thumbnail

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की एक दिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की एक दिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न



    .. विश्वकर्मा समाज को राजनीतिक भागीदारी नहीं सत्ता चाहिए : मुकुल आनंद


समस्तीपुर : स्थानीय जननायक कर्पूरी सभागार में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की एक दिवसीय जिला सम्मेलन रविवार को संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के पंडित दिनेश शर्मा तथा संचालन शिक्षाविद बाबू प्रसाद शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वकर्मा समाज के इष्टदेव भगवान विश्वकर्मा के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया गया। आगत सभी अतिथियों का पाग, माला एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि आज विश्वकर्मा समाज के बुनियादी मुद्दों का समाधान करने की आवश्यकता है। विश्वकर्मा समाज के नौजवानों को अब नौकरी और रोजगार चाहिए। विश्वकर्मा समाज के युवा डॉक्टर, इंजीनियर और आईएएस बनना चाहते है। समाज के लोग जब तक एमपी, एमएलए नहीं बनेंगे तब तक विश्वकर्मा समाज की अधिकार का हनन होते रहेगा। सरकार में भागीदारी से ही समाज का विकास का रास्ता खुलता है। उन्होंने कहा कि जिसकी 2 प्रतिशत आबादी है उन्हें सत्ता में आजादी से लेकर अब तक सम्मान मिल रहा है। जबकि हम विश्वकर्मा समाज किसी का भेदभाव नहीं करते है, सबका सम्मान करते है और विश्वकर्मा समाज की आबादी 10 से 12 प्रतिशत है फिर भी सत्ता में हमे जगह नहीं मिल रहा है। अब विश्वकर्मा समाज इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। राजनीतिक भागीदारी नहीं अब सत्ता का संघर्ष होगा। डॉ. शैलेंद्र कुमार प्रजापति ने विश्वकर्मा समाज पर प्रकाश डालते हुए कहा की विश्वकर्मा समाज का सामाजिक ढांचे का निर्माण में अहम भूमिका शुरू से रहा है। हमारा समाज तकनीक में अव्वल रहा है। हम सब के लिए प्रयोग होते है फिर भी आजादी से अब तक हम उपेक्षित है। अब हम उपेक्षित नही रह सकते है।अब आर पार की लड़ाई होगी। हमें केवल जागृत होने की जरूरत है। जरूरत है केवल आत्मविश्वास की जो व्यक्ति की कामयाबी का सबसे बड़ा सहयोगी होता है।विश्वकर्मा वंशजों की है साजिश के तहत शोषण किया जा रहा है क्योंकि शासन में बैठे लोग हमारे समाज को कमजोर समझते है इस मानसिकता को दूर करने के लिए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के बैनर तले संगठित ढांचा तैयार कर बृहत आंदोलन करेंगे। 


शिव प्रसाद कसेरा विश्वकर्मा समाज की सामाजिक और राजनीतिक ताकत बनाने का जो प्रयास कर रहे है उसी का नतीजा है कि लोग विश्वकर्मा की चर्चा दिल्ली में कर रहे हैं और अपने पार्टियों में तवज्जो एवं सम्मान देने लगे। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता दिवाकर शर्मा ने कहा विश्वकर्मा समाज आजादी से अब तक सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक हर क्षेत्र में उपेक्षित है। एक संगठित समाज ही परिवर्तन और विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। 

जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा अब हम विश्वकर्मा समाज उपेक्षा का शिकार नहीं होंगे। हम अपने नेता मुकुल आनंद के नेतृत्व में आर पार की लड़ाई के साक्षी बनेंगे।  


मौके पर सुजाता शर्मा, रिंकू विश्वकर्मा, बेबी चंकी, प्रो. रत्नेश शर्मा, प्रो. बी के शर्मा, डॉ. सुधीर शर्मा, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मंटू शर्मा, जिला परिषद अमरनाथ शर्मा, खगड़िया जिला अध्यक्ष मुनिरंजन शर्मा, डॉ. रोहित शर्मा, जिला सचिव विनोद शर्मा, सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रियदर्शी, जयंत शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव भिखारी शर्माए बेगूसराय जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, अजीत शर्मा, समाजशास्त्री डॉ. जितेंद्र शर्मा, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी रामप्यारी देवी, साहित्यकार सौरभ वाचस्पति, प्रदेश सचिव उमेश शर्मा, जिला महासचिव कृष्णा, भोजपुर जिला अध्यक्ष अमीरचंद शर्मा, युवा नेता राहुल शर्मा, सुपौल जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा आदि ने सभा को संबोधित किया। सभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कला संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा भागलपुर के बैडमिंटन स्टेडियम  मे आयोजित द्वितीय बैडमिंटन प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आज समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर विजेता उपविजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी भागलपुर श्री सुब्रत कुमार सेन, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज ,जिला बैडमिंटन संघ के सचिव श्री सत्यजीत सहाय, जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर श्री जय नारायण कुमार,जिला  जनसंपर्क पदाधिकारी श्री आलोक कुमार ,सचिव एथलेटिक संघ मोहम्मद नसर आलम इत्यादि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिसमें विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम के परिणामस्वरूप कई प्रतिभाएं निखर कर सामने आए हैं, आने वाले कुछ दिनों के बाद  खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण हेतु  प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को शीघ्र ही स्थान एवं प्रशिक्षण संबंधित जानकारी दूरभाष के माध्यम से दी जाएगी। प्रतिभा खोज कार्यक्रम के सफल संचालन में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की राष्ट्रीय खिलाड़ी आकांक्षा कुमारी, सुपर्णा जोशी, मिथिलेश कुमार, राकेश कुमार ,जयंतो राज, सूर्यकांत प्रताप ,रूपेश राज ,अभिजीत सेठ, किरण कुमारी, रोहन सोनू भगत, स्वराज, अभिराज ,विशाखा दास एवं कार्यक्रम संचालन में सतीश चंद्र ,मृणाल किशोर, आमिर खान, कुंदन कुमार , जय कुमार राजवर्धन कुमार ,अभय कुमार इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा की सरकार खिलाड़ियों को खेल संबंधी  बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है।




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विजेता उपविजेताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:– अंडर 15 बालिका वर्ग में विजेता अंशिका आर्या, समस्तीपुर उपविजेता याशिका आनंद रही। लखीसराय अंडर 15 बालक वर्ग में कुंदन कुमार सिंह, मोतिहारी  विजेता एवं उपविजेता हर्ष कुमार रहे। मुज्जफरपुर  अंडर 17 बालिका वर्ग में शिवांगी कुमारी विजेता एवं रिया कुमारी 2 मधुबनी, उपविजेता रही। अंडर 17 बालक वर्ग में आदित्य कुमार चौधरी, समस्तीपुर, विजेता एवं सुजल कुमार, बक्सर, उपविजेता रहे। अंडर 19 बालिका वर्ग में रोशनी कुमारी, पटना विजेता एवं मनाली प्रिया, मुंगेर उपविजता रही। अंडर 19 बालक वर्ग में कुणाल आनंद, मुंगेर विजेता रहे। इस आशय की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, भागलपुर, जयनारायण कुमार के द्वारा दी गई।



Read More»

thumbnail

शुरू हुई बाँका जिला के मंदराचल पर्वत तिलकामांझी शौर्य जागरण यात्रा भर्मण करते बाँका जिला में कटोरिया ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बांका बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


*शौर्य जागरण यात्रा आज आएगी भागलपुर*


शुरू हुई बाँका जिला के मंदराचल पर्वत तिलकामांझी शौर्य जागरण यात्रा भर्मण करते बाँका जिला में कटोरिया,सुइयां,बाँका नगर भर्मण करते हुए भागलपुर ग्रामीण जिला के संहोला प्रखंड में प्रवेश करते हुए नयानगर,ललमटिया होते हुए पीरपैंती प्रखंड के बाराहाट,पीरपैंती,मिर्जाचौकी,कहलगांव,सबौर से होते हुए आज भागलपुर महानगर में प्रवेश करेगी इस दौरन विहिप,बजरंग भागलपुर महानगर इकाई के द्वारा भव्य स्वागत वीर कुंवर सिंह चौक (जीरोमाइल) पर किया जाएगा

इस दौरन ईश्वरनगर,बूढ़ानाथ मंदिर व मानसकामना मंदिर में बजरंग दल धर्म सभा करेगी

 बजरंग दल के प्रांत संयोजक राजनीश कुमार एवं प्रान्त के अधिकारी सभा को संबोधित करेंगे

वे हिन्दू युवाओं में स्वतंत्रता सेनानी,वीर महापुरुषों,एवं वीर बलिदानी सैनिकों के पराक्रम के शौर्य का जागरण हिन्दू युवाओं को बताकर उनके मार्गो पर चलकर देश,धर्म,रक्षा के लिए उनके अंदर शौर्य का जागरण किया जाएगा

इसकी जानकारी शौर्य जागरण यात्रा के भागलपुर महानगर यात्रा प्रमुख विश्वजीत कुमार ने दिए।

योगेंद मिश्रा,

महानगर प्रचार-प्रसार प्रमुख

विश्व हिन्दू परिषद भागलपुर महानगर

Read More»

thumbnail

अवैध खनन/परिवहन / भंडारण के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस


वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, भागलपुर ।


अवैध खनन/परिवहन / भंडारण के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई



वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशानुसार अवैध खनन/परिवहन/भंडारण के विरूद्ध कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई ।


• उक्त टीम द्वारा छापामारी के क्रम में एक ओवर लोडेड ट्रक, एक लोडर मशीन एवं 1100 सी0एफ0टी0 डम्पिंग बालू जब्त ।

• इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। डॉ गौरव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में गठित टीम की विवरणी -


01.पु०अ०नि० अमित कुमार, थानाध्यक्ष जगदीशपुर ।


02. स०अ०नि० लक्ष्मण साह, जगदीशपुर थाना ।


03.वज्रा दल बी, सी०आई०ए०टी० टीम तथा सशस्त्र बल जगदीशपुर थाना । 


भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर

Read More»

thumbnail

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के साथ-साथ 9ओ बीएन बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्रों में उपकरण वितरण का आयोजन किया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के साथ-साथ 9ओ बीएन बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्रों में उपकरण वितरण का आयोजन किया


 पश्चिम बंगाल: शनिवार सुबह करीब 10 बजे कूच बिहार जिले के सीमावर्ती इलाकों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही विभिन्न उपकरणों का वितरण भी किया गया. इस कार्यक्रम में 90 बीएन बीएसएफ सी.ओ-कमांडर श्री अरविंद कुमार उपाध्याय.डीसी-वाईके राणा सहित अन्य बीएसएफ जवान और स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान उपस्थित थे।

 . हालांकि, दिनहाटा उपमंडल की सीमा पर थराई खाना क्षेत्र के आम लोगों ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाग लिया और हाथ से चुनी गई मिट्टी से तालियां बजाईं. इसके अलावा, इस दिन बैश कोटाल प्राइमरी स्कूल परिसर और मेघ नारायण कुटी कैंप में एक कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न उपकरण वितरित किए जाते हैं। उपकरण हैं कैरम बोर्ड -02, स्किपिंग रोप -20, सिलाई मशीन -04, सीलिंग फैन -04, योगा मेट -20, स्प्रे मशीन -04, फुटबॉल -06, वॉलीबॉल -06, वाटर फिल्टर स्टील -04, डेस्किंग सिटिंग बेंच - 07 आदि। सीमावर्ती इलाकों में आम मजदूरों से लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं और आत्मनिर्भर महिला समूहों तक ये उपकरण बांटे जाते हैं।

Read More»

thumbnail

लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा शांति का संदेश जन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा शांति का संदेश जन


जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से तीस सितम्बर को पांच विद्यालय श्री राम कृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय लाजपत पार्क भागलपुर, जगन्नाथ मध्य विद्यालय मोती मातृ सेवा सदन के नजदीक भागलपुर, मदनलाल कन्या माध्यमिक विद्यालय नया बाजार भागलपुर, दुर्गा चरण उच्च विद्यालय लाजपत पार्क भागलपुर एवं दुर्गा चरण प्राथमिक विद्यालय माणिक सरकार चौक भागलपुर में एक साथ पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीस पोस्टर का थीम " डीम टू डेयर " था। अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर छ: लाख से अधिक बच्चे विश्व भर में इस कार्यक्रम में भाग लेकर शांति का संदेश देंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल के द्वारा भाई चारे एवं शांति के संदेश के साथ हुआ । 

ग्यारह से तेरह वर्ष के एक सौ पच्चीस स्कूली छात्र- छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी स्कूल के प्रथम होने वाले छात्र / छात्रा को लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा सम्मानित किया गया एवं उनके पोस्टर को डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के मुख्यालय में भेजा जा रहा है । जहां डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लबों के पोस्टर में से सर्वश्रेष्ठ पोस्टर को मल्टीपल में भेजा जाएगा। इसके पश्चात मल्टीपल के सर्वश्रेष्ठ पोस्टर को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा जिससे अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का चुनाव किया जाएगा। अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को अन्तरराष्ट्रीय पदस्थापन के समय अपने अभिभावक के साथ आने जाने का खर्च एवं पांच हजार डाॅलर पुरस्कार के रुप में दिया जाएगा। 

लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व मे कार्यक्रम का संयोजन लायन निर्मल खेतडीवाल, लायन अनिल सिंहानिया,लायन किशन लाल भालोटिया, लायन डाॅ.पंकज टण्डन, लायन अशोक बंसल, लायन बद्री प्रसाद छापोलिका, लायन ज्योति पुंज मेहरोत्रा लायन सागर सुमन, लायन पुरूषोत्तम गुप्ता ने किया। क्लब के सचिव लायन प्रदीप जालान ने लायन्स क्लब भागलपुर के सेवा कार्य को बतलाया। डिस्ट्रिक्ट सर्विस काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने शांति का संदेश जन जन तक पहुंचाकर एवं बच्चों में सेवा स्वच्छता का भाव जगाकर समाज और राष्ट्र में परिवर्तन लाया जा सकता है । कार्यक्रम मे दुर्गा चरण उच्च विद्यालय के प्राचार्य अनुपम मुखर्जी, श्री राम कृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय , भागलपुर की प्राचार्या दीप्ति कुमारी , दुर्गा चरण प्राथमिक विद्यालय, माणिक सरकार की प्राचार्या कुमारी रेणु,मदनलाल कन्या. माध्यमिक विद्यालय, नया बाजार की प्राचार्या अपर्णा कुमारी, जगन्नाथ माध्य विद्यालय,मोती मातृ सेवा सदन के नजदीक, भागलपुर के प्राचार्य श्री प्रमोद कुमार, शिक्षिका पूनम कुमारी, तुलसी कुमारी सेवा कार्य में रहीं ।

Read More»

thumbnail

पूर्वी रेलवे ने स्क्रैप बिक्री मूल्य में ₹200 करोड़ का मील का पत्थर पार किया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शैलेन्द्र कुमार गुप्ता: 2023/09/145

पूर्वी रेलवे ने स्क्रैप बिक्री मूल्य में ₹200 करोड़ का मील का पत्थर पार किया

चालू वित्त वर्ष में

कोलकाता, 30 सितंबर 2023

महाप्रबंधक, श्री अमर प्रकाश द्विवेदी के गतिशील और सक्षम नेतृत्व में, पूर्व रेलवे चालू वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न पहलुओं में लगातार प्रशंसनीय प्रदर्शन कर रहा है।

अधिक गैर-किराया राजस्व उत्पन्न करने के प्रयास में, पूर्वी रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की आधी अवधि बीतने से पहले स्क्रैप बिक्री के आंकड़े ₹200 करोड़ को पार करके एक नई ऊंचाई हासिल की है। 

27 सितंबर 2023 को पूर्वी रेलवे पर संचयी स्क्रैप बिक्री मूल्य ₹200.71 करोड़ दर्ज किया गया।

रेलवे के स्क्रैप को बेचने का मूल उद्देश्य अप्रयुक्त / गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों और विभिन्न विनिर्माण और रखरखाव गतिविधियों से उत्पन्न अपशिष्ट को बेचकर राजस्व अर्जित करना और इस अवांछित अपशिष्ट द्वारा कब्जा किए गए मूल्यवान स्थान को खाली करना है। 

स्क्रैप की बिक्री रेलवे परिसर को अनुपयोगी सामग्रियों के ढेर से मुक्त रखने में भी मदद करती है और इस प्रकार रेलवे स्टेशनों और कार्यालयों में 'स्वच्छता' को बढ़ाती है।

Read More»

thumbnail

गार्डन बाजार स्थित जनता दल यू कार्यालय में आज नीतीश यादव अपने समर्थकों के साथ जनता दल यू की सदस्यता ग्रहण किया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 

गार्डन बाजार स्थित जनता दल यू कार्यालय में आज नीतीश यादव अपने समर्थकों के साथ जनता दल यू की सदस्यता ग्रहण किया


। युवा जदयू के बैनर तले युवा जिला अध्यक्ष विक्की गुप्ता की अध्यक्षता में युवा नेता नीतीश यादव अपने लगभग पचास समर्थकों के साथ जदयू जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल द्वारा सदस्यता ग्रहण किया। युवा नेता नीतीश यादव ने कहा कि हम छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर जदयू की सदस्यता ग्रहण किया है। देश के पिछले 9 वर्षों से भाजपा की सरकार लगातार छात्र और युवाओं को ठगने का काम कर रही है। छात्रों और युवाओं को झूठा सपना दिखा कर सत्ता में आए नरेंद्र मोदी ने शिक्षा और पुस्तकों पर भारी जीएसटी लगाने का काम किया। सर्व शिक्षा अभियान के बजट की कटौती कर शिक्षा परियोजना को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। बिहार को एक भी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना केंद्र सरकार ने नहीं किया, परंतु प्रधानमंत्री का लगातार जुमलेबाजी का बाउंसर जारी रहता हैं। 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा करने वाली सरकार जिसे अब तक 18 करोड़ रोजगार देना था। वह 7 लाख 33000 तक ही पहुंचने में हाफने लगी है। वहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चल रही समावेशी विकास वाली बिहार सरकार ने मात्र 2 वर्ष में 8 लाख से ज्यादा रोजगार का सृजन कर 20 लाख रोजगार के वादे की ओर तेजी से बढ़ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। इसलिए हम युवा साथी जदयू की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मिथिलेश मंडल, अनिल यादव के उपस्थिति में जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने युवराज, सोनू कुमार, परितोष कुमार, राघव कुमार, रोबिन कुमार, ऋषभ कुमार, रौनक कुमार, अनिकेत राज, लड्डू यादव, प्रशांत कुमार, साहब, बिट्टू , सूरज, देवराज, नीतीश, अनुराग, इंद्रजीत, कौशल, गोलू, शशांक, अनुराग, विशाल सहित लगभग पचास युवाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

Read More»

thumbnail

किड्सजोन स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन ........

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किड्सजोन स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन



पटना : नीतिबाग कॉलोनी, रुकनपुरा स्थित किड्सजोन - एन एलिमेंट्री स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्कूल के बच्चों के साथ हीं शिक्षक और अभिभावक भी शामिल हुए। इस शिविर में स्कूल के छात्र - छात्राओं के साथ बच्चों के अभिभावक, स्कूल के शिक्षक - शिक्षिकाएं सहित अन्य कर्मचारियों के दांतों की भी जांच की गई। शिविर में चिकित्सकों ने दांतों की बीमारी के बारे में विस्तृत रूप से बच्चों और उनके अभिभावकों को बताया। किड्सजोन - एन एलिमेंट्री स्कूल की प्राचार्या प्रतिमा सिंह ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी स्कूल का एक नैतिक कर्तव्य है जिसका स्कूल की तरफ से पूरा ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप से लोगों के अंदर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है। आज के कैंप में चिकित्सकों द्वारा जो बातें बताई गई है, हमारे स्कूल के बच्चे उसका पालन जरूर करेंगे। उन्होंने शिविर में आए लोगों को नियमित रूप से स्वास्थ्य की जाँच कराने की सलाह दी। साथ ही स्वास्थ्य की किसी भी समस्या के लिए चिकित्सक सहायता लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर के अंत में स्कूल द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार भी दिए गए। मौके पर स्कूल की सभी शिक्षिका मौजूद रही।

Read More»

thumbnail

RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा नीतीश में PM बनने के सारे गुण: लालू यादव की पार्टी के पास एक MP नहीं और प्रधानमंत्री तय कर रहे हैं, ये लोग बात ऐसे करते हैं जैसे बिहार को अमेरिका बना दिया हो ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा नीतीश में PM बनने के सारे गुण: लालू यादव की पार्टी के पास एक MP नहीं और प्रधानमंत्री तय कर रहे हैं, ये लोग बात ऐसे करते हैं जैसे बिहार को अमेरिका बना दिया हो



*मुजफ्फरपुर:* बिहार की बदतर स्थिति की चिंता छोड़ अब RJD विधायक भाई वीरेंद्र का बयान चर्चा में है कि अगला पीएम बिहार से होना चाहिए और कहा कि नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार के तौर पर सबसे योग्य हैं। सूबे के लोगों के हक में हमेशा आवाज बुलंद करने वाले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि आज बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है और नीतीश कुमार सबसे बड़े अहंकारी मुख्यमंत्री हैं। देश में बिहार सबसे फिसड्डी है और नीतीश कुमार बात ऐसे करते हैं जैसे सबकुछ उन्होंने ही कर दिया है। आज RJD के जीरो एमपी हैं, लेकिन प्रधानमंत्री से नीचे की बात ही नहीं करते हैं। आज भारत का प्रधानमंत्री कौन होगा वो ये तय कर रहे हैं। देश में बिहार सबसे गरीब और फिसड्डी है और नीतीश कुमार बात ऐसे करेंगे जैसे उन्होंने बिहार को अमेरिका बना दिया है।


*नीतीश कुमार अपने इर्द-गिर्द बेवकूफों को बैठाए हुए हैं, उनको भ्रम है कि वह बिहार में एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति हैं: प्रशांत किशोर*


प्रशांत किशोर ने जन संवाद के दौरान आगे कहा कि नीतीश कुमार पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं मगर आज उनकी हालत अंधों में काना राजा की है। नीतीश कुमार बिहार में एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति हैं, इस बात का भ्रम उनको हो गया है कि मैं ही सब जानता हूं, मुझे ही सब मालूम है। नीतीश कुमार आज अपने इर्दगिर्द सब बेवकूफ लोगों को बैठाए हुए हैं। आज बिहार में ऐसे नेता हैं जिसको नाम लिखना नहीं आता है और वहीं नीतीश कुमार को नाम लिखना आता है तो लोगों को लगता है वो बहुत बड़े विद्वान आदमी हैं। बिहार में नेता ऐसा ही बनता आया है जो शर्ट के ऊपर गंजी पहनता हो और अपने को जमीनी नेता कहलवाने का दावा करता हो। आज नीतीश कुमार गंजी के ऊपर शर्ट पहन रहे हैं तो सबको लग रहा है कि वो विद्वान आदमी हैं। नीतीश कुमार पढ़े-लिखे व्यक्ति हो सकते हैं मगर वो बिहार के एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति नहीं हैं। आज नीतीश कुमार से ज्यादा पढ़ा-लिखे और समझदार लोग हजारों की संख्या में बिहार में है।

Read More»

thumbnail

भव्य कवि सम्मेलन के साथ हुआ बहुराष्ट्रीय पत्रिका “प्रज्ञान विश्वम” का लोकार्पण ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भव्य कवि सम्मेलन के साथ हुआ बहुराष्ट्रीय पत्रिका “प्रज्ञान विश्वम” का लोकार्पण



पटना, २९ सितम्बर। अखिल भारतीय सर्व भाषा समन्वय समिति के तत्वावधान में नगर के एग्जीबिशन रोड स्थित आध्यात्मिक सत्संग समिति के सभागार में विश्व स्तरीय पत्रिका “प्रज्ञान विश्वम” का लोकार्पण हुआ। पटना के वरिष्ठ साहित्यकार डाक्टर रत्नेश्वर सिंह के व्यक्तित्व कृतित्व पर केंद्रित पत्रिका के इस अंक का लोकार्पण बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने किया। अपने उद्गार में डा सुलभ ने कहा कि कला, संगीत और साहित्य की भाँति पत्र-पत्रिकाओं का भी समाज पर गहरा प्रभाव होता है। साहित्यिक पत्रिकाएँ नवोदित साहित्यकारों के लिए एक प्रशिक्षण-शाला भी होती हैं। इससे नवोदित कवियों को मंच और अवसर भी प्राप्त होता है। यह बिहार के लिए गौरव का विषय है कि पत्रिका का यह अंक पटना के एक ख्यातिनाम कवि को अर्पित है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए, जर्मनी के अति विशिष्ट “मैक्स मूलर सम्मान” से अलंकृत एवं प्रज्ञान विश्वम के प्रधान संपादक प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव ने कहा कि समाज को संस्कारित करने वाली भारत की राष्ट्रीय पत्रिकाएँ विलोपित हो गयी हैं। “प्रज्ञान विश्वम” इस अभाव की पूर्ति के साथ ही पूरे विश्व में हिन्दी को स्थापित करने की चेष्टा है।

समारोह के मुख्य अतिथि और दूरदर्शन, बिहार के कार्यक्रम-प्रमुख डॉ राजकुमार नाहर ने कहा कि प्रज्ञान विश्वम के मुख्य पृष्ठ पर बिहार के एक कवि को पाकर गौरव की अनुभूति हो रही है।

इस अवसर पर एक भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश से चर्चित कवयित्री मधु मिश्रा, मध्य प्रदेश से शकुंतला तोमर तथा हरियाणा से राजेश प्रभाकर के

 साथ ही साथ बिहार के प्रतिष्ठित रचनाकारों आरपी घायल, ऐहसान शाम, धर्मेन्द्र सिंह तोमर, मधुरानी लाल, डा अमरकान्त, अमित मिश्र, सतीश मापतपुरी ने भी अपनी रचनाओं का पाठ किया। 

कवि-सम्मेलन का आरंभ करते हुए, —-

समारोह में अतिथि रचनाकारों को संस्था द्वारा “संस्कृति समन्वय सम्मान” से सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर कवि सिद्धेश्वर, विद्यापति चौधरी, कृष्ण रंजन सिंह आदि प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।

Read More»

thumbnail

नमाज अदा कर मांगी सलामती और सेहत की दुआ ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 

दिनांक 29/09/2023(शुक्रवार )


नमाज अदा कर मांगी सलामती और सेहत की दुआ



भागलपुर के पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सह विद्यान परिषद सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन जी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो० सहाबुद्दीन के नेतृत्व मेँ घोरनपीर बाबा के मजार शरीफ पर चादरपोशी कर दुआ मांगा।


भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो० सहाबुद्दीन ने कहा की हमलोग सभी कोई मिलकर सैयद शाहनवाज हुसैन जी के लिए दुआ मांगा उन्होंने कहा की अल्लाह सैयद शाहनवाज हुसैन जी को सेहत अता करें और लंबी उम्र अता करें सैयद शाहनवाज हुसैन जैसा व्यक्तित्व सब में नहीं पाया जा सकता है।


पूर्व जिला अध्यक्ष इम्तेयाज खान ने कहा की हम सभी कोई मिलकर दुआ किए है हम लोगों को यकीन है की अल्लाह सैयद शाहनवाज हुसैन जी को सेहतमंद कर फिर से हम लोगों के बीच उपस्थित होंगे।


इस मौके पर मो० अफसार, मो० सरफराज आलम, मामून रशीद, मो० सद्दाम, मो० राशिद हुसैन सहित कई लोग उपस्थित थे।

इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्राणिक वाजपेयी ने दी।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top