लोक आस्था का महापर्व उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के साथ खत्म
INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn
मुंबई में पब्लिक नें निकाला नशा मुक्ति अभियान रैली जिसमें हज़ारो की संख्या में जनता नें हिस्सा लिया
मुंबई में पब्लिक नें निकाला नशा मुक्ति अभियान रैली जिसमें हज़ारो की संख्या में जनता नें हिस्सा लिया और पूर्व आमदार फैयाज अहमद और सोशल वर्कर जमालउद्दीन खान और भी बहुत सारे लोगों नें इसमें हिस्सा लिया इसमें पुलिस नें भी बहुत सहयोग किया येह रैली भायखल्ला झूला मैदान से नागपाडा तक निकाली गई
नियुक्ति-पत्र
*प्रति,*
*माननीय,*
*श्री. विनय चौबे जी*
*श्री विनय चौबे जी* के प्रतिभा के सम्मान में *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* के *पालघर जिला उपाध्यक्ष* पर इनकी नियुक्ति की जाती है। विश्वास है कि, पार्टी मुल्य के आस्था, निष्ठा के आयाम में *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* पूरे *पालघर महाराष्ट्र* में स्थापना करेंगे और पार्टी के शिष्टाचार के व्यवहार में लूट-खसोट से जनता को मर्यादा में लाएंगे । इस पद की गरिमा के अनुरूप कर्तव्य बोध में कार्य करेंगे और महीने भर का क्रियाकलाप दूसरे महीने के प्रथम सप्ताह में एक प्रति मुख्यालय और दूसरे प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रेषित करेंगे। जिस आधार पर आपको पार्टी में प्रोन्नत किया जा सके।
आप अपने *पालघर महाराष्ट्र* का कमेटी गठन करके उसकी प्रति मुख्यालय को भेज दे और एक आम सभा का आयोजन करें ताकि पार्टी विस्तारित रूप ले सके।
बहुत-बहुत शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद ।
लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी का ललकार, भ्रष्टाचार मुक्त पालघर महाराष्ट्र।
*प्रेषित,* *
*प्रतिलिपि ,*
सूचनार्थ तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु।
१. माननीय जिला अधिकारी महोदय, पालघर महाराष्ट्र
२. माननीय निदेशक
नियुक्ति-पत्र
*प्रति,*
*माननीय,*
*श्री.अजय पाठक*
*श्री अजय पाठक* के प्रतिभा के सम्मान में *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* के *पालघर जिला अध्यक्ष* पर इनकी नियुक्ति की जाती है। विश्वास है कि, पार्टी मुल्य के आस्था, निष्ठा के आयाम में *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* पूरे *पालघर महाराष्ट्र* में स्थापना करेंगे और पार्टी के शिष्टाचार के व्यवहार में लूट-खसोट से जनता को मर्यादा में लाएंगे । इस पद की गरिमा के अनुरूप कर्तव्य बोध में कार्य करेंगे और महीने भर का क्रियाकलाप दूसरे महीने के प्रथम सप्ताह में एक प्रति मुख्यालय और दूसरे प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रेषित करेंगे। जिस आधार पर आपको पार्टी में प्रोन्नत किया जा सके।
आप अपने *पालघर महाराष्ट्र* का कमेटी गठन करके उसकी प्रति मुख्यालय को भेज दे और एक आम सभा का आयोजन करें ताकि पार्टी विस्तारित रूप ले सके।
बहुत-बहुत शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद ।
लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी का ललकार, भ्रष्टाचार मुक्त पालघर महाराष्ट्र।
*प्रेषित,* *
*प्रतिलिपि ,*
सूचनार्थ तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु।
१. माननीय जिला अधिकारी महोदय, पालघर महाराष्ट्र
२. माननीय निदेशक महोदय, जनसं
नियुक्ति-पत्र
*प्रति,*
*माननीय,*
*श्री. गोपाल सिंह खालसा जी*
