भागलपुर
संवादाता*
फैजुल शेख
आज दिनांक-07.10.2023. को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन विषयक बिन्दुओं एवं जनसंवाद कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। ज्ञात हो कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से एवं योजना के और बेहत्तर क्रियान्वयन के संबंध में आमजनों से सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रखण्डों में जिलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में क्रमशः प्रखंडवार दो -दो स्थलों एवं एक स्थल पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार आगामी एक सप्ताह में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर लिया जाय।जनसंवाद के दौरान प्राप्त आवेदनों का यथोचित निवारण किया जाए एवं सुझाव पर गौर किया जाए। बैठक में निर्वाचक विषयक बिन्दुओं के विषय में समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि जेन्डर रेसियों में अपेक्षित वृद्धि के उददेश्य से प्रत्येक बूथ पर अधिकाधिक पात्र महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय। मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि में और तेजी लाने का निदेश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में सभी ईआरओ, एईआरओ, बीडीओ को निदेश दिया गया कि वे कम से कम 10 मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें, भ्रमण क्रम में मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूल भूत सुविधाओं का पर्यवेक्षण किया जाय एवं संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यतानुसार सुधारात्मक कारवाई की जाए,निर्वाचक विषयक विभिन्न बिन्दुओं के संबंध में भी गहन समीक्षा की जाय। 80 वर्ष एवं 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के सत्यापन का निदेश दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।


0 comments: