एसएम काॅलेज के छात्रावास में अधीक्षा के पति छात्राओं के साथ करते हैं ग़लत व्यवहार*
सुन्दरवती महिला कॉलेज, भागलपुर के अनुसूचित जन जाति बालिका कल्याण छात्रावास के अधीक्षिका के पति पर वहां रह रहे छात्राओं के साथ ग़लत व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत व विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा को छात्रावास में रह रहें कई छात्राओं के द्वारा कहने पर ये लोग मंगलवार को एसएम काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार से इस बातों को बताया तब उन्होंने इन लोगों के बातों को गंभीरता से लेते हुए वो अपने माध्यम से जानकारियां इकट्ठा करने के लिए 1-2 का समय मांगा, उन्होंने कहा कि यदि किसी भी तरह का बात हुआ है तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी इस बात की जानकारियां कुछ-कुछ हमें भी है लेकिन किसी के द्वारा हमें शिकायत नहीं मिली थी इसलिए कारवाई नहीं कर पाए थे। छात्र नेता बजरंग ने कहा बीते कई दिनों से छात्राओं के द्वारा अधीक्षा के पति के ऊपर कई सारे गंभीर आरोप लगाया गया जिस बात की जानकारी आज हमलोगों ने प्रभारी प्राचार्य को दिए उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला। विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा ने कहा यदि इस मेटर को गंभीरता से लेते हुए 1-2 दिन के अंदर कारवाई नहीं हुई तो फिर हमलोगों क्रमबद्ध तरीके से संवैधानिक रूप में प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे।



























