thumbnail

बांका में फांसी का फंदा लगाकर युवक ने की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बांका में फांसी का फंदा लगाकर युवक ने की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम


बांका में युवक ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर बेलहर मुख्यालय एसडीपीओ राज किशोर कुमार एवं कटोरिया थाना अध्यक्ष महेश्वर राय के साथ फॉरेंसिक टीम भागलपुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया।घटना बीती रात शनिवार की है। जहाँ कटोरिया थाना अंतर्गत नगर पंचायत स्थित कावरिया धर्मशाला के निकट गुप्ता हाउस के एक बंद कमरे से शनिवार सुबह शव को पुलिस ने बरामद किया। शव की पहचान ननकेश यादव उर्फ संजय यादव उम्र 26 वर्ष ग्राम कुंडा प्रतापगढ़ थाना कुंडा उत्तर प्रदेश के रूप में की गयी है। जो एक निजी कंपनी में चालक का काम करता था।


मिली जानकारी के मुताबिक युवक एक कुक के साथ एक ही कमरा में रहता था। कुक दो दिन पहले छुट्टी लेकर घर चला गया था। कमरा में वह अकेला था। सुबह कंपनी के मैनेजर कृष्ण पाल ने जब दरवाजा बंद पाया और आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर मकान मालिक को सूचना दिया। जिसके बाद कमरे का चाभी मंगाया गया। जैसे ही कमरे का दरवाजा खुला। सभी अवाक रह गए।


युवक को पंखे से लटकता देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी। मृतक के घर परिजनों को सूचना दी गई है। हालाँकि समाचार लिखे जाने तक कोई परिजन घटनास्थल तक नहीं पहुंचे थे। हालाँकि घटना के विषय में आसपास के क्षेत्र में काफी तरह-तरह की चर्चाएं हैं। जिसको लेकर अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है। आखिर घटना का रहस्य क्या है हर कोई जानना चाह रहा है।

Read More»

thumbnail

सीएम नीतीश के दिल के करीब "जीविका" की दीदीओं पर पटना में चला वाटर कैनन, मच गया भारी बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सीएम नीतीश के दिल के करीब "जीविका" की दीदीओं पर पटना में चला वाटर कैनन, मच गया भारी बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला


पटना बिहार: जीविका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। आये दिनों कई सभाओं में मुख्यमंत्री जीविका दीदीओं से संवाद स्थापित करते है। इसी कड़ी में उन्हें कई महत्वपूर्ण काम सौंपे गए है। इस बीच आज राज्य के विभिन्न जिलों से आये दीदीओं ने पटना की सड़कों पर हंगामा करते हुए पूरी तरह से गांधी मैदान को जाम कर दिया है। इससे गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाके में पूरी तरह से अफरा तफरी का माहौल हो गया। हजारों की संख्या में महिलाएं सड़क पर उतरी। अपनी मांगों को लेकर वे काफी दिनों से संघर्षरत है। वेतनमान और स्थाईकरण की मांग को लेकर कई दिनों से इनका आंदोलन चल रहा है। 


इसी कड़ी में आज विभिन्न जिलों से आई जीविका दीदी ने पूरी तरह से गांधी मैदान को जाम कर दिया। जिससे कई वाहन जाम में फंसे रहे। सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां फंस गयी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। 


भारी संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाया गया है। दमकल के साथ पुलिस मौके पर है। वहीँ समझाने के बाद भी जब जीविका दीदी नहीं मानी तो पटना में गांधी मैदान के नजदीक महिला प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने वाटर कैनन छोड़ा। जिससे उनके बीच भगदड़ मच गयी।

Read More»

thumbnail

पटना सिटी में सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान बड़ा हादसा, दो मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना सिटी में सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान बड़ा हादसा, दो मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत


पटना सिटी से इस वक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है जिसका बाद दोनों मजदूर के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए पुलिस ने एमसी भेज दिया ।पूरा मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र की है जहां एक नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक की सफाई की जा रही थी जिसमे दो मजदूर उस सफाई में लगे हुए थे,अचानक एक मजदूर उस टैंक के गड्ढे में डूब गया जिसे बचाने के लिए दूसरा मजदूर भी गया लेकिन वो भी हादसे का शिकार हो गया। जिसके बाद दम घुटने से दोनों मजदूरों की मौत हो गयी।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच उन दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनो मजदूर हाजीपुर के जन्दाहा के रहने बाले बताए जा रहे है।

Read More»

thumbnail

पटना में दो पक्षो में आपसी विवाद का खूनी अंत, जमकर हुई चाकूबाजी, एक युवक की हत्या .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना में दो पक्षो में आपसी विवाद का खूनी अंत, जमकर हुई चाकूबाजी, एक युवक की हत्या


पटना. दो पक्षो में किसी बात को लेकर हुआ विवाद इस स्तर पर पहुंच गया कि एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मामला राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके का है. यहां बीती रात पटनासिटी के छोटी पहाड़ी के पास एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मामला अगम कुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी का है।मृतक की पहचान 20 वर्षीय युवक विक्की कुमार के रूप में हुई है. मामले में सिटी डीएसपी एस आर सारथ ने बताया कि बीते देर रात दो पक्षो में किसी बात के झगड़े को लेकर विक्की पर चाकू से वार किया गया जिसमें वह घायल हो गया था । उसे घायल अवस्था में इलाज़ हेतू भर्ती कराया गया था जहां इलाज़ के क्रम में उसकी मौत हो गयी। डीएसपी ने बताया कि जिसकी हत्या हुई है. वहीं उसके आपराधिक प्रवृत्ति का होने की बात भी सामने आई है जो जेल से छूट कर बाहर आया था। फिलहाल जिन लोगो ने घटना को घटित किया है उसको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर

संवादाता*


फैजुल शेख

  आज दिनांक-07.10.2023. को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन विषयक बिन्दुओं एवं जनसंवाद कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये  गये। ज्ञात हो कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से एवं योजना के और बेहत्तर क्रियान्वयन के संबंध में आमजनों से सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रखण्डों में जिलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में क्रमशः प्रखंडवार दो -दो स्थलों एवं एक स्थल पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।  सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार आगामी एक सप्ताह में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर लिया जाय।जनसंवाद के दौरान प्राप्त आवेदनों का यथोचित निवारण किया जाए एवं सुझाव पर गौर किया जाए।  बैठक में निर्वाचक विषयक बिन्दुओं के विषय में समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि जेन्डर रेसियों में अपेक्षित वृद्धि के उददेश्य से प्रत्येक बूथ पर अधिकाधिक पात्र महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय। मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि में और तेजी लाने का निदेश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में सभी ईआरओ, एईआरओ, बीडीओ को निदेश दिया गया कि वे कम से कम 10 मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें, भ्रमण क्रम में मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूल भूत सुविधाओं का पर्यवेक्षण किया जाय एवं संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यतानुसार सुधारात्मक कारवाई की जाए,निर्वाचक विषयक विभिन्न बिन्दुओं के संबंध में भी गहन समीक्षा की जाय। 80 वर्ष एवं 100 वर्ष से अधिक  उम्र के मतदाताओं के सत्यापन का निदेश दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

राहुल गांधी ने पहले घोषणा कर दी है की कांग्रेस पार्टी यदि केंद्र में सत्ता में आती है तो जातिगत गणना कराई जाएगी क्योंकि बीमारी का पता लगाने के लिए एक्स- रे जरूरी है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राहुल गांधी ने पहले घोषणा कर दी है की कांग्रेस पार्टी यदि केंद्र में सत्ता में आती है तो जातिगत गणना कराई जाएगी क्योंकि बीमारी का पता लगाने के लिए एक्स- रे जरूरी है। 


बिहार परदेश युवा कांग्रेस भागलपुर के जिला कोऑर्डिनेटर सह प्रवक्ता विकास सिंह ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही जातिगत गणना का प्रबल पक्षधर रहा है। राहुल गांधी ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि कांग्रेस पार्टी यदि 2024 में केंद्र में सत्ता में आती है तो जातिगत गणना कराई जाएगी क्योंकि बीमारी का पता लगाने के लिए एक्स -रे जरूरी है। बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया आंकड़ों से वंचित ,उपेक्षित,और गरीबों के समुचित विकास और तरक्की के लिए समग्र योजना बनाने एवं हास्य के समूह को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में मिल का पत्थर साबित होगा। हमारे नेता राहुल गांधी जी ने पहले ही कहा था कि जिसकी जितनी जनसंख्या हो उसकी उतनी हिस्सेदारी हो। हमारा शुरू से मानना है कि राज्य के संसाधनों पर न्याय संगत अधिकार सभी वर्गों का होना चाहिए जिसको बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की अगुवाई में पूरा किया गया है। दूसरी जातिगत गणना अपने आप में पर्याप्त नहीं है इसे आर्थिक और सामाजिक स्थिति से जोड़कर देखने की जरूरत है। सरकार ने काम अच्छा किया है की जाति के आंकड़ों के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्थिति के आंकड़े भी एकत्र कर लिए है। क्योंकि स्पष्ट हो जाएगी कौन सी जाती है ज्यादा पिछड़ी हुई है और किस जाति का सरकारी मदद की ज्यादा जरूरत है। हमारे पास पहले से ही स्वर्ण आयोग और रोहिणी कमीशन की भी रिपोर्ट है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी देश में जातिगत गणना करवानी चाहिए क्योंकि सरकार को 2021 में ही जातिगत गणना करवानी थी लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण अभी तक जातिगत गणना नहीं हो पाई है। केंद्र सरकार में कुल 90 सचिवों में से मात्र 3 सचिव ही ओबीसी से हैं। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि सरकार ओबीसी के प्रति कितनी उत्तरदायित्व है।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी


पटना, 06 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने एशियन गेम्स 2023 में भारतीय हॉकी टीम द्वारा जापान को हराकर स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है।


मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है, इसके लिये टीम के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा है कि सभी खिलाड़ियों ने प्रतिभा और टीम वर्क का बेहतर प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की है। इस तरह का प्रदर्शन खेल प्रेमियों को नई ऊर्जा देता है तथा खेल एवं खिलाड़ी दोनों को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाता है।

Read More»

thumbnail

पूर्वी क्षेत्र में पीआरएस प्रणाली 03 घंटे के लिए बंद ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वी क्षेत्र में पीआरएस प्रणाली 03 घंटे के लिए बंद

कोलकाता, 6 अक्टूबर 2023

पीआरएस डेटा सेंटर/कोलकाता में डाउनटाइम गतिविधि के मद्देनजर, आरक्षण, रद्दीकरण, चार्टिंग, इंटरनेट बुकिंग, पूछताछ और यूटीएस-ऑन-मोबाइल टिकटिंग, यूटीएस टिकटिंग (डायरेक्ट कनेक्टिंग मोड और जेटीबी) और एटीवीएम के साथ अन्य संबद्ध सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। 

00:30 बजे. 

03:30 बजे तक. 

9.10.2023 (सोमवार) को पूर्वी रेलवे, दक्षिण पूर्वी रेलवे, पूर्वी तट रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे पर। 

हालाँकि, यूटीएस टिकटिंग थिन-क्लाइंट पर उपलब्ध होगी।

(कौसिक मित्र)मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Read More»

thumbnail

सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी, पुलिस ने भागलपुर से किंगपिन को किया गिरफ्तार, मोबाइल से खुले कई राज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार


सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी, पुलिस ने भागलपुर से किंगपिन को किया गिरफ्तार, मोबाइल से खुले कई राज

भागलपुर बिहार: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका की उपलब्ध कराने वाले एक किंगपिन को पुलिस ने भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त कजरैली थाना के गौराचौकी का रहने वाला रंजीत कुमार है। उसके पास से चार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी मिले हैं। तिलकामांझी पुलिस ने गुरुवार को अपने बयान पर रंजीत से बरामद प्रवेश पत्र के आधार पर चारों अभ्यर्थियों को भी मामले का नामजद अभियुक्त बनाया है।नामजद अभियुक्त में सबौर के चंदेरी का अभिनव कुमार, सिमाना चटैया परशुरामपुर निवासी कुंदन कुमार, फतेहपुर नवटोलिया निवासी रोहित कुमार और मुंगेर के सिंघिया निवासी विक्रम कुमार शामिल हैं। तिलकामांझी थानाध्यक्ष एसआइ सुशील राज ने बताया कि एक पहले ही डिलीट कर दिया मैसेज और कॉल लॉग गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत के पास से उसका मोबाइल भी बरामद किया गया। जिसका उपयोग उसने प्रश्न पत्र लीक करने के लिए किया गया था।वहीं सख्ती से पूछताछ पर उसने बताया कि प्रश्न पत्र लीक करने के बाद उसने जिन लोगों को प्रश्न पत्र भेजा था उनके सारे मैसेज और कॉल लॉग को उसने डिलीट कर दिया। इधर, पुलिस ने उसके मोबाइल को जांच के लिए तकनीकी सेल को सौंप दिया। मोबाइल के माध्यम से मामले के कई आरोपितों को पुलिस दबोच सकती है। बता दें कि, प्रश्न पत्र लीक करनेवाला आरोपी अब तक तिलकामांझी क्षेत्र में घूम रहा है। उस दिन वह हाथ नहीं लगा। वहीं चार अक्तूबर की देर शाम डीआइयू सेल ने उसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद देर रात कजरैली के गौराचौकी गांव से रंजीत कुमार को पकड़ लिया गया। 


पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली। वहीं भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अन्य लोगों के नंबर और पैसै की लेनदेन की जानकारी मिली है। गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल से कई वैज्ञानिक प्रूफ मिले है। अन्य किन किन परीक्षा में यह शामिल हुआ है उसकी जांच चल रही है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर के 65 खिलाड़ियों का चयन राज स्तरीय अंडर 17 बालक प्रतियोगिता में सैंडिश कंपाउंड के वॉलीबॉल कोर्ट पर किया गया।

भागलपुर

संवादाता . फैजुल शेख


भोजपुर,





आरा में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में आयोजित राज स्तरीय अंडर 17 बालक प्रतियोगिता में भागलपुर जिले के खिलाड़ियों के भाग लेने हेतु टीम का चयन आज दिनांक 06.10.2023  को सैंडिश कंपाउंड के वॉलीबॉल कोर्ट पर किया गया। जिसमे जिले के लगभग 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों के चयन करने हेतु श्री नीलकमल रॉय की अध्यक्षता में गठित चयन समिति में कुमार हीरा, निखिल चौधरी एवं मृणाल किशोर के द्वारा खिलाड़ियों का खेल कौशल एवं कागजात एवं उम्र संबंधी जांचोपरांत अंतिम रूप से कुल 07 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमे स्वेत सुमन, सेटर के रूप में एवं ओम कुमार, ऋतु राज, दिव्यांशु कुमार, विश्वजीत कुमार एवं बदल कुमार को अटेकर तथा विशाल कश्यप को लीब्रो के रूप में चयन किया गया। वहीं विशाल आनंद एवं अमन कुमार सिंह को सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में चयन किया गया। सभी खिलाड़ी दिनांक 09.10.2023 के अपराह्न से भोजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर सतीश चंद्र, लिपिक, अमीर खान कार्यपालक सहायक मौजूद थे। यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, जयनारायण कुमार ने दी।  बेतिया में आयोजित फुटबॉल अंडर 19 बालक प्रतियोगिता हेतु भागलपुर जिले के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल कल दिनांक 07.10.2023 को अपराह्न 1:00 बजे से सेंडिस कंपाउंड फुटबॉल मैदान में  आयोजित किया जाएगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



EASTERN RAILWAY’S LICENSED PORTERS - YOUR TRUSTED TRAVEL COMPANIONS


Kolkata, October 06, 2023:


Eastern Railway takes pride in its commitment to providing a comfortable and secure travel experience for valued customers. As part of this commitment, a dedicated team of licensed porters are ready to assist you with your luggage needs. Eastern Railways’ licensed porters are rigorously trained to handle your luggage efficiently and professionally. They understand the importance of your belongings and ensure their safety during transit.


Worried about haggling or uncertain pricing?  Don’t worry, Eastern Railway Porter changes are very reasonable and within affordable limit of commoner. With Eastern Railways' licensed porters, you can rest assured knowing that you will be charged at approved rates as applicable for Eastern Railways only (approved latest July 2022). The porterage charge for NSG-1 category stations is fixed @ Rs.85/- per 40 kg head load and for NSG-2 to NSG-4 it is Rs.65/- per 40 kg head load. Whereas for NSG-5 and other category stations it amounts to be Rs.50/- per 40 kg head load.


With licensed porters by your side, you can travel with peace of mind, knowing your luggage is in the capable hands of trusted professionals.

The next time you travel by train, leave your luggage worries behind and rely on our licensed porters for assistance.




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

DIVISIONAL RAILWAY USERS CONSULTATIVE COMMITTEE (DRUCC) MEETING HELD AT MALDA


Kolkata, October 06, 2023







A meeting of the Divisional Rail Users Consultative Committee (DRUCC) of Malda Division was held at the Divisional Railway Manager (DRM) office at Malda today (6.10.2023). The meeting was presided over by Sri Vikas Chaube, the Divisional Railway Manager, Malda who is also chairman of DRUCC. DRM/Malda briefed the members about the notable achievements of the division. Various issues related to passenger amenities at the Railway stations that fall under Malda Division were discussed during the meeting. 


During the meeting, DRUCC members engaged in constructive discussions covering a wide range of important topics including Provisions of Passenger Amenities, Improvement of Services & Facilities, Matters of Public Interest & Convenience etc. The members remain committed to enhance the Railway experience for all the passengers and stakeholders.



Senior Divisional Commercial Manager Sri Pawan Kumar welcomed the Members.  While other Senior Divisional Railway Officers also present at the meeting.


 

(Kausik Mitra)

Chief Public Relations Officer

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 




In connection with observance of Vigilance Awareness Week – 2023 (VAW), a one day training session was conducted to impart training to Sr. Supervisors from all units of Eastern Railway on the “Role of Inquiry Officer (IO)/Presenting Officer (PO) in conducting inquiries” at Fairlie Place Auditorium Hall/Kolkata on 6th October 2023. The programme was inaugurated by Shri Anand Bhatia, Senior Deputy General Manager, Eastern Railway and Smt. Zarina Firdausi, Principal Chief Personnel Officer, Eastern Railway in presence of other officers of Vigilance Department & Personnel Department.




Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top