नियुक्ति-पत्र
*प्रति,*
*माननीय,*
*श्री.अजय पाठक*
*श्री अजय पाठक* के प्रतिभा के सम्मान में *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* के *पालघर जिला अध्यक्ष* पर इनकी नियुक्ति की जाती है। विश्वास है कि, पार्टी मुल्य के आस्था, निष्ठा के आयाम में *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* पूरे *पालघर महाराष्ट्र* में स्थापना करेंगे और पार्टी के शिष्टाचार के व्यवहार में लूट-खसोट से जनता को मर्यादा में लाएंगे । इस पद की गरिमा के अनुरूप कर्तव्य बोध में कार्य करेंगे और महीने भर का क्रियाकलाप दूसरे महीने के प्रथम सप्ताह में एक प्रति मुख्यालय और दूसरे प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रेषित करेंगे। जिस आधार पर आपको पार्टी में प्रोन्नत किया जा सके।
आप अपने *पालघर महाराष्ट्र* का कमेटी गठन करके उसकी प्रति मुख्यालय को भेज दे और एक आम सभा का आयोजन करें ताकि पार्टी विस्तारित रूप ले सके।
बहुत-बहुत शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद ।
लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी का ललकार, भ्रष्टाचार मुक्त पालघर महाराष्ट्र।
*प्रेषित,* *
*प्रतिलिपि ,*
सूचनार्थ तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु।
१. माननीय जिला अधिकारी महोदय, पालघर महाराष्ट्र
२. माननीय निदेशक महोदय, जनसं


0 comments: