thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट रेलवे स्टेशन के पास बासुकीनाथ धाम से पूजा कर लौट रहे बोल बम की कार पेड़ से टकरा गई. इस घटना में एक कावरियां की मौत हो गई. जबकि चार कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी बासुकीनाथ धाम से पुजा कर भागलपुर लौट रहे थे. ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वही लोगों का आरोप है कि हंसडीहा थाना प्रभारी को बार-बार सुचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिससे ग्रामीणों आक्रोश है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको एरिया में क्वार्टर में एक युवक एक युवती को लेकर घुसा हुआ था. तभी निर्मल नगर का रहने वाला सिक्योरिटी गार्ड अमित कुमार रजक वहां पहुंच गया. उसने युवक को मना किया कि युवती को लेकर खाली क्वार्टर में नहीं घुसना है. इससे नाराज युवक अमित कुमार रजक से बहस करने लगा. बाद में अमित कुमार रजक उधर से दूसरी तरफ राउंड मारने चला गया और थोड़ी देर बाद फिर उधर गया तो देखा कि युवक अपने एक साथी के साथ खड़ा है और अमित कुमार रजक को दोनों ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की शिकायत से सिदगोड़ा थाना में कर दी गई है. मंगलवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : सावन के पहले सोमवारी पर शहर के शिवालयों में भक्तों के हुजूम उमड़ पड़ी बोल बम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा. वहीं भक्तों ने स्वर्णरेखा के दोमुहानी संगम से जल लेकर मंदिर पहुच बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. महिलाएं एवं युवतियां भूखे प्यासे भगवान शिव की आराधना कर संध्या बेला में फलाहार कर अपने व्रत को तोड़ेगी कई महिलाएं 24 घंटे के उपवास रखी है. उधर ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की आराधना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. लेकिन इस बार 2 महीने का पर्व है इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है।



सावन मास के प्रथम सोमवारी के शुभ अवसर पर श्री राम सेना के द्वारा दुर्गा मंदिर, पटेलनगर, छोटा गोविंदपुर एवं श्री राम मंदिर, टेल्को में सेवा शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में सभी शिव भक्तों को निःशुल्क दुग्ध, पुष्प एवं बेलपत्र का वितरण किया गया.


संस्था के संस्थापक सोनू सिंह ने लोकतंत्र सवेरा से बातचीत के दौरान बताया की सावन की हर सोमवारी पर शिवभक्तों और माताओं और बहनों के लिए श्री राम सेना के तरफ से निशुल्क व्यवस्था का आयोजन किया जाएगा. और साथ ही हमारी कमिटी के तरफ से यह भी ध्यान रखा जाएगा की किसी भी भक्त को किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं हो।



इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्था के मुख्य संरक्षक सह वरिष्ठ समाजसेवी दिग्विजय सिंह, संस्थापक सह राष्ट्रीय प्रमुख सोनू सिंह, अध्यक्ष धीरज प्रताप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, प्रवक्ता अक्षय मिश्रा, संयुक्त महामंत्री जीतू सिंह, बमभोला सिंह, अभय प्रताप सिंह, कल्याण माल, टीपू मिश्रा, वरुण गिरी, विद्या गिरी, सुमित, प्रताप, रावण, विश्वकर्मा यादव, भरत सिंह, अश्विनी, विनय, संजय, करन आदि का विशेष योगदान रहा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के चूना शाह कॉलोनी के रहने वाले दो पक्षों में जमीन विवाद में मारपीट हो गई। इस मारपीट में दोनों पक्ष के लोगों को मामूली चोट आई है। इस मामले में एक पक्ष की असीरन बीबी के आवेदन पर पुलिस ने खैरुन्निसां, सबीना, फरीदा, रफीदा, टीपू, करीम और खैरुन्निसां के दामाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। दूसरे पक्ष की खैरुन्निसां ने इस मामले में सद्दाम के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सोमवार को मामले की जांच में जुट गई है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के वर्कर्स कॉलेज के पास मछली मार्केट में मछली की गाड़ी लगाने और रंगदारी मांगने को लेकर माशूक मनीष और कुंदन सिंह गिरोह में भिड़ंत हुई थी। इस मामले में 7 जुलाई को माशूक मनीष गिरोह के सुदेव साईं और आकाश नामता पर फायरिंग हुई थी।


इस मामले में पुलिस ने कुंदन सिंह गिरोह के सरगना उलीडीह टैंक रोड निवासी कुंदन सिंह उर्फ भोंदू, अमन ठाकुर उर्फ डेंगू, जितेंद्र कुमार साहू उर्फ धूम, आकाश नामता उर्फ कलाकार, साकची प्यून कालोनी के पंकज कुमार सिंह राकेश सिंह सरदार उर्फ पकड़ू और माशूक मनीष गिरोह के दाई गुट्टू का रहने वाला अंकेश कुमार उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन देसी पिस्टल, पांच कारतूस, पांच खोखा, 6 मोबाइल, एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। कुंदन सिंह पर पहले से मानगो, उलीडीह और परसुडीह में 8 मुकदमे दर्ज हैं।


आकाश नामता पर उलीडीह में तीन मुकदमें और अमन ठाकुर परसुडीह में तीन मुकदमें, जितेंद्र साहू पर उलीडीह में दो मुकदमा और पंकज साहू पर साकची में एक मुकदमा दर्ज है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि यह दोनों गिरोह मछली बाजार में वर्चस्व कायम करने को लेकर आमने-सामने थे। अभी रंगदारी वसूलने की बात सामने नहीं आई है। यह लोग रंगदारी की मांग कर रहे थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर ‌: बिरसा नगर थाना क्षेत्र के लोयोला बीएड स्कूल के पास स्थित शिव गणेश मंदिर पर सोमवार को बदमाशों ने धावा बोला बदमाशों ने यहां घुसकर दानपेटी तोड़कर उसमें रखे रुपए पार कर दिए हैं। मंदिर कमेटी के लोगों का कहना है कि कई महीने से मन दानपेटी नहीं खोली गई थी। इसलिए यह बताना मुश्किल है कि दान पेटी में कितने रुपए थे। लेकिन दान पेटी में हजारों रुपए थे। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जाता है कि बदमाशों की संख्या 3 के आसपास थी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुंबई की ईशा संजरी बनी मिस कॉस्मिक यूनिवर्स 2023 दुबई मेँ  अपने भारत देश का नाम किया रौशन!


मुंबई/दुबई 


एक बार फिर लहराया तिंरगा विदेश में मुंबई से ले कर दुबई तक लहराया तिंरगा। जी हाँ 

कॉस्मिक यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में मिस यूनिवर्स 2023 बनी भारत मुंबई की ईशा संजरी। जी हाँ 

ईशा संजरी भारत  मुंबई की रहने वाली लड़की है जिसे दुबई में आफताब शिवदासानी और दुबई के रॉयल शेख जो दुबई के जानी  मानी हस्तियो हैं इन दोनों के हाथों से  ईशा संजरी को ताज और ट्रॉफी से सम्मानित किया। ईशा संजरी ने टैलेंट क्विज और ब्यूटी राउंड में  सब देशों की लड़कियों को पीछे छोड़ा और आगे निकल गई ईशा संजरी ने अपनी कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया। हम सब भारतीयों को ईशा संजारी पे नाज़ ह ये बड़ी उपलपधि की भी बात है के ईशा संजरी ने अपने भारत देश का नाम रौशन किया भारत के लोग ईशा संजरी को बधाई दे रहें हैं





Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर के चार युवाओ ने सीए की परीक्षा में मारी बाजी

भागलपुर के आकृति डोकानिया, आयुष भुवानिया, उमंग भुवानिया और सौरभ भारद्वाज ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) परीक्षा 2023 पास कर ली है।

आकृति डोकानिया डोकानिया लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ई के सचिव लायन गोपाल खेत्रीवाल और डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सारिका खेत्रीवाल की पुत्रवधू हैं। आकृति डोकानिया युवा बिजनेसमैन आयुष खेत्रीवाल की पत्नी हैं। आईआईटी से इंजीनियरिंग कर आयुष भागलपुर के टॉप युवा बिजनेसमैन की श्रेणी में हैं।

आयुष भुवानिया और उमंग भुवानिया सगे भाई हैं.


 


उनकी सफलता पर वाणिज्य शिक्षक डॉ. पंकज टंडन, सपना डोकानिया, अनिल डोकानिया, सीए पुनीत चौधरी, सीए नीलेश अग्रवाल, सीए संदीप खेत्रीवाल, सीए मुरारी खेतान, सीए अंबरीश अग्रवाल आदि ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सीए की परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और इसे पास करना एक बड़ी उपलब्धि है। इन चार युवाओ ने दिखाया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण का फल मिल सकता है। हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते


हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नई शिक्षक नियमावली को लेकर भाजपा करेगी आंदोलन:13 जुलाई को करेंगे विधानसभा का घेराव, भागलपुर में सैयद शहनवाज़ हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी

शिक्षक बहाली प्रक्रिया में धांधली को लेकर 13 जुलाई को भाजपा आंदोलन और विधानसभा का घेराव करेगी।

नियमावली में बार-बार बदलाव बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश की वर्तमान सरकार बिहार के युवाओं के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ शिक्षक बहाली प्रक्रिया में धांधली को लेकर 13 जुलाई को भाजपा आंदोलन और विधानसभा का घेराव करेगी। नियमावली में बार-बार बदलाव बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश की वर्तमान सरकार बिहार के युवाओं के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपा प्रवक्ता सह विधानसभा परिषद सदस्य सैयद शहनवाज़ हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।


प्रदेश में शिक्षक बहाली प्रक्रिया में बार-बार बदलाव एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने की छूट को लेकर भाजपा आंदोलन करने को तैयार है। प्रदेश की वर्तमान सरकार बिहार के युवाओं के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है ।

सरकार को नौकरी देने की मंशा हीं नहीं है। यहीं वजह है कि तरह-तरह के नियम कानून बनाकर नियुक्तियों को जटिल बनाया जा रहा है। ताकि फिर वे अपना पल्ला झाड़ते हुए नाकामी को छिपाएंगे। वहीं शिक्षा मंत्री के बेसिक नॉलेज पर सवाल उठाया।


जिला अध्यक्ष संतोष साह ने शिक्षक अभ्यर्थियों की इस दयनीय स्थिति को देखकर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिला से लेकर राज्य तक भाजपा आंदोलन करने के लिए तैयार है।

उन्होंने आगे कहा कि भागलपुर जिला से बीजेपी के कार्यकर्ता पटना पहुंचकर विधानसभा मार्च करेंगे.

प्रेस वार्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता,योगेश पांडेय,मनीष दास,राजेश टंडन, लोकसभा विस्तारक सतीश चंद्र,मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,कन्हाई मंडल,निरंजन चंद्रवंशी,प्रकाश,प्रवक्ता कुमार श्रवण,सुमन भारती,आलोक बंटू, विनीत भगत,धनजय पांडेय उपस्थि


त रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन 02/07/23

*मालदा डिवीजन के आरपीएफ ने तीन कुख्यात टॉपबी अपराधियों को गिरफ्तार किया*

आज 02.07.2023 को आरपीएफ/बीजीपी, जीआरपी/बीजीपी और सीपीडीएस/एमएलडीटी के अधिकारी और कर्मचारी जिनमें एसआई/संतोष कुमार, एसआई/एस.के.सुमन, एचसी/उत्तम सरकार, सीटी/राजकुमार, सीटी/गुंजन कुमार सभी आरपीएफ पोस्ट बीजीपी सह- शामिल हैं। 

एचसी/पी के साथ समन्वय। 

अधिकारी और सीपीडीएस/एमएलडीटी के सीटी/अमित कुमार रंजन, जीआरपी/बीजीपी के सीटी/राहुल कुमार मेहता और सीटी/समलेश पंडित के साथ सभी आईपीएफ/एसएस सिंह/आरपीएफ/बीजीपी और पीसी/बीजीपी की देखरेख में संयुक्त रूप से निगरानी कर रहे थे। 

बीजीपी रेलवे स्टेशन क्षेत्र अपराध और अपराधियों के खिलाफ, विशेष रूप से टीओपीबी अपराधियों और यात्रियों और यात्रियों के सामान से संबंधित अन्य जघन्य अपराधों के खिलाफ। 

इसी निगरानी के दौरान लगभग 12.35 बजे ऊपर की टीम पीएफ नंबर 4 पर थी, उसने देखा कि तीन व्यक्ति भागलपुर रेलवे स्टेशन के पीएफ नंबर-04 के पश्चिमी छोर के फुट ओवर ब्रिज पर संदिग्ध तरीके से बैठे थे। 

आरपीएफ एवं जीआरपी को अपनी ओर आता देख संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे लेकिन उक्त टीम द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया। 

पूछने पर वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके और स्टेशन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का कोई प्राधिकार प्रस्तुत नहीं किया। 

पूछताछ करने पर हिरासत में लिए गए लोगों ने अपनी प


हचान बताई

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जोहाइर। आदिबासि कुड़मि समाज केंद्रीय समिति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम "गाछ रोपा होमदुमि - 3" (25 जून 2023 से 16 जुलाई 2023) के तहत आज गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड अंतर्गत हुरलुंग गाँव के जाहिराथान में आकुस केन्द्रीय सह सचिव रामबिलास महतो के अगुवाई में सहायक लाइआ निताइ बानुआर द्वारा विधिवत नेग के साथ साल और महुआ का पौधा लगाया गया। 


मौके पर उपस्थित केंद्रीय सह सचिव रामबिलास महतो ने बताया कि  हम प्रकृति आराधक समुदाय के धर्म स्थल खुले आसमान के नीचे पेड़ों के बीच अवस्थित होता है। आस्था के साथ इसका संबंध पर्यावरण संरक्षण के साथ भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपने अपने क्षेत्र में अपने अपने स्तर से इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने की अपील की। 


इस अवसर पर मुख्य रुप से आकुस झाड़खंड प्रदेश सदस्य निबारन महतो, पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव प्रकाश महतो केटिआर, सहायक लाइआ निताई महतो,नगर कार्यकारी अध्यक्ष दीपक महतो, ग्राम प्रधान धनंजय मुण्डा, वार्ड नंबर प्रेम महतो, दिवाकर महतो, बुद्धेश्वर महतो,उदित महतो, दल गोविंद महतो, लबो मुंडा, सुजीत महतो, युधिष्ठिर महतो, राजीव महतो आदि मौजूद थे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायनेस्टिक वर्ष 2023-24 के लिए  जिला पाल पद की शपथ लेने लायन विनोद अग्रवाल आज अमेरिका के लिए  रवाना  हुए। 


 लायनेस्टिक वर्ष 2023-24 के लिए जिलापाल पद की शपथ लेने के लिए लायन विनोद अग्रवाल आज  शुक्रवार को बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी से अंतराष्ट्रीय के उदय स्थल अमेरिका के बोस्टन शहर के लिए निकल गए।  लायंस जिला के जीएसटी को-ऑर्डनेटर डॉ. पंकज टण्डन ने बताया कि 7 जुलाई  को अमेरिका में विश्व भर के जिला पाल के साथ ट्रेनिंग लेंगे और 8 जुलाई को विश्व लायन समुदाय के साथ अंतरराष्ट्रीय परेड व 9 जुलाई को 2024 -25 के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेंगे । इसके बाद 10 जुलाई को वोटिंग व जिलापाल का शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें जिलापाल पद की शपथ अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्षा के द्वारा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भागलपुर शहर के लिए  गौरव की बात है इससे भागलपुर का नाम अन्तरराष्ट्रीय पटल पर होगा। उनके इस शपथ ग्रहण समारोह में उनकी अर्धांगिनी लायन बबीता अग्रवाल भी भागलपुर से साथ में रहेंगी। भागलपुर रेलवे जंक्शन पर कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतडीवाल,पूर्व जिलापाल लायन अनुपम सिंहानिया, जी.एस.टी. काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज टण्डन,  जोनल चेयरपर्सन लायन अमर नाथ चमड़िया,रीजनल काॅर्डिनेटर लायन सुमित कुमार जैन,  लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा, गोल्ड के अध्यक्ष लायन हरि खेतान , राॅयल के अध्यक्ष प्रशान्त सुचंति, फेमिना की अध्यक्षा लायन सुनिता सिंहानिया, सिल्क सिटी के अध्यक्ष लायन शंभु भगत , इसके साथ  लायन प्रदीप जालान, सचिव दीपक सिन्हा , लायन अविनाश साह , लायन अशोक बंसल, लायन ब्रह्मदेव प्रसाद साह, लायन रंजीत कुमार सिंह, लायन चिण्टु अग्रवाल, लायन  विकास बुधिया ,लायन अनिल सिंहानिया,लायन पुरूषोत्तम गुप्ता, लायन अमन शर्मा,लायन एवं अन्य सदस्य शुभ कामना देने  पहुंचे ।लायन डाॅ.पंकज टण्डन, लायन गोपाल खेतडीवाल एवं लायन मनोज शर्मा  ने खांटु श्याम जी की दुशाला ओढ़ाकर हार एवं प्रसाद खिलाकर  शुभकामनाऍं दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर

युवा नेता जदयू महासचिव के द्वारा बारेहपुरा बडी महजीद समाज में मनाया गया बकरीद का पर्व

भागलपुर बरेहपुरा बड़ी मस्जिद मृदाहा टोला मे बकरीद पर्व काफी हर्ष उल्लास के साथ जदयू महासचिव एवं युवा नेता समाजसेवी शाहरुख नैयर उर्फ बन्नी खान के द्वारा मनाया गया वही इन्होंने अपने पुत्र रोहन खान के साथ एक दूसरे को शुभकामना भी दिए एवं अपील किए शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद पर्व मनाया जाए प्रशासन का भी इनके द्वारा सहयोग रहा युवा नेता के द्वारा बताया गया हम लोग अपने पूर्वजों के द्वारा कैसे चला है उसी अनुसार से चलते आ रहे हैं हम लोग का इस्लामिक मान्यता के अनुसार हजरत इब्राहिम अपने पुत्र हजरत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में कुर्बान करने जा रहे थे तो अल्लाह ने उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top