*श्री गोपाल सिंह खालसा जी* के प्रतिभा के सम्मान में *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* के *पंजाब राज्य फिरोजपुर लोकसभा इंचार्ज* पर इनकी नियुक्ति की जाती है। विश्वास है कि, पार्टी मुल्य के आस्था, निष्ठा के आयाम में *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* पूरे *पंजाब राज्य* में स्थापना करेंगे और पार्टी के शिष्टाचार के व्यवहार में लूट-खसोट से जनता को मर्यादा में लाएंगे । इस पद की गरिमा के अनुरूप कर्तव्य बोध में कार्य करेंगे और महीने भर का क्रियाकलाप दूसरे महीने के प्रथम सप्ताह में एक प्रति मुख्यालय और दूसरे प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रेषित करेंगे। जिस आधार पर आपको पार्टी में प्रोन्नत किया जा सके।
आप अपने *पंजाब राज्य* का कमेटी गठन करके उसकी प्रति मुख्यालय को भेज दे और एक आम सभा का आयोजन करें ताकि पार्टी विस्तारित रूप ले सके।
बहुत-बहुत शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद ।
लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी का ललकार, भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब।
*प्रेषित,* *
*प्रतिलिपि ,*
सूचनार्थ तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु।
१. माननीय मुख्यमंत्री महोदय,पंजाब
२. माननीय निदेशक महोदय
मुख्यमंत्री ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को किया अर्घ्य अर्पित
पटना, 30 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री आवास में अपने परिवार के निकट सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया तथा राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
सावधान मोबाईल चोर से सावधान कुर्ला ईस्ट में घर में घुस कर सुबह 7 से 8 बजे तीन मोबाईल चोरी
कुर्ला ईस्ट जागृति नगर के शमीम टावर से घर के अंदर से तीन मोबाइल चोरी वोह भी सुबह के 7 से 8 बजे के बीच बिल्डिंग की जनता परेशान इतनी बड़ी बिल्डिंग में एक भी सेक्यूरिटी गार्ड नहीं येह कहना है यंहा रह रहे लोगों का सी सी टी व्ही में सुबह के टाइम एक बाहर का लड़का आते जाते दिखाई दे रहा है हो सकता है येह वोही मोबाईल चोर लड़का हो इसकी छान बिन नेहरू नगर पुलिस करेगी लोगों नें इसकी शिकायत पुलिस में की है
Music Director & Producer Ashar Anis Khan is all set to shoot his next titled 'Qitaab' with famous Influencer, Actor from Mangalore, Viditha Vishwas. Talking to our correspondent Khan said 'This is going to be very special, qitaab is my ode to all the ladies out there, its one special story about family, friend & a life of a girl about her dreams, her love & her priorities. I will keep on making good original music & content for the audience i have & keep making them proud.'
Viditha said 'This is my debut & i am extremely nervous, being influencer and making content on digital platform & working actual on set with a proper crew & cast will be interesting & i am very excited. I want all my fans to see this song, the story and understand what good, original content looks like.
Working with ashar will going to be a great experience, we are doing two albums back to back, qitaab and theher jaa, cant wait you all to see it'.
Recently worked with TVF & many ad films, director Avirya rathod is making her debut in music albums, and is sure that people will love the story, the song and the feel of it.
Sifar productions along with Prashant Upadhyay of parivartan pictures, Shreyas gawandi is handeling the project on front.
DOP's are, Sunil Sharma & Ranjit Bharadwaj & costumes are done by Prajakta Kore.
Reporter - Shahid Alam
भागलपुर
रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता
खरना पुजा
कल नहाय खाय से महापर्व छठ आरंभ हो चुका है। आज 29 अक्तूबर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है और छठ का दूसरा दिन है। आज का दिन खरना कहलाता है। पूर्वांचल, बिहार, यूपी और झारखंड के क्षेत्र में लोग लोक आस्था के इस महापर्व को पूरे हर्षोल्लास से मनाते हैं। साल भर में यह सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। कल यानी 30 अक्तूबर को तीसरे दिन शाम को ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी पूजा की जाएगी और चौथे दिन यानी 31 अक्तूबर को सुबह के समय उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन किया जाएगा। आइए जानते हैं खरना की पूजा में किस सामग्री की आवश्यकता होती है और यह पूजा किस प्रकार और किस विधि से की जाती है।
आज से व्रतधारियों 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा।
महिलाएं आज शाम को पूजा करने के बाद 36 घंटे के लिए निर्जला उपवास रखेंगी और सूर्य को अर्घ्य देंगी।
शाम के समय घी लगी रोटी, गूड़ की खीर, और फल से भगवान का भोग लगाया जाता है।
भोग लगाने के बाद महिलाएं यह प्रसाद के तौर पर ग्रहण करती हैं
इसके बाद से उनका 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है।
यह उपवास चौथे दिन सूर्य को अर्घ्य देने के बाद समाप्त होता है।
अगले दिन अर्घ्य देने के लिए महिलाएं एक दिन पहले से प्रसाद बनाने की तैयारी करने लगती हैं।
छठ पूजा में दूसरे दिन को “खरना” के नाम से जाना जाता है। इस दिन व्रती पूरे दिन का उपवास रखती हैं। खरना का मतलब होता है, शुद्धिकरण। खरना के दिन शाम होने पर गुड़ की खीर का प्रसाद बना कर व्रती महिलाएं पूजा करने के बाद अपने दिन भर का उपवास खोलती हैं।
मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की अधिकारियों को दिये निर्देश
,
मुख्य बिन्दुः
सरकार किसानों की हरसंभव सहायता को लेकर पूरी तरह तत्पर ।
कृषि विभाग जिलावार धान उत्पादन के आंकड़ों की
सटीक सूचना का संग्रहण कर शीघ्र उपलब्ध कराये ताकि
जिलावार धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया जा
सके।
जहाँ धान की कटनी प्रारंभ हो चुकी है, ऐसे जिलों को चिह्नित कर वहीं से धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू करायें ।
धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में अधिक से अधिक किसानों को
न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके, इसका ख्याल
रखा जाय।
धान अधिप्राप्ति का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ की जाय
पटना, 28 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में शुरू की जा रही धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की।
बैठक में कृषि सचिव श्री एन0 सरवन कुमार ने राज्य में धान के अनुमानित उत्पादन के संबंध में जानकारी दी। सचिव सहकारिता श्रीमती बंदना प्रेयसी ने धान अधिप्राप्ति कार्यों के संबंध में की गयी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने समितियों की क्रियाशीलता, सहकारी संगठनों द्वारा की गयी तैयारियों एवं सहकारी समितियों की भंडारण क्षमता इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री विनय कुमार ने बताया कि धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है। साथ ही जिन जिलों में धान की कटनी शुरू हुयी है, उसके संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने
बताया कि इस बार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने मिलिंग तथा उसके वितरण के संबंध में भी जानकारी दी। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कृषि विभाग जिलावार धान उत्पादन के
आंकड़ों की सटीक सूचना का संग्रहण कर शीघ्र उपलब्ध कराये ताकि जिलावार धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जहाँ धान की कटनी प्रारंभ हो चुकी है, ऐसे जिलों को चिह्नित कर वहीं से धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू करायें। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में अधिक से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके, इसका ख्याल रखा जाय। धान अधिप्राप्ति का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ की जाय। बिचौलियों और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि 11 सूखा प्रभावित जिलों में धान के पैदावार के संबंध में सटीक जानकारी ले ली जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों के बीच प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायें ताकि अधिप्राप्ति के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। राज्य सरकार किसानों की हरसंभव सहायता के लिये पूरी तरह तत्पर है।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री विनय कुमार, कृषि विभाग के सचिव श्री एन० सरवन कुमार, सहकारिता विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयसी एवं मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार उपस्थित थे ।
बिहार/मुजफ्फरपुर
