नया साल, नये संघर्ष!
संवाददाता -
शाहिद आलम
नया साल एण्डटीवी पर मनोरंजन की सबसे बड़ी खुराक लेकर आ रहा है। एण्डटीवी के ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में दिलचस्प किस्से दर्शकों का इंतजार कर रहे हैं। इन लोकप्रिय शोज में प्रशंसकों के लिये नई-नई रोमांचक कहानियाँ और चैंकाने वाली बातें होंगी। एण्डटीवी के ‘अटल‘ की कहानी के बारे में कृष्णा देवी वाजपेयी ने बताया, ”कृष्ण बिहारी वाजपेयी (आशुतोष कुलकर्णी) और कृष्णा देवी वाजपेयी (नेहा जोशी) अटल (व्योम ठक्कर) को प्रेरित करते हैं कि वह पूरे मन से संस्कृत को अपनायें और अलग-अलग विचारधाराओं को मिलाने से बचें। अपने पिता के साथ स्कूल जाते हुए अटल को फिर से ब्रिटिश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ क्रांतिकारी मिलते हैं। इस बार अटल प्रतिक्रिया देने के बजाए संतुलित रहने फैसला करता है और कहता है ‘संतुलन से काम लूंगा’। अटल में यह बदलाव देखकर कृष्ण बिहारी खुश होते हैं। हालाँकि, स्कूल पहुँचने पर कृष्ण बिहारी को पता चलता है कि अटल को बिना किसी पूर्व सूचना के स्टीफन (रेमंड) द्वारा अंग्रेजी मीडियम से हिन्दी मीडियम में भेज दिया गया है। अचानक हुये इस बदलाव से कृष्ण बिहारी नाराज हो जाते हैं, लेकिन अटल एक अच्छे स्टूडेंट के तौर पर हिन्दी मीडियम में भी अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर देखता है। बाद में, घर पहुँचने पर अटल के पिता परिवार को अटल को अचानक हिन्दी मीडियम में भेजे जाने की जानकारी देते हैं। कृष्णा देवी अपने पति कृष्ण बिहारी को शांत करने के लिये बहुत कोशिश करती है, लेकिन इसके बावजूद वह नाराज रहते हैं।“
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में दरोगा हप्पू सिंह ने बताया, ”बच्चे हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) से नये साल की एक पार्टी में चलने के लिये कहते हैं। लेकिन हप्पू चतुराई से उनका ध्यान बँटाकर घर पर ही सेलीब्रेट करने के लिए मना लेता है और बच्चे मान जाते हैं। घर पर जश्न की तैयारियाँ शुरू हो जाती हैं। लेकिन ट्विस्ट तब आता है, जब बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) हप्पू को नये साल की एक पार्टी के पास दिखाता है, जिसमें रशियन डांसर है। हप्पू और बेनी उस पार्टी में चले जाते हैं, जिससे परिवार वाले नाराज हो जाते हैं। अगले दिन अखबार में उस पार्टी की तस्वीरें आती हैं और हप्पू और बेनी चिंता में पड़ जाते हैं। वे कोशिश करते हैं कि यह खबर परिवार न देखे, लेकिन गब्बर (साहेब दास माणिकपुरी) इस खबर को राजेश (गीतांजलि मिश्रा) और कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) तक पहुँचा देता है। कटोरी अम्मा हप्पू को सजा देती हैं कि वह अगले दो हफ्तों तक किसी की बात नहीं टालेगा। इस मौके का हर कोई फायदा उठाता है और हप्पू पर माँगों की बौछार हो जाती है। ऋतिक (आर्यन प्रजापति), चमची (जारा वारसी) और रणबीर (सौम्य आजाद) को अपने मास्टर (विजय कुमार सिंह) से हप्पू की बात करवानी है, क्योंकि उसने उन्हें परीक्षा में फेल कर देने की धमकी दी है। इस बीच, कटोरी अम्मा और राजेश के बीच अनबन हो जाती है और राजेश कहती है कि अम्मा को उनके भाई के घर भेज दिया जाए। वहीं, अम्मा जिद करती हैं कि राजेश को उसके मायके भेज देना चाहिये।“ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में मनमोहन तिवारी ने बताया, ”जाॅगिंग के दौरान तिवारी (रोहिताश्व गौड़) और अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) अपने-अपने फोन में इतने खोए हुए हैं कि अपने आस-पास भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। तिवारी का ध्यान भटकता है और वह गटर में गिर जाता है, जबकि अनीता को इसका पता नहीं है और वह फोन में ही मगन है। इस बीच विभूति (आसिफ शेख) एक ऐप डाउनलोड करता है और अंगूरी (शुभांगी अत्रे) की तस्वीरें खींचता है। चाय की एक दुकान पर टीका (वैभव माथुर), टिल्लू (सलीम जैदी) और दूसरे लोग एक साथ बैठते हैं, लेकिन बोलने के बदले ग्रुप चैट के जरिये ही बात करते हैं। बाद में, माॅडर्न काॅलोनी की न्यू ईयर पार्टी में भी हर कोई जश्न के बीच भी अपने फोन में ही मगन रहता है। इस पर सक्सेना (सानंद वर्मा) चिढ़ जाता है और सभी को फटकार लगाता है। अपनी गलती को मानकर सभी अपना.अपना फोन अलग रख देते हैं। सक्सेना उनसे कहता है कि वे आने वाले दिनों में फोन के इस्तेमाल से बचने का संकल्प लें और उनके फोन रख लेता है। अब फोन के न होने से परेशानियाँ आने लगती हैं और अनीता को एक मीटिंग का नोटिफिकेशन नहीं मिल पाता है। उसे पाँच लाख रूपये का नुकसान होता है। इसी तरह, फोन के बिना लोग परेशान हो जाते हैं और मरीजों को देखने के लिये घर आने वाले डाॅक्टर (जीतू गुप्ता) तक के साथ मारपीट कर बैठते हैं।“
अपने चहेते कलाकारों को देखिये ‘अटल’ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार
सिर्फ एण्डटीवी पर!




0 comments: