thumbnail

बी एन कॉलेज भागलपुर मे ,कॉलेज के NSS इकाई ने अपने स्वयंसेवको ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 10/08/2023 को बी एन कॉलेज भागलपुर मे ,कॉलेज के NSS इकाई ने अपने स्वयंसेवको


को पंचप्रण शपथ दिलाया।शपथ को दिलाते हुए कहा कि देश को विकसित करना हर भारतीय का कर्तव्य है।आज भारत आत्मनिर्भर हो रहा है ,ऐसे मे मन वचन एवम कर्म से हमे वैसे प्रतिक चिन्हों को निकाल फेकना है जो उपनिवेशवाद को बढ़ाबा देता है या इसकी याद दिलाता है। राष्ट्र की एकता एवम अखंडता पर कोई आंच नही आये इस हेतु हमे हमेशा सजग और सावधान रहना है।इस अवसर पर डॉ रेणु कुमारी,डॉ राजेश कुमार,डॉ सुजाता कुमारी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 10 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को। .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 10 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को।


लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ डी डी ए सभागार में एक दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी के साथ साथ सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों ने बैठक में उपस्थित हुए।

बैठक में मतदाता सूची में शुद्धीकरण, मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने,वोकस वोटर का नाम हटाने एवं बूथ स्तर पर होने वाले कठिनाई पर बारीकी से वार्ता किए।

वहीं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने नाथनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत बेलखोरिया के ग्राम बेलखोरिया में हुई मतदाता सूची में शुद्धीकरण को लेकर अपनी बातों को रखें।

इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने प्रदेश कार्यालय द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार जिला उपाध्यक्ष पद पर विवेकानंद यादव एवं जिला महासचिव पद पर शिशिर कुमार सिंह को प्रमाण पत्र देते हुए कहा - दल के प्रति निष्ठा एवं प्रेम को देखते हुए नई जिम्मेदारी दिया गया है, आशा और विश्वास के साथ उम्मीद करते हैं कि दल का कार्य को इमानदारी पूर्वक निर्वाह करेंगे।

जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव एवं जिला महासचिव शिशिर कुमार सिंह को जिला पदाधिकारी बनाएं जाने पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नटबिहारी मंडल, पुलिस जिला नवगछिया जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, विधायक प्रतिनिधि सबौर महोम्मद ताज, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रणव कुमार उर्फ पप्पू,नगर अध्यक्ष सुल्तानगंज महोम्मद अफरोज आलम, जिला प्रवक्ता अजीत यादव, जिला महासचिव मोहम्मद मेराज, जिला सचिव धीरेन्द्र यादव,अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज महोम्मद मंजूर, एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर के साथ साथ राष्ट्रीय जनता दल परिवार ने बधाई दिए।

चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

बीएन कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य का जाप के छात्र नेताओं ने किया स्वागत ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बीएन कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य का जाप के छात्र नेताओं ने किया स्वागत



भागलपुर : बीएन कॉलेज, भागलपुर के नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य का जन अधिकार छात्र परिषद के बांका जिलाध्यक्ष अनिकेत कुमार व विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने पदभार ग्रहण करने पर प्रो. अशोक ठाकुर को बुके देकर स्वागत किया। छात्र नेताओं ने कहा कि हमलोगों को उम्मीद है अशोक सर के कार्यकाल में महाविद्यालय, सभी क्षेत्रों में एक न‌ई मुकाम हासिल करेंगी। मौके पर उपस्थित छात्र नेता विष्णु कुमार पटेल, सौरभ सरगम, दीपांकर कुमार, राजा भगत, शुभम कुमार झा, प्रियांशु यादव, सुमन कुमार, सौरभ कुमार यादव व अन्य क‌ई छात्र उपस्थित रहें।

   जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत ने मांग किया कि काॅलेज स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने व क‌ई सारे क्लास रूम जो पुराने हैं उन्हें रिपेयर करवा दें जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी न हो।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया


जायजा


पटना, 09 अगस्त 2023 :- • मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। मुख्यमंत्री अटल पथ होते हुये जे०पी० सेतु पहुँचे और गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया।


मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान गंगा नदी के आसपास के इलाकों की स्थिति को देखा और जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुये पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें। भ्रमण के दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन तथा सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : विगत देर रात सीतारामडेरा में एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया. एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा की अवैध धंधा का कारोबार बंद कर सरकार की बहुत सारी योजनाएं है लोग उसका लाभ उठाएं. उन्होंने जांच के दौरान स्थानीय लोगों से भी बात की तो लोगों ने बहुत सारी बातों को एसएसपी के समक्ष रखा. एसएसपी प्रभात कुमार लोगों के बात सुनकर दंग रह गए. एसएसपी साफ तौर पर कहा की किसी भी तरह के गैर कानूनी और अवैध धंधा को बर्दास्त नही किया जाएगा. आपके बता दे की रविवार की रात सीतारामडेरा थाना का घेराव और पथराव हुआ था. जिसमे चार लोगों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जोहाइर। आज दिनांक 09 अगस्त 2023 को विश्व आदिबासि दिवस के अवसर पर आदिबासि कुड़मि समाज पूर्वी सिंहभूम जिला द्वारा हुड़लुंग गांव में केंद्रीय संयुक्त सचिव रामबिलास महतो के आवासीय परिसर में एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से इस दिवस के इतिहास, उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला गया। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने कहा कि आदिबासियों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार और शोषण बंद हो। हम आदिबासियों के जल जंगल जमीन के साथ भाषा संस्कृति धरम परंपरा का अतिक्रमण बंद हो। हम आदिबासि प्रकृति के संरक्षक के तौर पर विश्व में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए सरकार हमारे सम्मान हक अधिकार को विशेष संरक्षण प्रदान करे। 


कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव प्रकाश महतो ने किया। नगर अध्यक्ष धिरेंद्रनाथ महतो ने कुड़मालि झुमइर गित के माध्यम से आदिबासि दिवस का सुंदर वर्णन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय संयुक्त सचिव रामबिलास महतो, जिला उपाध्यक्ष नमिता महतो, सदस्य पुष्पारानी महतो, संजय महतो, नगर सचिव निरानंद महतो, उपाध्यक्ष नेपाल महतो, फुदेन महतो, जुगल सिंह मुंडा, लाइआ निताई महतो, दिवाकर महतो, दीपक महतो, गणेश महतो, नवीन महतो, सुप्रसाद महतो, नंदिनी महतो, अंजना महतो, शिल्पा महतो, मनीला महतो, ममताबाला महतो, पदमावती महतो, दमयंती महतो, बिंदु महतो आदि काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित


थे।

Read More»

thumbnail

पूर्वी रेलवे की कार्यशालाएँ उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ चमकीं .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्वी रेलवे की कार्यशालाएँ उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ चमकीं


कोलकाता, 09 अगस्त, 2023:

भारत में रेलवे के उदय के वर्षों के दौरान, सभी इंजनों और अधिकांश रोलिंग स्टॉक, रेल, उपकरण और मशीनों को ब्रिटेन और यूरोप के निर्माताओं से आयात करना पड़ता था। 

यह एक समय लेने वाला कारक था जिससे रेलवे के विस्तार में बाधा उत्पन्न हुई और रखरखाव में गंभीर बाधा उत्पन्न हुई। 

इन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, अग्रणी भारतीय रेलवे कंपनियों ने अपने दम पर विशेष रेलवे कार्यशाला के निर्माण की योजना बनाना शुरू कर दिया।

ईस्ट इंडियन रेलवे ने लोकोमोटिव मरम्मत और विनिर्माण गतिविधियों के लिए 1862 में बिहार के जमालपुर में अपनी फास्ट वर्कशॉप की स्थापना की। 

वर्तमान में जमालपुर कार्यशाला 140 टन ब्रेक-डाउन क्रेन, उच्च क्षमता वाले जमालपुर जैक, ब्रॉड गेज वैगन, डीजल लोकोमोटिव, वैगनों की मरम्मत और ओवरहालिंग, ओवरहेड उपकरण रखरखाव के लिए 4-व्हीलर टॉवर कारों का निर्माण करती है। 

पूर्वी बंगाल रेलवे ने 1863 में कांचरापाड़ा में अपनी कार्यशाला स्थापित करके तुरंत इसका अनुसरण किया। वर्तमान में कार्यशाला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव, इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट मोटर कोच, उपनगरीय ट्रेनों, कोचों की समय-समय पर ओवरहालिंग और मुख्य मरम्मत का काम करती है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज 9 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर भागलपुर शहर के फुटपाथ दुकानदारों ने फुटपाथ विक्रेता संघ,भागलपुर के बैनर तले अपनी विभिन्न संवैधानिक अधिकारों की मांग करते हुए अपनी एकजुटता दिखाई और आवाज बुलंद की।फुटपाथ दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह की अगुवाई में भागलपुर के विभिन्न चौक चौराहे के फुटपाथ मार्केट के फुटकर विक्रेता घंटाघर चौक पर दिन के 11 बजे एकत्रित होकर सभी नगर निगम के लिए प्रस्थान कर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे।जहां नगर आयुक्त के अनुपस्थित रहने पर नगर निगम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में अनूप कुमार चौधरी उर्फ लल्ला,रविंद्र साह, राजकुमार साह, भागीरथ साह, ललीता देवी,नीतू कुमारी,गोबिंद बनर्जी,मनोज यादव,मोहम्मद इरशाद आलम,लवली देवी सहित सैकड़ों दुकानदार उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

वेन्डर्स की कानूनी अधिकार एवं माँग .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 वेन्डर्स की कानूनी अधिकार एवं माँग



1. टॉउन वेंडिंग कमिटी को सशक्त माध्यम बनाया जाए स्ट्रीट वेन्डर्स के कोई भी संबंधित निर्णय लेने के लिए।


2. टॉउन वेंडिंग कमिटी की बैठक स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट के अनुसार प्रत्येक 3 माह पर नियमित हो।


3.पथ विक्रेताओं से संबंधित (यथा वेंडिंग ज़ोन बनाने, बेदखली, स्थान परिवर्तन, सरकारी योजनाओं के लाभों इत्यादि) सारे निर्णय सिर्फ tvc की बैठक में हो।


4.tvc की बैठक की पूर्व सूचना कम से कम 7 दिन पूर्व लिखित रूप से डाक या कर्मचारी के माध्यम से tvc के प्रत्येक सदस्य को सुनिश्चित कराई जाए।


5.tvc की बैठक में किये निर्णयों को पत्र के माध्यम से जिलाप्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ ही विभिन्न समाचारपत्रों में प्रकाशित किया जाए ताकि शहर के आमजन और स्ट्रीट वेन्डर्स को भी अवगत हो सके।


6.किसी भी सूरत में वेन्डर्स को बेरोजगार कर उसकी आजीविका को छीनने का काम प्रशासन नही करें स्ट्रीट वेन्डर्स एक्ट के धारा 3.3 का अनुपालन पूर्णतया हो।


7.tvc की पूर्व की बैठकों में सर्वसम्मति से लिये गए निर्णयों को लागू करें और tvc द्वारा घोषित कुल 58 वेंडिंग ज़ोन में मूलभूत सुविधाओं को बहाल कर संबंधित ज़ोन के वेंडिंग आई कार्ड एवं वेंडिंग सर्टिफिकेट प्राप्त वेन्डर्स को अविलंब व्यवस्थित किया जाये।


8.tvc की पूर्व की बैठक में लीये निर्णय के अनुसार राशि 500 रुपये की मासिक रशीद नगर निगम द्वारा वेंडिंग शुल्क के रूप में लिया जाए।


9.भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना में वेन्डर्स का भी समावेश किया जाय और विभिन्न चौक-चौराहे के आसपास सुयोग्य जगहों पर यथासंभव स्मार्ट दुकान बनाकर जल्द से जल्द आबंटित किया जाए।


10.शहर के जो वेन्डर्स सर्वे में किसी कारणवश छूट गयें हैं उनका भी सर्वे कर सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं का लाभ दिलाया जाये।


11.वेन्डर्स के समस्याओं के निवारण हेतु शिकायत निवारण समिति का गठन किया जाये।


उपरोक्त माँग वेन्डर्स के हित और जनहित में भी है।

Read More»

thumbnail

बारा अतियाबाड़ी क्षेत्र दो में 16 में से 15 उम्मीदवारों के साथ तृणमूल कांग्रेस ने बोर्ड गठन पूरा कर लिया है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बारा अतियाबाड़ी क्षेत्र दो में 16 में से 15 उम्मीदवारों के साथ तृणमूल कांग्रेस ने बोर्ड गठन पूरा कर लिया है।


पश्चिम बंगाल: आज बोर्ड गठन की शुरुआत में पंचायत प्रधान ने 16 में से 15 सदस्यों के साथ तृणमूल कांग्रेस की ओर से बोर्ड बनाने का काम पूरा किया. तनुश्री बर्मन बसुनिया और उप प्रमुख मोनिर हुसैन इस वर्ष नवनिर्वाचित प्रमुख हैं। हालांकि, पार्टी के निर्देशानुसार जब राधा रानी वैद्य का नाम आया तो उन्होंने खुद ही नाम खारिज कर दिया और कहा कि मैं पारिवारिक काम में व्यस्त हूं और हस्ताक्षर करने में समय लगता है, इसलिए मजबूरन मुझे यह फैसला लेना पड़ा. अंत में, पार्टी के निर्देशों की परवाह किए बिना, पंद्रह सदस्यों ने पार्टी के निर्देशों की परवाह किए बिना, मुख्य रचना को पूरा करने का निर्णय लिया। नवनिर्वाचित प्रमुख व उप प्रमुख ने क्षेत्र से बाहर आकर कहा कि वे जनता के आशीर्वाद से आये हैं और उन्हें उम्मीद है कि विकास होगा।

Read More»

thumbnail

अपना बूथ जिताएंगे-फिर मोदी को लाएंगे-सुनील ओझा .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अपना बूथ जिताएंगे-फिर मोदी को लाएंगे-सुनील ओझा 



भाजपा की लोकसभा प्रवास बैठक स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई.

बैठक में 2 जिले क्रमशः भागलपुर और नवगछिया भाजपा के जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी,विधायक,विधान पार्षद सहित लगभग 150 प्रतिनिधि शामिल हुए.


बैठक का उद्घाटन बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा सहित मंचासीन प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी,भागलपुर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार,नवगछीया ज़िलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद,विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव, विधायक पवन यादव, ललन पासवान,ई शैलेन्द्र,विधान परिषद डॉ एनके यादव,ज़िप अध्यक्ष टुनटुन साह ने संयुक्त रूप से डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया.

बैठक के स्वागत सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा एवं मंचासिन नेताओं का शौल ओढ़ाकर स्वागत किया।

वन्देमातरम का गान प्रीति शेखर के द्वारा किया गया।

बैठक में विषय प्रवेश कराते हुए प्रदेश भाजपा के महामंत्री सुशील चौधरी ने अगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं करणीय कार्य की पूरी जानकारी दी।


बैठक को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता हमारे व्यवहार एवं कार्य से प्रभावित होता है.आप जैसा व्यवहार और कार्य करेंगे कार्यकर्ता वही सीखेंगे.कार्य करके दिखाइए वही आपसे नीचे के कार्यकर्ता के लिए प्रशिक्षण होगा.उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा विकट रही है संघर्षमय रही है उसकी जितनी भी कल्पना की जाए काफी कठिन है.

उस यात्रा के बाद आज जो परिणाम आया है वह संघर्ष का प्रतिफल है जिसके लिए न जाने कितने कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खफा दिया तब जाकर हम यहां पंहुचे हैं.उन्होंने कहा कि बिहार में आज हम विपक्ष में हैं लेकिन हमारी अपेक्षा है कि अगामी 2024 एवं 2025 में लोकसभा के 40 का 40 सोटों पर विजय होगी वहीं विधानसभा के चुनाव में दो तिहाई बहुत से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार एवं अपराध चरम पर है जनता भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि जनता की उम्मीद परा खड़ा उतरें।

मंच संचालन विजय कुशवाहा व धन्यवाद ज्ञापन नवगाछीया अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद ने किया।


इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी रामानंद चौधरी, जिला प्रभारी लक्की महतो, अभय वर्मन,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,विधानसभा प्रभारी,विधानसभा संयोजक,जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,मंच मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित रहे।

इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।

Read More»

thumbnail

जिला भाजपा ने बिहार प्रदेश पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला भाजपा ने बिहार प्रदेश पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं


भाजपा भागलपुर ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा घोषित प्रदेश टीम में जगह पाने वाले सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।

भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष साह ने बिहार भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दिया है उन्होंने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश की नई टीम पूर्ण ऊर्जा व दृढ़ संकल्प के साथ वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव व वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय के मार्ग को प्रशस्त करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करेगी।

निश्चित ही प्रदेश टीम के नेतृत्व में हम सभी साक्षी भाजपा को नये उजाले की ओर ले जाने में सफल होंगे


बधाई देने वालो में प्रीति शेखर,अनिल यादव,पवन मिश्रा,बंटी यादव,दिलीप निराला,रोशन सिंह,राजकिशोर गुप्ता,नितेश सिंह,बिपुल सिंह,अंजना प्रकाश,योगेश पांडेय,अभय घोष,विजय कुशवाहा,मनीष दास,राजेश टंडन,स्वेता सुमन,सुनीता गोस्वामी,प्राणिक वाजपेयी,आलोक बंटू,कुमार श्रवण,विनोद सिन्हा,इंदु भूषण,पंकज सिंह,शशि मोदी,माला सिंह,आरती यादव,चंदन ठाकुर,अमदीप साह,सरस्वती कुमार,खुशबु कुमारी,संजय केजरीवाल,प्रकाश साह,विनीत भगत,सुमन भारती,रितेश घोष,विकास कर्ण, अलका चौधरी,देवब्रत घोष,ओम भास्कर,अनामिका ठाकुर, प्रेम यादव,सोमनाथ शर्मा,अनुज वर्मा आदि कार्यकर्ता ने बधाई दी।

इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।

Read More»

thumbnail

विश्व आदिवासी दिवस एवं अगस्त क्रांति दिवस पर वीर आदिवासी क्रांतिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विश्व आदिवासी दिवस एवं अगस्त क्रांति दिवस पर वीर आदिवासी क्रांतिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि ।



फ्रेंड्स ऑफ तिलकामांझी सामाजिक मित्र मंडली भागलपुर द्वारा स्थानीय तिलकामांझी कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस एवं अगस्त क्रांति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक इंदु भूषण झा ने की। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संस्था के प्रधान संरक्षक जगतराम साह कर्णपुरी ने किया। उपस्थित सदस्यों ने वीर आदिवासी क्रांतिकारी सिदो कान्हू, चाँद भैरव, फूलो-झानो, बिरसा मुंडा और तिलकामांझी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।तदुपरान्त अपने उद्बोधन में जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि आदिवासी दिवस हमें वीर आदिवासी क्रांतिकारियों का पुण्य स्मरण कराता है। आज हम जिस आजादी के वट वृक्ष के निचे सुख का अनुभव कर रहे है, उस वट वृक्ष को लगाने में आदिवासी देशभक्तों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संपूर्ण भारत भूमि पर आदिवासी वीरों के बलिदान का रक्त बिखरा हुआ है। 

संस्था के सचिव रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करना वीर आदिवासी क्रांतिकारियों से सीखे। जल,जमीन और जंगल पर पूर्ण अधिकार के लिए इन शुरवीरों ने अंग्रेजो के विरुद्ध लम्बी लड़ाई लड़ते हुए भारत भूमि को आजाद कराया। अध्यक्षता करते हूए इंदुभूषण झा ने कहा कि वीर आदिवासी क्रांतिकारियों की शौर्यगाथा धूमकेतु की तरह चमक रहा है | जंगल, तराई, पहाड़ो पर बसने वाले इन वीर योद्धाओं ने अंग्रेजी हुकूमत की जड़े हिला कर रख दी। आदिवासी वीर क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत भूमि को आजाद कराया । इन वीर आदिवासी योद्धाओं को मैं शत-शत नमन करता हूं। 

इसके अलावा समारोह को राज कुमार झा, चंदन झा, राणा पोद्दार, सुमन भारती, प्रतीक आनंद, प्रतीक कुमार, अमीत कुमार सरस्वती, दीपक कुमार, अमित प्रताप सिंह, रोहित यादव, पवन कुमार यादव ने भी संभोधित किया |

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top