छठ आयोजन हेतु घाटों के अद्यतन स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार द्वारा एसडीआरएफ की बोट पर सवार होकर छठ घाटों का भ्रमण साफ सफाई एवं घाटों के संपर्क मार्ग को दुरूस्त करने, मुख्य घाटों पर कंट्रोल रूम स्थापित करने, गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग कराने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर घाटों को ससमय तैयार करने इत्यादि संबंधी आवश्यक दिशा निदेश दिए गए।
आज दिनांक 26.10.2022 को जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार द्वारा आसन्न छठ पर्व को देखते हुए बूढ़ी गंडक के किनारे स्थित विभिन्न छठ घाटों, यथा सीढ़ी घाट, अखाड़ा घाट, आश्राम घाट, साहू पोखर का भ्रमण किया गया।
एसडीआरएफ की बोट पर सवार होकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नदी के किनारे स्थित घाटों का पास जाकर अवलोकन किया और घाट पर उतर कर भी पैदल भ्रमण करते हुए अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। उन्होनें नदी किनारे उगे घास को हटाने एवं कीचड़ दलदलयुक्त घाटों को छठ तक तेजी से काम करते हुए तैयार करने का निदेश दिया। उन्होनें छठ घाटों के पहुंच मार्गों को भी दुरूस्त करने का निदेश दिया ताकि लोेग आसानी से घाट तक पहुंच सके। नगर परिषद द्वारा विभिन्न घाटों पर मजदूरों को लगाकर साफ सफाई का काम कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर ससमय काम समाप्त करने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद क्षेत्र को दिया। उन्होनें मीडिया को बताया सीढ़ी घाट/आश्रम घाट को माॅडल घाट बनाया गया है । साहू पोखर में नगर निगम को बिलिचिंग और पेंटिग करने का भी निदेश दिया गया।
उन्होनें छठ घाटों के किनारे बैरिकेंडिग कराने का भी निदेश दिया ताकि लोग असावधानी या भूलवश गहरे पानी में ना पहुंच जाएं। उन्होनें खतरनाक घाटों पर साइनेज लगाने का निदेश दिया। छठ पर्व के अवसर पर भीड़ को नियंत्रित करने एवं गाडियों को भीड़ भार मार्गो पर आने से रोकने के लिए विभिन्न स्थलों पर ड्राॅप गेट लगाने का भी निदेश दिया गया।
घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था छठ व्रतियों एवं आमजन हेतु बदलने के लिए चेजिंग रूम बनाने के संबंध में निदेश दिये।
छठ पर्व के दौरान निजी नावों के परिचालन पर भी रोक लगाने का निदेश दिया गया। छठ पर्व के सफल आयोजन एवं जनता की सुविधा हेतु विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या -cm-480
27/10/2022
मुख्यमंत्री ने गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की
पटना, 27 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी जाकर भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की एवं राज्य के विकास, सुख-शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की। मुख्यमंत्री का गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी चित्रगुप्त पूजा समिति की ओर से अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वित्त सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह, जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, पूर्व विधान पार्षद सह गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ० रणवीर नंदन, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह सहित गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी पूजा समिति के सदस्यगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर वर्ष यहां आते हैं। यहां आकर मुझे प्रसन्नता होती है। यह पूरा का पूरा एरिया अंग्रेजों के जमाने में बना था। उसी समय यहां यह मंदिर भी बना था। यह मंदिर सौ साल से भी काफी पुराना है। मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने जाने के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हम स्वस्थ हो जायेंगे तभी कुछ कह सकते हैं। हमारी पार्टी के सभी नेता चुनाव प्रचार में जा रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय मुद्रा पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर लगाए जाने की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग क्या-क्या मांग करते रहते हैं।
भागलपुर
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
आज लायंस क्लब ऑफ़ भागलपुर द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर लायंस ‘दीपोत्सव मिलन समारोह’ होटल राजहंस , भागलपुर में दीप प्रज्वलित कर बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट के उपज़िलापाल लायन बिनोद अग्रवाल, पूर्व ज़िला पाल कुंजबिहारी झुनझुनवाला, रीजनल chairperson उज्जैन जैन मालू, अध्यक्ष महेश प्रसाद राय, सचिव प्रदीप गुप्ता द्वारा किया गया॥ तद्पश्यात गणेश वंधाना की स्तुति कर कार्यक्रम को शुरू किया गया। कई महिलाओं सदस्यों एवम् पुरुष सदस्यों ने दीप जलाये और बच्चों एवम् महिलाओं द्वारा गीत संगीत प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में शैलेश पोद्दार, सुमन्त महतो, बिनोद वर्मा, आत्माराम झुनझुनवाला, सत्यनारायण पोद्दार, श्रवण किशोरेपुरिया, बद्रीप्रसाद छपोलिका, रूपक अग्रवाल, सागर सुमन, प्रेम प्रकाश डोकनिया, अशोक बंसल, किशन भालोटिया, नीलम डालमिया, बबीता गुप्ता, लता गोएनका, आदि और भी सदस्य उपस्थित थे।
अभिषेक डालमिया
पी आ रो
If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.
INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn