thumbnail

आज दिनांक-09.01.2024 को श्री प्रेम कुमार, माननीय अध्यक्ष, बिहार विरासत विकास समिति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला अन्तर्गत पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों/अन्य स्थलो के विकास हेतु किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक-09.01.2024 को श्री प्रेम कुमार, माननीय अध्यक्ष, बिहार विरासत विकास समिति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला अन्तर्गत पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों/अन्य स्थलो के विकास हेतु किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये।

संवादाता ... फैजुल शेख

भागलपुर 







आज दिनांक-09.01.2024 को श्री प्रेम कुमार, माननीय अध्यक्ष, बिहार विरासत विकास समिति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला अन्तर्गत पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों/अन्य स्थलो के विकास हेतु किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पर्यटन केन्द्रों के विकास के संबंध में  जिला से प्रतिवेदित किया गया है,तत्संबंधी संबंधी विवरणी निम्नवत् हैः-महर्षि मेंही आश्रम, मायागंज भागलपुर/बूढ़ा नाथ मंदिर, बूढ़ा नाथ रोड, भागलपुर/ बरारी सीढ़ी घाट भागलपुर/ विषहरी स्थान मंदिर, चम्पानगर नाथनगर/ दिगम्बर जैन मंदिर, नाथनगर/स्वेताम्बर जैन मंदिर चम्पानगर/कर्ण गढ़, नाथनगर/महाशय डयोढी दुर्गा स्थान नाथनगर/गिरवर नाथ मंदिर शाहकुण्ड/ श्रीश्री 108 बाबा अजगैबीनाथ अंकुरी महादेव मंदिर, सुलतानगंज/ बटेश्वेर स्थान, अंतिचक, कहलगांव/विक्रमशीला विश्वविद्यालय कहलगावं/जगतपुर झील नवगछिया। सम्यक विचारोंपरान्त जिला अन्तर्गत कुछ और धार्मिक महत्व के पर्यटन केन्द्रों को चिन्हित करते हुए उनके विकास हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजे जाने की आवश्यकता महसूस की गई। तदनुसार कहलगांव में अवस्थित तीन पहाड़ी एवं शाहकुण्ड के गिरवरनाथ मंदिर को रोपवे से जोड़ने हेतु प्रस्ताव तैयार कर अविलम्ब भेजने का निदेश दिया गया है। माननीय अध्यक्ष, बिहार विरासत विकास समिति द्वारा समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि सुलतानगंज मेला क्षेत्र एवं कावंरिया मार्ग में श्रद्धालुओ को सालो भर बिजली, पानी आदि सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यथोचित कार्रवाई की जाय। बैठक में विक्रमशिला भग्नावशेष के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं निदेश दिया गया कि भू-अर्जन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करते हुए विकास कार्य में तेजी लाई जाए।कदवां गिद्ध प्रजनन केन्द्र, नवगछिया को पक्षी अभ्यारण के रूप में विकसित करने हेतु प्रस्ताव अविलम्ब भेजने का निदेश दिया गया है। बैठक में उपस्थित  विभागीय पदाधिकारियों को योजनाओं के सम्यक, सुचारू क्रियान्वन में तेजी लाने का निदेश दिया गया है। बैठक में कहलगांव विधान सभा क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न मठों के जमीन के सबंध समीक्षा की गई, समीक्षा के क्रम में कतिपय स्थलो पर मठों के जमीन अतिक्रमित होने के संबंध में जानकारी दी गई है, तदनुसार टीम गठित कर जॉचोपरान्त आवश्यक कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया है। आज आयोजित बैठक में माननीय विधायक श्री विनय बिहारी, माननीय विधायक,कहलगांव श्री पवन कुमार यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 08 जनवरी 2024 दिन सोमवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 08 जनवरी 2024 दिन सोमवार को।










भागलपुर। एहसान मुंशी 

        आगामी 10 जनवरी 2024 को मौर्या विवाह भवन जीरो माइल में दिन के 11:00 बजे से होने जा रहे जिला स्तरीय "कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन " की सफलता को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने भागलपुर जिला के प्रखंड जगदीशपुर, प्रखंड सन्हौला, प्रखंड कहलगांव, प्रखंड पीरपैंती एवं प्रखंड सुल्तानगंज का दौरा।

वहीं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने प्रखंड वाइज प्रखंड अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में पंचायत व बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को लेकर किए विचार विमर्श।

वहीं जगदीशपुर प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष महोम्मद कौशर उर्फ लाल, प्रखंड प्रधान महासचिव जगदीशपुर अरविन्द यादव जिला कोषाध्यक्ष महोम्मद मरगूबुल हसन, युवा प्रखंड अध्यक्ष जगदीशपुर महोम्मद अफजल,

वहीं प्रखंड सन्हौला में प्रखंड अध्यक्ष सन्हौला पश्चिमी कन्तलाल यादव,  वरिष्ठ राजद नेता नरेश यादव, जिला सचिव महोम्मद इदरीस ।

वहीं प्रखंड पीरपैंती में प्रखंड अध्यक्ष पीरपैंती दक्षिणी रंजीत साह प्रखंड अध्यक्ष पीरपैंती उत्तरी मुरली यादव, पूर्व विधायक पीरपैंती श्री रामविलास पासवान, जिला प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा, युवा जिलाध्यक्ष महोम्मद बसारूल हक़, वरिष्ठ राजद नेता गोपीचंद यादव, जिला सचिव नरेश यादव,युवा प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार यादव, डायमंड एवं अन्य साथी मौजूद थे।

वहीं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज कैलाश प्रसाद यादव जी से मुलाकात करते हुए 

 सुल्तानगंज नगर में नगर अध्यक्ष महोम्मद अफरोज आलम जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर घट रोड़ अशोका गार्डन में  आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए।

 जिसमें जिला प्रवक्ता अजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नटबिहारी मंडल एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर आदि मौजूद थे।

वहीं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नटबिहारी मंडल की अध्यक्षता में जिला कमिटी व प्रखंड अध्यक्षों के साथ जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन की सफलता को लेकर राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय (एम एस पैट्रोल पम्प खिरिबांध) भागलपुर में एक दिवसीय बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने निति निर्धारण पर किए विचार विमर्श।

अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में जिला उपाध्यक्ष शंकर बिंद, जिला अध्यक्ष शंभू मंडल, जिला महासचिव सह पूर्व मुखिया असियाचक संतोष कुमार मंडल, जिला महासचिव चन्द्रशेखर साह, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मनोज मंडल, प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज अश्विनी कुमार मंडल एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला प्रधान महासचिव मंजीत ठाकुर के साथ साथ अति पिछड़ा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद थे ।

निवेदक -

चंद्रशेखर प्रसाद यादव

 जिला अध्यक्ष

राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर

Read More»

thumbnail

पवई में अवैध बांध काम धड़लले से चल रहा है जी हां पवई साकी विहार रोड करुणा नगर वाल्मिकी मंदिर के पीछे अवैध बांध काम धड़लले से चल रहा है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments





पवई में अवैध बांध काम धड़लले से चल रहा है जी हां पवई साकी विहार रोड करुणा नगर वाल्मिकी मंदिर के पीछे अवैध बांध काम धड़लले से चल रहा है



पवई में अवैध बांध काम धड़लले से चल रहा है जी हां पवई साकी विहार रोड करुणा नगर वाल्मिकी मंदिर के पीछे अवैध बांध काम धड़लले से चल रहा है L वार्ड के अधिकारी की मिली भगत से यह अवैध बांध काम काम चल रहा है हमने जब इसकी जांच की तो पता चला कि रमेश नामक एक कांट्रेक्टर का यह अवैध बांध काम चल रहा अब देखने वाली बात तो यह होगी कि L वार्ड के अधिकारी इस पर कारवाई करते हैं की नहीं या फिर बीएमसी कमिश्नर को इस पर धियान देना होगा। नहीं तो यह अवैध बांध काम चलता ही रहेगा।

Read More»

thumbnail

जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह का शार्प शूटर हरीश सिंह को जमशेदपुर पुलिस ने राजगीर पटना से गिरफ्तार कर लिया है ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह का शार्प शूटर हरीश सिंह को जमशेदपुर पुलिस ने राजगीर पटना से गिरफ्तार कर लिया है


. हरीश कई सालों से फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरीश राजगीर में है. सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे राजगीर से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शहर पहुंच रही है जहां उससे पूछताछ की जायेगी. पुलिस रविवार को मामले का खुलासा करेगी।

पुलिस ने किया था 40 हजार का इनाम घोषित……

12 मामलों के आरोपी और अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य हरीश सिंह उर्फ छोटू सिंह पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. हरीश दो साल से फरार है. वह उपेन्द्र सिंह हत्याकांड सहित अन्य मामलों का आरोपी है. उसकी तलाश पिछले कई दिनों से पुलिस को थी. जब वह हाजिर नहीं हुआ तो उसपर लाल वारंट जारी किया गया और उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया।

कौन है हरीश सिंह और कैसे बन गया गैंगस्टर अखिलेश सिंह का खासम खास…..

बर्मामाइंस के ईस्टप्लांट बस्ती निवासी हरीश सिंह का नाम पूर्व में माफिया सरगना साहेब सिंह के भगिना सोनू सिंह की हत्या के बाद सामने आया था. उसका नाम हरीश के अलावा छोटू सिंह और।बहरुपिया भी है. अपराध की दुनिया में आने के बाद उसने अखिलेश सिंह गिरोह का दामन थामा और ट्रांसपोर्टर उपेन्द्र सिंह की कोर्ट में हुई हत्या के बाद उसे अखिलश सिंह के बेहद करीबी लोगों में जाना जाने लगा. हरीश सिंह ने ही अपने साथियों की मदद से उपेन्द्र सिंह की हत्या कोर्ट में करायी थी. वह उस हत्याकांड का हैंडलर और साजिशकर्ता था. उसके बाद उसे बिहार के पटना से 8 मार्च 2018 को गिरफ्तार कर जमशेदपुर लाया गया और जेल भेज दिया गया. जेल से बाहर निकलने के बाद उसका नाम नितीबाग कॉलोनी में अखिलेश सिंह गिरोह से अलग हुए सुधीर दुबे के गिरोह के साथ 29 अप्रैल 2020 को हुए गैंगवार में आया. इसके बाद से ही वह फरार था।

Read More»

thumbnail

The Chief Minister and the Union Sports Minister jointly unveiled the logo and mascot of the National Youth Festival 2024.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

The Chief Minister and the Union Sports Minister jointly unveiled the logo and mascot of the National Youth Festival 2024.





Reporter Shahid Alam 

The Chief Minister and other guests attended the unveiling ceremony virtually. On 12th January 2024, Hon. Prime Minister Shri Narendra Modi will inaugurate the National Youth Festival at Tapovan Maidan in the city.


Nashik, 05 January 2024


In a dignified ceremony held here on Friday, the Honorable Chief Minister of Maharashtra, Shri Eknath Shinde, along with Hon. Union Sports Minister Anurag Thakur, unveiled the logo and mascot of the National Youth Festival through virtual presence. Maharashtra State Hon. Deputy Chief Minister’s Shri Devendra Fadnavis and Shri Ajit Pawar also participated virtually in this unveiling ceremony. 

Hon. Union Minister of State for Health and Family Welfare Smt. Bharti Pawar, Hon. Sports and Youth Welfare Minister Shri Sanjay Bansode, Hon. Parent Minister Shri Dada Bhuse, Hon. Food and Civil Supplies Minister Shri Chhagan Bhujbal, Hon. Rural Development, Panchayat Raj and Tourism Minister Girish Mahajan, Hon. Deputy Speaker of Maharashtra Legislative Assembly Narhari Zirwal, and all the public representatives of Nashik district were present. All the dignitaries appealed to the youth of the city to participate in the National Youth Festival, emphasizing that having such a national event here is a matter of pride. Importantly, this event will be inaugurated by the Honorable Prime Minister of our country, Shri Narendra Modi, on 12th January 2024.


The festival, themed "Viksit Bharat 2047" signifies a developed nation by 2047. The birth anniversary of the country's great philosopher and scholar, Swami Vivekananda, is celebrated on 12 January 2024.


During the unveiling ceremony, Chief Minister Eknath Shinde said, “Swami Vivekananda Ji's ideals are the heritage of the country, and we are very happy and proud that the National Youth Festival is going to be organized in Maharashtra this time. I appeal to all the youth of the state to gather on this great occasion and celebrate it with pride. Such events provide a new direction to the youth, enabling them to contribute to their future as well as the development of the country.”


Union Minister of Youth Affairs and Sports, Shri Anurag Thakur, expressed, “We are very happy that the 27th National Youth Festival, organized to commemorate Swami Vivekananda Jayanti will be held in city of Nashik, the cultural district of Maharashtra. Swami Vivekanand Ji’s ideals and teachings have been inspiring people from every section of the country for a long time. This is the era of progress for the youth, who have made strides in every field. Such events provide the youth with a platform through which they make their mark in the country.”


On January 12, 2024, the National Youth Festival will be inaugurated by Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi at Tapovan Ground in the city. Artists from every state and union territory of the country will participate in this five-day festival, which includes dance, singing, speech, photography, poster making, story writing, good thoughts, youth work, and adventure activities. Alongside these programs, an exclusive platform for emerging artists, entrepreneurs, and researchers from the state of Maharashtra will be provided through the Maharashtra Youth Expo.

Read More»

thumbnail

भागलपुर पुलिस को मिली सफलता अवैध हथियार के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस को मिली सफलता अवैध हथियार के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार।



संवादाता . फैजुल शेख


भागलपुर 



आज दिनांक-05.01.24 को भागलपुर पुलिस को सूचना मिली कि बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर काली स्थान के आस-पास हथियार लेकर घुम रहे हैं।

➤ सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।


➤ टीम द्वारा उक्त स्थल का घेराबंदी कर दोनों युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।


इस संदर्भ में बबरगंज थाना द्वारा सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


> बरामदगी-



01. देशी कट्टा-02


02. कारतूस-04


> गिरफ्तारी-


01. पुतुल उर्फ आकाश कुमार, पे०-अजय मंडल


02. ऋषि कुमार, पे०-कैलाश मंडल दोनों सा०-महेशपुर, थाना-बबरगंज, जिला-भागलपुर।


> पुतुल उर्फ आकाश का अपराधिक इतिहास-


01. बबरगंज थाना कांड सं0-217/22 जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित है।


> पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में छापामारी दल की विवरणी-


01. पु० अ०नि० महताब खान, थानाध्यक्ष, बबरगंज थाना।


02. पु०अ०नि० अनील सिंह, बबरगंज थाना। 03. पु०अ०नि० अवधेश प्रसाद चौधरी, बबरगंज थाना।


04. परि० पु०अ०नि० विशाल कुमार, बबरगंज थाना।


05. स०अ०नि० देवकुमार सिंह, बबरगंज थाना।


06. सशस्त्र बल, बबरगंज थाना।



Read More»

thumbnail

प्रभात खबर,रांची के वरीय संपादकों पर जेल में बंद आरोपी के शिकायत पर दर्ज एफआईआर को अविलंब रद्द नही किया गया तो स्वतंत्र एवं निर्भीक पत्रकारिता का गला घोटने का प्रयास माना जाएगा* - *विजय शंकर नायक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*प्रभात खबर,रांची के वरीय संपादकों पर जेल में बंद आरोपी के शिकायत पर दर्ज एफआईआर को अविलंब रद्द नही किया गया तो स्वतंत्र एवं निर्भीक पत्रकारिता का गला घोटने का प्रयास माना जाएगा* - *विजय शंकर नायक* 


======================


उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड , छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक  ने आज झारखंड के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डीजीपी  को *ईमेल* भेज  कर कही । इन्होंने अपने भेजे गए ईमेल पत्र में कहा की  रांची के प्रधान संपादक,वरीय स्थानीय संपादक के खिलाफ खेलगांव थाना,रांची में जेल में बंद  मनीलाउनडरींग एंव शराब  कारोबारी के आरोप  मे जेल  मे बन्द  योगेन्द्र तिवारी के फर्जी शिकायत पर दर्ज  एफआईआर को रद्द किया जाये।

श्री नायक  ने आगे कहा कि इससे पूर्व  मे  योगेन्द्र  तिवारी  जेल से ही फोन कर प्रभात खबर के संपादको को डराने, धमकाने के आपराधिक कृत्य किया था जिसकी जांच भी चल रही है । इन्होने  यह भी कहा कि  संपूर्ण भारत  क्रान्ति  पार्टी के द्वारा भेजे ईमेल पर तुरंत संज्ञान ले और पत्रकारिता की स्वतंत्रता, निर्भीकता और झुठे मुकदमा के उत्पीड़न से प्रभात खबर के संपादको एवं पत्रकारों को बचाने के लिए सकरात्मक ठोस पहल किए जाए।

श्री नायक  ने उपरोक्त झुठे एफआईआर को अपराध  अनुसंधान  विभाग के एक उच्च स्तरीय जांच किमिट का गठन कर एक सप्ताह के अंदर जांच करके रद्द किया जाये अन्यथा सरकार एवं अभियुक्त योगेन्द्र तिवारी की सांठगांठ की जांच सीबीआई एवं ईडी से कराने की मांग को लेकर राज्यव्यापी आन्दोलन करने का कार्य  किया जाएगा ।

         विजय शंकर नायक 

           राष्ट्रीय महासचिव सह

      प्रभारी झारखंड, छत्तीसगढ 

      संपूर्ण भारत  क्रान्ति  पार्टी

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने नये निर्माणाधीन समाहरणालय भवन परिसर का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने का दिया निर्देश ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने नये निर्माणाधीन समाहरणालय भवन परिसर का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने का दिया निर्देश


पटना, 05 जनवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नये निर्माणाधीन समाहरणालय


भवन परिसर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नये समाहरणालय भवन के अंतर्गत निर्माण किए जा रहे विभिन्न हिस्सों की जानकारी देते हुए बताया कि मई माह के अंत तक नये समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।


निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस नये समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराएं। नया समाहरणालय भवन बन जाने पर एक ही छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय होंगे, इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी और उन्हें अधिक सुगमता से सेवा प्रदान की जा सकेगी।


निरीक्षण के दौरान वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं प्रमण्डलीय आयुक्त श्री कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश


मुख्य बिन्दु :-


• बचे हुए पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें।


• पंचायत सरकार भवनों की छतों पर सोलर प्लेट जरूर लगवाएं।


• सभी पंचायत के वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम तेजी से पूर्ण करें


• पंचायत सरकार भवनों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि एक ही जगह पर उस पंचायत के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।


पटना, 05 जनवरी 2024 :- मुख्यमंत्री यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


बैठक में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कुल 8053 पंचायतों में से 1447 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण हो गया है, 789 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन हैं और 2000 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है। 2165 पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है तथा शेष 1652 पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिह्नित करना बाकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की प्रगति की भी अद्यतन जानकारी दी।


बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है उनका निर्माण कार्य जल्द शुरू करें। जिन पंचायत सरकार भवनों के लिए अभी भूमि चिह्नित नहीं की गई है वहां जल्द-से-जल्द भूमि चिह्नित करें। बचे हुए पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि पंचायतों को इज्जत और प्रतिष्ठा देने के लिए हमने इसका नामकरण पंचायत सरकार भवन किया। पंचायत सरकार भवन में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि एक ही जगह पर उस पंचायत के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन की छत पर सोलर प्लेट जरूर लगवाएं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब राज्य होते हुए भी हमलोगों ने पंचायतों के लिए जितना काम किया है उतना देश में कहीं नहीं हुआ है। गांवों को विकसित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। सात निश्चय योजना 2 के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की शुरुआत की गई है, इसके तहत पंचायत के सभी वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम तेजी से पूर्ण करें। सोलर स्ट्रीट लाइट लगने से रात में रौशनी की काफी सुविधा होगी और बिजली की भी बचत होगी। गांव के रास्ते और महत्वपूर्ण स्थान सोलर लाइट से रौशन होंगे और इससे गांव की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ-साथ उसके रखरखाव एवं सतत् निगरानी की बेहतर व्यवस्था करें।


बैठक में वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, पंचायती राज मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रधान सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री संजीव हंस, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, पंचायती राज विभाग के निदेशक श्री आनंद शर्मा, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री महेन्द्र कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

COVETED IGBC PLATINUM RATING AWARDED TO HOWRAH STATION OF EASTERN RAILWAY .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

COVETED IGBC PLATINUM RATING AWARDED TO HOWRAH STATION OF EASTERN RAILWAY



Kolkata, January 3, 2024:

Reporter Shahid Alam 

 Eastern Railway making continuous endeavour for achieving better standards in environment management, in the operation process or at stations or other Railway premises. The environment sustainability effort has always been a foremost priority of Eastern Railway and under the able guidance of General Manager Shri Sumit Sarkar, Eastern Railway is marching ahead for achieving even better Green Certification in all walks. 


In a groundbreaking achievement, Eastern Railway’s Howrah Railway Station, the largest, busiest and one of the oldest railway stations of Indian Railways has been upgraded its Green Rating from Gold to Platinum within an astonishing five months period. Witnessing a daily footfall of approximately 6.5 lakhs passengers, the stations remarkable commitment to sustainable practices and environmental responsibility has set a new benchmark in the history of Green Ratings, accomplishing the upgrade from Gold to Platinum in just five months.

CII-IGBC (Confederation of Indian Industry – Indian Green Building Council) with the support of Environment Directorate of Indian Railway has developed the Green Railway Stations rating system. The overarching objective of the rating is to facilitate adoption of green concepts, thereby reduce the adverse environmental impacts due to station operation & maintenance, and enhance the overall commuter experience at station. The rating system will help the station management to understand their present position with respect to the 'green performance' of the station and the measures that need to be taken to enhance the performance on a continual basis. Green Ratings have been classified as Certified (50-59), Silver (60-69), Gold (70-79), and Platinum (80-89), with Howrah Railway Station securing a remarkable score of 83, securing the highest possible rating.


The journey towards Platinum began in April 2018 when Eastern Railway’s Howrah Railway Station received a Silver Rating which was valid until June 2021. After extensive environmental projects and recertification efforts, the station achieved Gold Rating on 23rd June 2023. Not satisfied with Gold, the Howrah Division’s team of concerned officials led by Sr.DEnHM/Howrah, Shri Prem Prakash under the guidance of Divisional Railway Manager/Howrah, Shri Sanjeev Kumar made relentless efforts to achieve even better resulting in the prestigious Platinum Rating awarded by the Confederation of Indian Industry - Indian Green Building Council (CII - IGBC) on 03rd January 2024.


The transformation from Gold to Platinum highlights the station's outstanding improvement in environmental performance, energy and water efficiency, and overall green initiatives. The collective efforts of railway authorities, staff, passengers, and all stakeholders have been instrumental in this remarkable journey.


Key initiatives undertaken by Eastern Railway for the Platinum Rating of Howrah Station include:

 Waste Disposal System Improvement: a robust waste disposal system with twin dustbins, segregation at the source and a centralized waste collection facility has been.

 Property Development for Non-Fare Box Revenue: Innovation has been done in the Brownfield redevelopment initiatives including the development of Vande Bharat Exp. Restaurant Coach and the Executive Lounge at the New Complex & Old Complex of Howrah Railway Station.

 Water Audit and Harvesting: Regular water audit & metering is being done and implementation of water harvesting and rainwater harvesting has also been done. 

 Air Quality Monitoring: Fresh treated air in all AC rooms with CO2 monitoring.

 Energy Audit being done regularly, SCADA system is in place with maximum roof covered with Solar panel. 


The Platinum Rating achievement exemplifies Howrah Railway Station's unwavering commitment to sustainability and environmental stewardship, setting a commendable example for other railway stations and institutions nationwide.

Read More»

thumbnail

नया साल एण्डटीवी पर मनोरंजन की सबसे बड़ी खुराक लेकर आ रहा है ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नया साल, नये संघर्ष!


संवाददाता -




शाहिद आलम 

नया साल एण्डटीवी पर मनोरंजन की सबसे बड़ी खुराक लेकर आ रहा है। एण्डटीवी के ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में दिलचस्प किस्से दर्शकों का इंतजार कर रहे हैं। इन लोकप्रिय शोज में प्रशंसकों के लिये नई-नई रोमांचक कहानियाँ और चैंकाने वाली बातें होंगी। एण्डटीवी के ‘अटल‘ की कहानी के बारे में कृष्णा देवी वाजपेयी ने बताया, ”कृष्ण बिहारी वाजपेयी (आशुतोष कुलकर्णी) और कृष्णा देवी वाजपेयी (नेहा जोशी) अटल (व्योम ठक्कर) को प्रेरित करते हैं कि वह पूरे मन से संस्कृत को अपनायें और अलग-अलग विचारधाराओं को मिलाने से बचें। अपने पिता के साथ स्कूल जाते हुए अटल को फिर से ब्रिटिश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ क्रांतिकारी मिलते हैं। इस बार अटल प्रतिक्रिया देने के बजाए संतुलित रहने फैसला करता है और कहता है ‘संतुलन से काम लूंगा’। अटल में यह बदलाव देखकर कृष्ण बिहारी खुश होते हैं। हालाँकि, स्कूल पहुँचने पर कृष्ण बिहारी को पता चलता है कि अटल को बिना किसी पूर्व सूचना के स्टीफन (रेमंड) द्वारा अंग्रेजी मीडियम  से हिन्दी मीडियम में भेज दिया गया है। अचानक हुये इस बदलाव से कृष्ण बिहारी नाराज हो जाते हैं, लेकिन अटल एक अच्छे स्टूडेंट के तौर पर हिन्दी मीडियम में भी अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर देखता है। बाद में, घर पहुँचने पर अटल के पिता परिवार को अटल को अचानक हिन्दी मीडियम में भेजे जाने की जानकारी देते हैं। कृष्णा देवी अपने पति कृष्ण बिहारी को शांत करने के लिये बहुत कोशिश करती है, लेकिन इसके बावजूद वह नाराज रहते हैं।“


एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में दरोगा हप्पू सिंह ने बताया, ”बच्चे हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) से नये साल की एक पार्टी में चलने के लिये कहते हैं। लेकिन हप्पू चतुराई से उनका ध्यान बँटाकर घर पर ही सेलीब्रेट करने के लिए मना लेता है और बच्चे मान जाते हैं। घर पर जश्न की तैयारियाँ शुरू हो जाती हैं। लेकिन ट्विस्ट तब आता है, जब बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) हप्पू को नये साल की एक पार्टी के पास दिखाता है, जिसमें रशियन डांसर है। हप्पू और बेनी उस पार्टी में चले जाते हैं, जिससे परिवार वाले नाराज हो जाते हैं। अगले दिन अखबार में उस पार्टी की तस्वीरें आती हैं और हप्पू और बेनी चिंता में पड़ जाते हैं। वे कोशिश करते हैं कि यह खबर परिवार न देखे, लेकिन गब्बर (साहेब दास माणिकपुरी) इस खबर को राजेश (गीतांजलि मिश्रा) और कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) तक पहुँचा देता है। कटोरी अम्मा हप्पू को सजा देती हैं कि वह अगले दो हफ्तों तक किसी की बात नहीं टालेगा। इस मौके का हर कोई फायदा उठाता है और हप्पू पर माँगों की बौछार हो जाती है। ऋतिक (आर्यन प्रजापति), चमची (जारा वारसी) और रणबीर (सौम्य आजाद) को अपने मास्टर (विजय कुमार सिंह) से हप्पू की बात करवानी है, क्योंकि उसने उन्हें परीक्षा में फेल कर देने की धमकी दी है। इस बीच, कटोरी अम्मा और राजेश के बीच अनबन हो जाती है और राजेश कहती है कि अम्मा को उनके भाई के घर भेज दिया जाए। वहीं, अम्मा जिद करती हैं कि राजेश को उसके मायके भेज देना चाहिये।“ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में मनमोहन तिवारी ने बताया, ”जाॅगिंग के दौरान तिवारी (रोहिताश्व गौड़) और अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) अपने-अपने फोन में इतने खोए हुए हैं कि अपने आस-पास भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। तिवारी का ध्यान भटकता है और वह गटर में गिर जाता है, जबकि अनीता को इसका पता नहीं है और वह फोन में ही मगन है। इस बीच विभूति (आसिफ शेख) एक ऐप डाउनलोड करता है और अंगूरी (शुभांगी अत्रे) की तस्वीरें खींचता है। चाय की एक दुकान पर टीका (वैभव माथुर), टिल्लू (सलीम जैदी) और दूसरे लोग एक साथ बैठते हैं, लेकिन बोलने के बदले ग्रुप चैट के जरिये ही बात करते हैं। बाद में, माॅडर्न काॅलोनी की न्यू ईयर पार्टी में भी हर कोई जश्न के बीच भी अपने फोन में ही मगन रहता है। इस पर सक्सेना (सानंद वर्मा) चिढ़ जाता है और सभी को फटकार लगाता है। अपनी गलती को मानकर सभी अपना.अपना फोन अलग रख देते हैं। सक्सेना उनसे कहता है कि वे आने वाले दिनों में फोन के इस्तेमाल से बचने का संकल्प लें और उनके फोन रख लेता है। अब फोन के न होने से परेशानियाँ आने लगती हैं और अनीता को एक मीटिंग का नोटिफिकेशन नहीं मिल पाता है। उसे पाँच लाख रूपये का नुकसान होता है। इसी तरह, फोन के बिना लोग परेशान हो जाते हैं और मरीजों को देखने के लिये घर आने वाले डाॅक्टर (जीतू गुप्ता) तक के साथ मारपीट कर बैठते हैं।“


अपने चहेते कलाकारों को देखिये ‘अटल’ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार 

सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामना देने बड़ी संख्या में पहुँचे लोग .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामना देने बड़ी संख्या में पहुँचे लोग



पटना 01 जनवरी 2024 :- आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को नववर्ष की शुभकामना एवं बधाई देने के लिये सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, राज्य सरकार के वरीय अधिकारीगण अन्य जनप्रतिनिधिगण, विशिष्ट व्यक्तिगण तथा आमजन पहुँचे। मुख्यमंत्री ने 1 अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर लोगों की बधाइयाँ एवं शुभकामनायें स्वीकार की तथा उन्हें नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें भी दी। लोगों द्वारा दिये गये भेंटस्वरूप पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं माला को मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया।

संवाददाता शाहिद आलम 

बधाई एवं शुभकामना देने वालों में बड़ी संख्या में नवयुवक, महिलायें तथा वृद्धजन भी शामिल थे। मुख्यमंत्री को बधाई देने वाले प्रमुख लोगों में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री श्री चन्द्रशेखर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सादा, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जीतेन्द्र कुमार राय, सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद श्री दुलालचंद गोस्वामी, सांसद श्री अनिल हेगड़े, सांसद श्री चन्द्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गाँधी जी, विधान पार्षद श्री संजय सिंह, विधान पार्षद श्री ललन सर्राफ, बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री विद्यानंद विकल, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्ठी, मुख्य सूचना आयुक्त श्री त्रिपुरारी शरण सिंह, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, वरीय पुलिस अधिकारी सहित बड़ी तादाद में राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा आमजन शामिल थे।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कैलेण्डर एवं टेबुल कैलेण्डर 2024 का किया लोकार्पण .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कैलेण्डर एवं टेबुल कैलेण्डर 2024 का किया लोकार्पण


पटना, 01 जनवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेण्डर 2024 का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।

संवाददाता शाहिद आलम 


कैलेण्डर के लोकार्पण के अवसर पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदय कांत मिश्रा, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री पी०एन० राय, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री कौशल किशोर मिश्रा एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top