और 2×6 की मदद से 31*रन बनाए 

वहीं दुर्गा सपोर्टिंग की ओर से रितेश ने 6 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबावी पारी खेलने उतरी दुर्गा सपोर्टिंग टीम ने 21•1 ओवर में 5 विकेट खोकर शानदार जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया।उक्त टीम की ओर से भोलू कुमार ने सबसे ज्यादा 31रन बनाए, जबकि रितेश ने 29 बनाए साथ ही 32 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए। उनके इस प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ मैच का अवार्ड से नवाजा गया। कल का मैच जगतपुर वनाम भैरोंगंज के बीच खेला जाएगा।

Read More»

thumbnail

भागलपुर को मैं ले जाऊंगा तरक्की के पथ पर : नए DM ने किया पदभार ग्रहण, बताया क्या है उनका लक्ष्य।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर को मैं ले जाऊंगा तरक्की के पथ पर : नए DM ने किया पदभार ग्रहण, बताया क्या है उनका लक्ष्य।

संवादाता "फैजूल शेख

भागलपुर 


बिहार में सियासी उथलपुथल के बीच ही भागलपुर में बतौर नए जिलाधिकारी के रूप में तेज तर्रार आईएएस डॉ. नवल किशोर ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पद पर काबिज़ होते ही उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद, प्यार और विश्वास से मैं भागलपुर को एक नया मुकाम देना चाहता हूँ। ये बातें उन्होंने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक अकाउंट पर साझा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि नमस्ते भागलपुर! आज मैं, डॉ. नवल किशोर, आपके जिलाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर रहा हूँ। आप सभी के आशीर्वाद, प्यार और विश्वास से मैं भागलपुर को एक नया मुकाम देना चाहता हूँ। मुझे पता है कि इस शहर में अपार संभावनाएं हैं। यहां के लोग मेहनती, उम्मीद से भरे और अपने शहर के प्रति समर्पित हैं। मैं उन्हीं के साथ मिलकर, आपके सहयोग से भागलपुर को तरक्की के पथ पर ले जाना चाहता हूँ। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के विकास पर मेरा खास ध्यान रहेगा। साथ ही, संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करते हुए, युवाओं की उम्मीदों को पूरा करना मेरा लक्ष्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस सफर में आपका साथ और सहयोग मेरे लिए बहुत ज़रूरी है। आइए, सब मिलकर भागलपुर को एक ऐसा शहर बनाएं, जिस पर हमें गर्व हो! मुझे आपके सुझावों और विचारों की सुनने में खुशी होगी। आइए, मिलकर भागलपुर का भविष्य सुनहरा बनाये ।

Read More»

thumbnail

श्री नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से की बातचीत

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

श्री नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से की बातचीत


संवाददाता शाहिद आलम 


पटना, 28 जनवरी 2024 :- श्री नीतीश कुमार ने आज 9वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन स्थित राजेन्द्र मंडप में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राजभवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि आज मेरे अलावा आठ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है। तीन पार्टियों के सदस्य एवं एक निर्दलीय का शपथ ग्रहण हुआ है। श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय कुमार सिन्हा उप मुख्यमंत्री बनाये गये हैं। मंत्रिपरिषद् के बाकी लोगों का भी शपथ ग्रहण बहुत जल्द होगा। हम बिहार के हित में विकास का कार्य करते रहे हैं, पूरे इलाके का विकास के लिये काम करते रहे हैं। इसी काम को आगे बढ़ायेंगे। हम पहले भी भाजपा के साथ थे, बीच में कहीं चले गये, अब पहले जहां थे, वहीं आ गये हैं। हमने विपक्ष को तेजी से एकजुट करने का प्रयास किया लेकिन वे लोग कुछ नहीं किये, वे सब बेकार हो गये।

Read More»

thumbnail

नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री ने जदयू के जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से की मुलाकात ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री ने जदयू के जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से की मुलाकात



संवाददाता शाहिद आलम 

पटना, 28 जनवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नई सरकार के गठन के बाद


जदयू प्रतिनिधियों, नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री आवास, 1 अणे


मार्ग में बड़ी संख्या में लोगों ने मिलकर मुख्यमंत्री को नई सरकार के गठन पर बधाई एवं


शुभकामनायें दीं।


मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से सभी लोगों से मिलकर उनका अभिवादन स्वीकार कर आभार व्यक्त किया।

Read More»

thumbnail

मीटर रिडर ने कहलगाँव विधायक को सोपा ज्ञापन सरकार से रोजगार दिलाने की मांग।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मीटर रिडर ने कहलगाँव विधायक को सोपा ज्ञापन सरकार से रोजगार दिलाने की मांग।



बिहार के भागलपुर जिले के कहलगाँव सवडिविजन के सभी मीटर रीडर ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कहलगांव विधायक पवन यादव जी को देखकर सरकार और विभाग से रोजगार दिलाने की मांग की रीडर ने बताया कि पुरे बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है जिससे हम सभी मीटर रीडर के बीच बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो रही है और हम लोगों ने इसी ऊर्जा विभाग में विगत कई वर्षों से घर-घर जाकर मीटर रीडिंग और राजस्व वसूली का कार्य किया जिसके चलते आज सरकार पूंजी पतियों की श्रृंखला में खड़े हैं और जिस तरफ सरकार रोजगार देने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ हम मीटर रीडर का रोजगार छिना जा रहा है जिससे हम सभी भुखमरी के शिकार हो रहे हैं और हम सभी के बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है और अब हम लोगों का उम्र भी नही बचा की हम लोग किसी दूसरे नौकरी को पा सके वहीं विधायक ने अस्वस्थ करते हुए बताया कि 5 फरवरी से बिहार विधान शत्र प्रारंभ हो रहा है उसमे हम आपकी बात को सरकार के बीच रखने का काम करेंगे साथ ही आपको हक दिलाने का भी काम करेंगे. 

Read More»

thumbnail

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल


मैदान में मंत्री बन्ना गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया.वहीं इस मौके पर जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी किशोर कौशल के साथ जिला के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे. मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने परेड का निरीक्षण भी किया.

शहरवासियों को भी गणतंत्र दिवस की बधाईयां दी


 मंत्री बन्ना गुप्ता ने देश की रक्षा करनेवाले वीर जवानों झारखंड के तमाम पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.वहीं शहरवासियों को भी गणतंत्र दिवस की बधाईयां दी.


सरकार की योजनाओं के बारे में की चर्चा


 मौके पर संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड की सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में काफी अच्छे तरीका से चल रही है, सरकार का लक्ष्य है कि गरीब से गरीब तपके के लोगों तक राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जाये, ताकि राज्य का एक भी गरीब परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रह पाए

Read More»

thumbnail

MALDA DIVISION CELEBRATED 14TH NATIONAL VOTERS’ DAY – 2024 .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

MALDA DIVISION CELEBRATED 14TH NATIONAL VOTERS’ DAY – 2024 


Reporter Shahid Alam 



 Today(25.01.2024), Malda Division commemorated the 14th National Voters’ Day at the DRM Office in Malda, with an inspiring pledge ceremony led by the Divisional Railway Manager, Shri Vikas Chaube. The theme for this year’s National Voters’ Day is “Nothing like voting, I vote for sure”.


The National Voters’ Day pledge, administered by Shri Vikas Chaube, DRM/MLDT, emphasizes the commitment of Indian citizens to uphold democratic traditions, ensuring the dignity of free, fair & peaceful election. The pledge encourages and to vote in every election fearlessly and without being influenced by considerations of religion, race, caste, community, language or any inducement”.


In the pledge taking ceremony, Shri Sheo Kumar Prasad, Additional Divisional Railway Manager and all branch officers and staff of Malda Division were participated.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top