भागलपुर
युवा नेता जदयू महासचिव के द्वारा बारेहपुरा बडी महजीद समाज में मनाया गया बकरीद का पर्व
भागलपुर बरेहपुरा बड़ी मस्जिद मृदाहा टोला मे बकरीद पर्व काफी हर्ष उल्लास के साथ जदयू महासचिव एवं युवा नेता समाजसेवी शाहरुख नैयर उर्फ बन्नी खान के द्वारा मनाया गया वही इन्होंने अपने पुत्र रोहन खान के साथ एक दूसरे को शुभकामना भी दिए एवं अपील किए शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद पर्व मनाया जाए प्रशासन का भी इनके द्वारा सहयोग रहा युवा नेता के द्वारा बताया गया हम लोग अपने पूर्वजों के द्वारा कैसे चला है उसी अनुसार से चलते आ रहे हैं हम लोग का इस्लामिक मान्यता के अनुसार हजरत इब्राहिम अपने पुत्र हजरत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में कुर्बान करने जा रहे थे तो अल्लाह ने उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है
।


0 comments: